नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 मई 2024

भागदौड़ भरी दिनचर्या में योग को अपनाएं-डॉ. जैन

 
पत्रकार गोपाल खण्डेलवाल स्मृति पांच दिवसीय योग शिविर का समापन
 
नीमच, निप्र। खण्डेलवाल वैश्य समाज द्वारा मीसाबंदी व पत्रकार स्व. गोपाल जी खण्डेलवाल स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय योग एवं प्रणायाम शिविर का रविवार सुबह समापन हो गया। जिसमें 150 से अधिक संख्या में शिविरार्थियों ने हिस्सा लेकर जागरूकता का परिचय दिया।
जानकारी देते हुवे शिविर प्रमुख विवेक  खण्डेलवाल व समाज अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर में योगाचार्य गुणवंत गोयल, नुकुल जैन, श्वेता जोशी, डॉ माधुरी चौरसिया, आरआई विक्रमसिंह भदौरिया, आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर अशोक जैन प्रणायाम, सूर्य नमस्कार, ध्यान मुद्रा, लॉफ्टर थेरेपी सहित विभिन्न मुद्रा व एरोबिक्स व जुम्बा का अभ्यास करवाए।
शिविर समापन के अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ अशोक जैन ने कहा कि आज के भागदौड़ भरे माहौल में स्वास्थ, खुशहाल जीवन व प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने को आमजन के लिए योग व प्रकृति से जुड़ना जरूरी हो गया है। तनावमुक्त जीवन के लिए भी सभी को अपनी दिनचर्या में योग को अपनाना चाहिए।
जैन ने योग व प्रणायाम के फायदे, चक्कर रोकने व शौच करने में तकलीफ के घरेलू नुस्खे भी समझाये व जीवन जीने की कला की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही शरीर मे कैलोरी, विटामिन्स, प्रोटीन, मिनरल्स, पानी आदि की मात्रा व खानपान के किन वस्तुओं से प्राप्त कर सकते है की बिंदुवार समझाया।
डॉ जैन ने कहा कि स्व. गोपाल जी खण्डेलवाल की स्मृति में खण्डेलवाल वैश्य समाज द्वारा लगाया गया यह शिविर सराहनीय कदम है। इस तरह के आयोजन शहर में होते रहना चाहिए जिससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलेगी। स्वस्थ्य समाज की ओर हम आगे बढ़ते रहेंगे।
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय ने कहा कि लोंगो में इस पांच दिवसीय शिविर से जागरूकता आई। जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने कहा कि योग शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व प्रेरणा देने का काम खंडेलवाल वैश्य समाज ने किया है।
खण्डेलवाल समाज के अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल ने बताया कि आगे भी योग शिविरों का आयोजन समाज के बैनर पर करवाया जाएगा ताकि इसका लोगों को व्यापक स्तर पर फायदा मिल सके।
आयोजन समिति के वरुण खण्डेलवाल ने कहा कि पूज्य पिताजी गोपाल खण्डेलवाल की स्मृति में लगे इस शिविर में 150 से अधिक महिला व पुरुषों ने भाग लेकर जो विश्वास जताया है, यह विश्वास हमें भविष्य में भी मानव सेवा के कार्य करने के लिए प्रेरित करता है जिस पर हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
शिविर समाप्ति के अवसर पर डॉ अशोक जैन का मोतियों की माला पहनाकर शाल श्रीफल से खण्डेलवाल समाज के संरक्षक राजेन्द्र खण्डेलवाल, आयोजन समिति के महेश खण्डेलवाल, वरुण खण्डेलवाल, समाज अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल, सचिव राजेश लाभी, नारायण खण्डेलवाल, विवेक खण्डेलवाल द्वारा सम्मान किया गया।
शिविर में पांच दिन तक उपस्थित रहकर योग सीखने वाले लकवाग्रस्त बुजुर्ग अशोक तोलानी व समाज की जागरूक महिला जनप्रतिनिधि वन्दना खण्डेलवाल का माला पहनाकर सम्मान किया गया। मनोयोग से शिविर में लगातार उपस्थिति दर्ज करवाने वाले पुरुषोत्तम गुप्ता, रवि पोरवाल, परमानन्द पारवानी ने खण्डेलवाल वैश्य समाज तथा विवेक खण्डेलवाल एवं मधुसूदन खण्डेलवाल  व टीम द्वारा लगाये शिविर की सराहना कर इसे जनहित में लाभकारी व स्वास्थ्यवर्धक बताया।
अंत मे सभी उपस्थित जनों को महिला मंडल अध्यक्ष साधना देवेन्द्र दुसाद की ओर से आयुर्वेदिक आंवला पुदीना ज्यूस व स्वल्पाहार में अंकुरित आहार वितरण किया गया।
सात दिवसीय इस शिविर में आयोजन समिति प्रमुख वरुण खण्डेलवाल, विवेक खण्डेलवाल सहित खण्डेलवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल, सचिव राजेश लाभी, कोषाध्यक्ष सन्तोष पाटोदिया, उपाध्यक्ष प्रदीप घीया, सदस्य राकेश लाभी, केतन खण्डेलवाल का सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन व आभार विवेक खण्डेलवाल ने व्यक्त किया।

