मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 जून 2024, 

////////////////////////////////////

 

नाहरगढ़ पुलिस द्वारा 5 जुवारियो को पकड़ा

नाहरगढ़ पुलिस द्वारा मोतीपुरा सामुदायिक भवन के पास से ताश पत्ती खेलते हुये पब्लिक एक्ट के तहत 5 जुवारियो को पकड़ा जिनके पास से 52-52 ताशपत्ति व 390-330 रूपये भी बरामद किये।

=================

 कियोस्क संचालक द्वारा आवेदन के अधिक पैसे वसूलने पर कार्यवही 

संजीत में किसी कियोस्क वाले द्वारा किसानो से आवेदन के अधिक पैसे वसूलने पर नायब तहसीलदार संजीत टप्पा द्वारा पंचनामें की कार्यवही की सूचना मिली

राज कंप्यूटर संचालक द्वारा सूदवास के किसी किसान के नामंतरण के 100/रूपए के चालान के बदले अवैध रूप से 500/रुपए वसूले जाने पर नायब तहसीलदार द्वारा पंचनामा बनागा गया बताया जा रहा है की डेली डायरी में भी स्टांप के रुपए भी अधिक वसूले हुवे का हिसाब किताब मिला।

===========

प्रत्येक व्यक्ति के जन्म दिवस पर पौधा या वृक्षारोपण अवश्य करे-महेश दुबे
पर्यावरण प्रेमी पत्रकार राधेश्याम मारू का जन्म मनाया गया

मंदसौर। प्रत्येक व्यक्ति के जन्म दिवस पर पौधा लगाने या वृक्षारोपण करने से प्रकृति हो हरा भरा बनाए रखना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है उक्त बात वरिष्ठ सामाजसेवी डॉ.अम्बेडकर बाल कल्याण संस्था के अध्यक्ष पंडित महेश दुबे ने पत्रकार राधेश्याम मारू के जन्म दिवस पर कही। पौधारोपण कर नियमित जल और संरक्षण की शपथ दिलाई। म.प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला महासचिव संजय भाटी ने कहा की लंबे समय से पर्यावरण के क्षेत्र मे कार्यरत राधेश्याम मारू की जितनी प्रशंसा की जाऐ कम है। भारतसिंह तोमर ने श्री मारू को पर्यावरण प्रेमी बताते हुए निरतंर प्रगति की कामनाएं की, इस अवसर पर सामाजिक कार्यक्रता ठा.कृष्णपालसिंह शक्तावत, मनोज यादव, सोनु गुप्ता, महेन्द्रसिंह शक्तावत, नवांकुर रतनलाल चौहान रेवसा देवड़ा, गोविंद पोरवाल, अलिन कुमार देवड़ा, राजेन्द्रसिंह, सुरेन्द्र कमार चौहान, लखन राठौर, ईश्वर चंदेल आदी ने मौजुद होकर श्रीमारू को पुष्पमाला पहनाकर बधाई शुभकानाएं दी गई।

===============

स्वदेशी जागरण मंच ने वल्लभ नगर स्थित उद्यान में किया पौधरोपण

मन्दसौर। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में स्थानीय वल्लभ नगर स्थित उद्यान में पौधारोपण किया गया। इस दौरान वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ के नारे के साथ क्षेत्र में  जनजागरूकता भी फैलाई गई। कार्यक्रम सभी वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पर विशेष ध्यान आकर्षित कराया गया।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अंकुश पालीवाल, सहसंयोजक महेंद्र सिंह राजावत, दिलीप चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील योगी, सुभाष गुप्ता, विनोद गगरानी, के सी जैन, पीएम भंडारी, आरसी सुहेल, श्री सुनार्थी, रश्मि राठौर, पूर्व पार्षद सुभाष गडवाल, तहसील संयोजक अभिजीत सिंह मंडलोई, सहसंयोजक किशन पांडे, कनिष्क शर्मा, जितेंद्र पाटीदार, निलेश कुमावत, भारत ओझा, उदित जैन, सतीश बैरागी, देवेंद्र भारती ने उपस्थित होकर पौधारोपण किया गया और इन पौधों की देखरेख का संकल्प लिया गया।

