एएसआई द्वारा बजरंग दल जिला सयोजक से अभद्रता करने पर तहसीलदार वर्मा को दिया ज्ञापन

सीतामऊ- 13 मई लोक सभा चुनाव के दोरान गांव तितरोद में मतदान केंद्र क्रमांक 144 पर बजरंग दल जिला संयोजक अनिल धनगर अपनी दादी 85 वर्षीय को अपनी स्वयं की मोटर साइकिल से मतदान केंद्र क्रमांक 144 पर मतदान कराने के लिए लाया गया था एवं स्वयं का भी मतदान करना था उस दौरान सीतामऊ थाने में पदस्थ जितेंद्र सिंह सिसोदिया मतदान केंद्र पर आए और बजरंग दल जिला संयोजक अनिल धनगर से अभद्रता एवं गाली ग्लोच करने लगे जिसको लेकर श्री धनगर ने निर्वाचक एवं प्रशासक को शिकायत की गई थी परंतु प्रशासक द्वारा कोई अंचित कार्यवाही नही की गई जिससे बजरंग दल के कार्यक्रताओ ने 14 मई 2024 को तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर मंदसौर जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा को ज्ञापन दिया गया जिसमे कहा गया की कल 13 मई को मतदान के दौरान में स्वयं अपनी मोटर साइकिल से अपना और अपनी 85 वर्षीय दादी को मतदान केंद्र 144 तितरोद पर पहुंचकर लाइन में खड़े थे तभी थाने के ए एस आई जितेंद्र सिंह सिसोदिया ने आकर मुझसे अभद्रता एवं गाली ग्लोच की गई जिसकी मेरे द्वारा निर्वाचक प्रशासक को शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की उसी को लेकर आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा को अभद्रता करने वाले के खिलाफ ज्ञापन दिया गया
ज्ञापन में उपस्थित अर्जुन गहलोत मालवा प्रांत सह संयोजक विभाग सह संयोजक दिग्विजय सिंह चौहान पदाधिकारी गणेश वर्मा सुनील शिवदासिया दिनेश बैरागी सुनील कुमावत सुरेश कुमावत नवीन पंड्या जगदीश धींगा शैलेश भाटी रमेश जाट केशव ओम कुशवाह दिपक शर्मा राजेश बैरागी सुरजप्रताप सिंह चौहान सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता ज्ञापन में सामिल थे।