औरंगाबादनिजी विद्यालयबिहारसम्मानसामाजिक

डीएम ने दोनों सगी बहनों को किया सम्मानित, शराबबंदी पर गाया गाना सोशल मीडिया पर हुआ है वायरल

औरंगाबाद: डीएम ने दोनों सगी बहनों को किया सम्मानित, शराबबंदी पर गाया गाना सोशल मीडिया पर हुआ है वायरल

 

 

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता

 

 

 

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी कार्यालय में दो छोटी सगी बहनों को सौरभ जोरवाल द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त दोनों बहने रफीगंज प्रखंड के ख़िरहिरी गांव निवासी श्याम पुजारी यादव की पुत्री सोनाली राज व कुमारी सृष्टि है जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमा चतुर्भुज वर्ग छह में पढ़ाई करती है।

यह दोनों छात्राएं सगी बहन हैं जो नशा मुक्ति को लेकर गीत गाई हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गीत के माध्यम से समाज एवं स्वजनों को नशे से दूर रहने की अपील कर रही है।

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्हें सरकारी कार्यक्रमों में गीत के माध्यम से समाज में नशा मुक्ति को लेकर जागरूक करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

कहा कि आप अभी बेहतर तरीके से पढ़ाई करें एवं आगे बढ़े और समाज का नाम रोशन करें बताते चलें कि दोनों बहनों ने जो गीत गायी है। उसका बोल भावुक करने वाली है। दोनों बहन गीत गायी तो उसके पिता ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया जो काफी वायरल हुआ है। गीत का बोल है- छोड़ी द दरुआ, छोड़ी द गजवा, छोड़ी द सिगरेटवा न।

कि ए पापा मानी ल मोर कहनवा, राउर जोडिला हथवा न। जउन पैसा पिये में करीला जियाइन, ओकरे से पढ़ जाइब, होई राउर नमवा न। दरअसल यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जिसके कारण यह दोनों बहने सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गई।

दोनों बहनों का कहना है कि शराबबंदी वर्तमान समाज के लिए बहुत जरूरी है। शराब पीकर लोग खुद का तो जीवन बर्बाद करते हैं साथ ही साथ अपने बच्चों की भी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं। इसके लिए हमने जागरूकता के लिए गाना गाया। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, स्थापना डीपीओ दयाशंकर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}