==================

भीषण गर्मी में भी पर्यावरण मित्रों ने दो घंटे किया श्रमदान दान फिर पिलाया पौधों को पानी

नीमच शहर की सामाजिक संस्था संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था का साप्ताहिक श्रमदान अभियान रविवार को जवाहर नगर स्थित ग्रीन बेल्ट पार्ट दो मैं चलाया गया 40 डिग्री तापमान भीषण गर्मी में संस्था सदस्य द्वारा पूरे परिसर में श्रमदान किया कंटीली झाड़ी घास गाजर घास निकाली तत्पश्चात छोटे-छोटे पौधों को पानी पिलाया गया संस्था का उद्देश्य है हमारा शहर प्रदूषण मुक्त पर्यावरण नियुक्त हो संस्था सदस्य द्वारा नीमच शहर में गांधीनगर जवान नगर संजीवनी वाटिका जो की अतिक्रमण की चपेट में थे नगर पालिका के सहयोग से इन ग्रीन बेल्ट को पौधे लगाकर संस्था सदस्यों ने समय-समय पर चाहे ठंड हो या गर्मी हो बरसात हो अपने साप्ताहिक अभियान के अंतर्गत इन छोटे पौधों को पेड़ बनाने का काम किया जो आज नीमच शहर में इन स्थानों पर चारों तरफ हरियाली की चादर छाई हुई है यहां के आसपास के निवासियों को शुद्ध हवा और आमजन को पेड़ की छाया में बैठकर सुकून मिलता है और शाम होते ही पक्षी इन पेड़ों पर अपना रेन बसेरा करते हैं छायादार फलदार पेड़ लगाने से पक्षियों को भी दाना पानी मिलता है संस्था के सचिव डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि आज काल देखने को मिल रहा है देखने को मिल रहा है तापमान 40 से 50 हो रहा है सुबह 8:00 बजे से ही गर्मी ऐसी भीषण हो रखी है अब हमको हां अधिक से अधिक पर्यावरण की ओर पेड़ लगाने की ओर विशेष ध्यान देना होगा ताकि आने वाली पीढियां की खातिर ही सही हर एक व्यक्ति को अपने जन्म दिवस पर शादी की सालगिरह पर पूर्वजों की स्मृति में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए अपनी दुकानों के घर के बाहर कम से कम एक पौधा लगाकर उसे पेड़ बनाने तक उसकी देखरेख करें यदि आपने इतना भी कर लिया तो यह 45 डिग्री तापमान 30 डिग्री पर आ जाएगा पता ही नहीं चलेगा जब यह पेड़ बड़ा होगा तो तीन प्रतिशत के लगभग तापमान काम करता है धरती माता ने हमें सब कुछ दिया क्यों ना हम पेड़ लगाकर धरती मां का कर्ज अदा करें जितने अधिक पेड़ पौधे होंगे इनकी वजह से ही मानसून बनता है तब कहीं जाकर वर्षा ऋतु होती है पेड़ लगाने से कई वास्तु दोष भी दूर होते हैं संस्था सदस्य द्वार विगत 8 सालों से नीमच शहर से गांव तक निस्वार्थ भाव से समर्पित भाव से पर्यावरण के प्रति जागरुक है और पेड़ लगाने का कार्य कर रही है आज श्रमदान अभियान में संस्था के दुलीचंद कनेरिया राजकुमार सिंन्हा डॉ राकेश वर्मा डॉ पारस जैन केशव सिंह चौहान रमेश मोरे आदि सदस्यों ने श्रमदान अभियान में सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के केशव सिंह चौहान ने दी

============

देश ही नहीं दुनिया ने समझा योग का महत्व

भारत विकास परिषद का तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन संपन्न