=============

जिले में जल गंगा संवर्धन की जन जागरूकता रैली निकाली गई

मंदसौर 6 जून 24/ जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जन जागरूकता रैली निकाली गई । रैली
गांधी चौराहा से प्रारंभ होकर तेलिया तालाब तक निकाली गई । रैली को राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने
हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली गांधी चौराहा से मुख्य मार्ग से होते हुए तेलिया तालाब पहुंची । रैली के
दौरान राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नगर
पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावल, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, स्थानीय
जनप्रतिनिधि, शहर वासी, विद्यालय के छात्र-छात्रएं उपस्थित थे। जल संरक्षण के तहत तेलिया तालाब परिसर
पर सफाई कार्य किया गया साथ ही पौधे वितरण किये गए।

==================

विधि महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण

मंदसौर 6 जून 24/ मुख्य न्यायाधिपति म.प्र. उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, म.प्र. राज्य विधिक
सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन अनुसार पंच-ज अभियान अन्तर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से
विश्व पर्यावरण दिवस से 15 अगस्त 2024 तक (72 दिवसीय) प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपरण विशेष अभियान
आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा श्री जवाहर लाल नेहरू
विधि महाविद्यालय, मंदसौर में वृक्षारोपरण किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री
प्रवीण कुमार, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुणाल शक्तावत, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं बड़ी
संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।
विशेष न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह ने वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान को प्रभावी एवं सफल बनाये
जाने में विधि विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य विधि महाविद्यालय में उपस्थित विधि
विद्यार्थियों को सम्बोधित कर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाते हुये अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने
हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्यावरण का संरक्षण करना कितना
जरूरी है, इस बात अहसास आमजन को भी इस वर्ष की गिर रही अत्यधिक गर्मी ने दिला दिया है। अधिक से
अधिक वृक्षारोपरण एवं स्वच्छता से ही हम पर्यावरण को सरंक्षित कर, जन-जीवन को सुरक्षित रख सकते है।
विधि महाविद्यालय में विद्यार्थीगण ने महाविद्यालय परिसर में पौधे लगाये एवं उनका संरक्षण करने के साथ ही,
अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं अन्य लोगों को भी इस हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने की शपथ ली।

===================
जिले में जागरूकता हेतु मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मंदसौर 6 जून 24/ मीडिया अधिकारी श्री कश्‍यप द्वारा बताया गया कि जून माह मलेरिया माह के रूप
में मनाया जा रहा है। मलेरिया जागरूकता हेत मलेरिया रथ को मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.
गोविन्‍दसिंह चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी एवं
विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। मलेरिया रथ गाँव- गॉव जाकर आमजन मे मलेरिया जागरूकता, मलेरिया
बचाव एवं मलेरिया कैसे फैलता इसके बारे में प्रचार-प्रसार करेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी से अपील की गई कि घरों में रखे कूलर, मटके, पक्षी
पात्रों की सप्ताह में 1 दिन सफाई एवं सुखाकर कर पानी भरे ताकि लार्वा उत्पन्न ना हो। अपने घरों के आसपास
गंदगी जमा ना होने दे। रात्रि में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। एवं पूरी आस्तीन के कपड़े पहने। बुखार
आने पर तत्काल आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर खून की जांच करावे
ध्यान रहे कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है। सांयकाल अपने घरों के आसपास नीम के पत्तों का धुआं करें।

==================जिले के डाकघरों में स्थित आधार नामांकन और अपडेशन की सुविधा उपलब्‍ध

मंदसौर 6 जून 24/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर ने बताया कि मंदसौर जिले के डाकघरों में आधार
नामांकन और अपडेशन की सुविधा उपलब्‍ध है। मंदसौर जिले के चयनित डाकघरों में मंदसौर प्रधान
डाकघर, मंदसौर सिटी उपडाकघर, गुराडिया देदा शाखा डाकघ्‍ज्ञर, सीतामउ उपडाकघर, नाहरगढ
उपडाकघर, दलौदा उपडाकघर, पिपलिया उपडाकघर, मल्‍हारगढ उपडाकघर, सुवासरा मंडी उपडाकघर,
शामगढ उपडाकघर, गरोठ उपडाकघर, भानपुरा उपडाकघर में नवीन आधार पंजीयन एवं आधर अपडेशन
का कार्य किया जा रहा है। जिले की जनता से अनुरोध है कि डाकघरों में से अपने क्षेत्र के नजदीक डाकघरों में
सम्‍पर्क कर सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लेवें।

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}