मध्यप्रदेशरतलाम

जिले के मुखिया की कर्मचारियों के प्रति हमदर्दी: मतगणना स्थल पर होगा आईसीयू,रहेगी अन्य व्यवस्थाओं की सुविधा-जिलाधीश बाथम

 

 

ताल – शिवशक्ति शर्मा

अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को शासकीय-अशासकीय कार्य के दौरान किसी भी तरह की परेशानी महसूस नही हो या वो किसी कमी के कारण उसे कोई तकलीफ नही हो ऐसी सोच रखने वाले मुखिया कम ही होते है। ऐसे में जिले के मुखिया ने लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दौरान काम करने वाले हजारों कर्मचारियों के शुभ स्वास्थ्य की कामना के साथ मतदान सामग्री स्थल से लेकर मतगणना स्थल तक अस्पताल के वार्ड की एक ऐसी व्यवस्था कायम करवा रखी है, जहां आपात स्थिति में चुनाव कार्य से जुड़े किसी भी अधिकारी-कर्मचारी आदि को मौके पर ही स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

आगामी 4 जून को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में लोकसभा निर्वाचन के तहत हुए मतदान के बाद मतगणना होना है और इसके लिए कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम ने तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को दायित्वों का वितरण किया है।

इन्ही दायित्वों के वितरण के चलते प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतलाम को स्वयं के स्टाँफ के साथ मतगणना स्थल पर आपात व्यवस्था के लिए मिनी आईसीयू कक्ष स्थापति करने के निर्देश दिए है। इस व्यवस्था में चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाँफ नियुक्त किए जाने के साथ ही यहां पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का इंतजाम भी रखना होगा। इसी के साथ ही मतगणना परिसर में भी पर्याप्त चिकित्सीय दल और दवाओं का इंतजाम रहेगा।

ज्यादा भीड़ की स्थिति के चलते कोविड-19 के संबध में भारत निर्वाचन आयोग के जारी दिशा निर्देश अनुसार चिकित्सा विभाग को समस्त इंतजाम भी करना होगे।

प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है कि मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जिला निवार्चन अधिकारी ने दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियों को तैनात किया है, जिनके अधीन सैकड़ों कर्मचारी इस कार्य को पूरा कराएगे। कानून व्यवस्था, मतगणना से लेकर विजय जुलूस आदि पर भी प्रशासन की सतत निगरानी रहेगी।

जिला आपूर्ति अधिकारी आंनद गोले को मतगणना स्थल पर नाश्ते व भोजन व्यवस्था का दायित्व सौपा गया है। शहर को गंदगी और अस्वच्छता मुक्त कर चुके निगम आयुक्त को मतगणना स्थल पर पानी और सफाई की बेहतरी का दायित्व सौपा गया है।

पिछले 15 दिनों में हर दिन 20 से 25 मर्तबा बिजली कटौती का रिकार्ड कायम कर चुके बिजली विभाग के अधीक्षण अभिंयता को मतगणना के दौरान सतत रुप से विधुत की निर्बाध आपूर्ति व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है। आबकारी अमला मतगणना स्थल पर आने वाले सभी प्रेक्षकों की आवास और सत्कार व्यवस्था के साथ ही मतगणना वाले दिन शराब विक्रय प्रतिबंधित रखेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}