समापन के दौरान श्रीमती नागलिया की स्मृति में मर्चुरी फ्रीजर बॉक्स प्रदान किया

नीमच। शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योग आसनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। योगासन, शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ावा देने के साथ मन को शांत करते हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए योगासनों का नियमित अभ्यास आपके लिए काफी मददगार हो सकता है।
विश्व भर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग के प्रचार और प्रसार के लिए अलग-अलग संस्थाएं भी क्षेत्र में योग श‍िव‍िर का आयोजन करती रहती है। इसी दिशा में सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद (मध्य भारत पश्चिम प्रांत) शाखा नीमच द्वारा मराठा समाज हाल, सात माता मंदिर पर तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया।
रविवार को शिविर के अंतिम दिन शिविर का लाभ लेने वालों ने भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं दुनिया ने योग के महत्व को समझा है। आज की आधुनिक शैली में ब‍िना एलोपैथिक दवाओं के हम कैसे रह सकते हैं, यह योग सिखाता है। उन्होंने कहा कि एलोपैथिक दवाओं के साइड इफेक्ट भी हैं। एलोपैथिक दवाओं के इलाज में एक बीमारी और साथ आ जाती है। योग की दिनचर्या और पद्धति है। जीवन में इस योग पद्धति का पालन करने से लोग कई बीमारियों से दूर रहते हैं।

तीन दिवसीय योग शिविर के समापन कार्यक्रम में परिषद के वरिष्ठ सदस्य संतोष जी चोपड़ा ने कहा योग करना हम सभी के लिए आवश्यक है योग से तन स्वस्थ एवं मन प्रसन्न रहता है। उन्होंने बताया कि कैसे आज के आधुनिक परिवेश में हर व्यक्ति कार्य और अन्य समस्याओं के चलते तनाव और अनेक शारीरिक व्याधियों से त्रस्त है। इन समस्याओं का सबसे सुगम निदान अगर संभव है तो केवल योग से। योगाचार्य ने बताया कि योग अभ्यास सही विधि से करना अति आवश्यक है। गलत विधि से करने से नुकसान हो सकता है। उन्होंने योग क्षेत्र में फैली अनेक भ्रांतियों और धारणाओं से परे प्राचीन वैज्ञानिक योग चिकित्सा को अपनाने पर जोर दिया।

भारत विकास परिषद (मध्य भारत पश्चिम प्रांत) के अध्यक्ष सुशील गट्टानी, सचिव विश्वास खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष सतीश गोयल से संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण श‍िव‍िर से लोग सीख कर जाते हैं। यहां से सीखने के बाद आप अपने परिवार के लोगों के साथ योग करें। यदि दिन में एक घंटा योग प्राणायाम किया जाए तो पूरे 24 घंटे शरीर एवं मन सक्रिय रहता है। योग सिर्फ व्यायाम का एक रूप नहीं है। योग को अपनाने से, आप न केवल अपने शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करते हैं बल्कि एक स्वस्थ दिमाग भी विकसित करते हैं। व्यापक शोध योग के असंख्य लाभों का समर्थन करता है और समग्र कल्याण पर इसके सकारात्मक प्रभाव की पुष्टि करता है।

सभी ने योग प्रशिक्षक सुश्री शबनम जी का आभार प्रकट किया। योग प्रभारी सुश्री शबनम जी ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा क‍ि योग एक ऐसा अभ्‍यास है, जो सभी बीमारियों से निरोग रखने में मदद करता है। तीन दिन के योग श‍िव‍िर में लोगों ने द‍िलचस्‍पी द‍िखाई और इसका पूरा फायदा उठा रहे है। योग भगाए रोग की कहावत योग श‍िव‍िर में चरितार्थ हुई है।

परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्री राकेश जी नागलिया द्वारा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनंदा जी नागलिया की स्मृति में। परिषद को एक मर्चुरी फ्रीजर बॉक्स प्रदान किया गया जिसकी लागत लगभग डेढ़ लाख रुपए है। परिषद परिवार द्वारा नागलिया परिवार का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर श्री नागलिया ने कहा सेवा करना ही मेरे जीवन का ध्येय हैं और हम सभी को पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में परिषद के सभी सदस्यों ने लेवड़ा गौशाला जाकर गायों को चारा खिलाया और गोसेवा का लाभ श्री रवि पोरवाल ने लिया। कार्यक्रम में परिषद के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सचिव विश्वास खंडेलवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}