
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
शुक्रवार को इग्नू लर्निंग स्टडी सेंटर 05200 सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद एवं इग्नू रीजनल सेंटर मीठापुर, पटना के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन (सत्र जनवरी 2024)इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता लर्निंग स्टडी सेंटर 05200 के कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा के संबोधन से हुआ l उन्होंने अपने संबोधन में इग्नू के मिशन, एक्टिविटी एवं प्रोग्राम को विस्तार से बताया lउन्होंने कहा कि इग्नू पूरे भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के अन्य देशों में भी अपना स्थान बनाया हुआ है l इग्नू रीजनल सेंटर पटना के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ आसिफ इकबाल ने छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट कैसे बनाना है, पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करना है और एग्जामिनेशन फॉर्म कब से भरा जाएगा इन सबों के बारे में विस्तार से बताया l उन्होंने कहा कि इंडक्शन मीट इसी के लिए किया जाता है कि छात्र-छात्राओं को उनके विषयों के बारे में सविस्तार बताया जाए l इसके बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का बड़ी ही सहजता के साथ जवाब दिया lआपको बताते चलें कि इस इग्नू लर्निंग सेंटर 05200 सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद से स्नातकोत्तर समाजशास्त्र, हिन्दी एवं स्नातक इतिहास, उर्दू, अर्थशास्त्र, राजनीतिक शास्त्र, डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स सीआईटी में स्टडी सेंटर 05200 में नामांकन ले सकते है l धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार सिंह ने की एवं टेक्निकल सपोर्ट फार्मेसी विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रवीण कुमार दुबे का रहा l इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक (BLIS) सह मीडिया प्रभारी शशि कांत कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, दिनेश सिंह एवं सैकड़ों छात्र छात्राएं शामिल हुए।