घटनामंदसौरमध्यप्रदेश

ईवीएम जमा कर घर लौट रहे मतदान कर्मियों की बस ट्रक से टकराई, 7 घायल व 2 की हालत गंभीर

 

मंदसौर- आखिरी चरण के मतदान के बाद चुनाव सामग्रियां और ईवीएम जमा करवा कर घर लौट रहे मतदान कर्मियों की बस अचानक मंगलवार अलसुबह एक ट्रक से टकरा गई , इस टक्कर में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार मतदान कर्मी बुरी तरह घायल हो गए , जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है , गंभीर रूप से घायल मतदान कर्मियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है

घायलों के बारे मे मिली सूची मे ① राजेश मोहन लाल 43 शामगढ़ ② रामगोपाल पिता कन्हेयालाल राठोर शामगढ़ ③ अनिल पिता राधेश्याम तिवारी शामगढ ④ श्रवण जैन शामगढ ⑤ कैलाश पिता गोवर्धन लाल मुजावदिया ( गोवर्धन कचोरी ) शामगढ़ ⑥ राजेश पिता देवी प्रसाद श्रीवास्तव शामगढ़ ① दिप्ती पति रा‌जेंद्र श्रीवास्तव शामगढ के नाम सामने आए है। गंभीर घायल मे ① गोपाल मागूसिह बावड़ी खेडा चंदवासा 2- तेजमल पिता चिरंजीवी लाल मेघवाल पचपहाड़ भवानीमंडी है। दुर्घटना मे होमगार्ड के जवान मनोहर सिंह पिता प्रभु सिंह 34 वर्ष निवासी – खीमाखेडा राजस्थान,राजसमंद की मौत की खबर है।

तेज रफ्तार में टकराई बस

घटना मंगलवार सुबह मंदसौर-सुवासरा सड़क पर, राठौर कॉलोनी के पास की बताई जा रही है , सभी मतदान कर्मी शामगढ़ के निवासी हैं और चुनाव संपन्न कराने के बाद देर रात ईवीएम जमा करवाई थीं , इसके बाद वे प्रशासन द्वारा अधिग्रहित बस से वापस अपने घर लौट रहे थे , इसी दौरान सुवासरा के पास सामने से एक ट्रक से बस की टक्कर हो गई , टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का एक साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

बस चालक हादसे के बाद फरार

इस घटना में शामगढ़ निवासी मतदान कर्मी राजेश कुमार सिसोदिया, रामगोपाल राठौर, अनिल तिवारी, प्रणय कुमार जैन, कैलाश मुजावदिया, दीप्ति श्रीवास्तव और राजेंद्र श्रीवास्तव घायल हो गए , घायलों का प्राथमिक उपचार सुवासरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया है , डॉक्टर स्नेहिल जैन ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों का इलाज अभी भी जारी है , जबकि दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है , उधर घटना के बाद से ही बस का चालक गोपाल सिंह और क्लीनर तेजमल फरार है , प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

विधायक श्री डंग  भी घायलों के पास पहुंचे

विधायक हरदीप सिंह डंग ने सुवासरा अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी और उपचार को लेकर चिकित्सकों से चर्चा की। हादसे में दिवंगत कर्मचारी के प्रति मैं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं घायलों के कुशलक्षेम की कामना करता हूं।

कलेक्टर एवं एसपी ने जिला अस्पताल पहुंच कर बस दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के हाल चाल जाने और बेहतर इलाज के निर्देश दिए

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने जिला अस्पताल मंदसौर पहुंचकर बस दुर्घटना में घायल चुनावी कर्मचारियों के हाल-चाल पूछे तथा सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ को निर्देश दिए की सभी कर्मचारियों का बेहतर तरीके से इलाज किया जाए। सुवासरा मंदसौर रोड पर राठौर कॉलोनी के पास बस और ट्राले की भिड़ंत में चुनावी ड्यूटी से आ रहे हैं, बस में सवार कर्मचारी घायल हो गया थे। घायलों को सुवासरा प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया। जिला अस्पताल में घायल कर्मचारी का इलाज चल रहा है। मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चौहान द्वारा बताया गया कि, तीनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के बाद इंदौर रेफर किया जा रहा है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया ट्वीट

सुवासरा के समीप घटित हुई घटना को लेकर, मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया ट्वीट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}