निर्वाचननीमचमनासा

शांति पुर्ण ढंग से उत्साह पूर्वक मतदान हुआ नगर में,24 वर्षीय अविकसित बालक विकास ने भी किया मतदान

====================

राजू पटेल

कुकडेश्वर- लोकसभा के चौथे चरण के मतदान में निर्वाचन आयोग द्वारा नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान मनासा तहसील के नगर पंचायत कुकड़ेश्वर एवं आसपास के गांवों में प्रशासनिक अमले व निर्वाचन में लगे कर्मचारियों की सक्रियता के साथ शांतिपूर्ण मतदान हुआ। नगर में प्रातः 7:00 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान करने हेतु प्रातः से महिलाओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया जो नगर के सभी केंद्रों पर 72प्रतिशत मतदान हो चुका। अधिकाधिक मतदान हो इसको लेकर एस डी एम पवन बारिया,नायब तहसील नवीन छपरोलें, थाना प्रभारी राधेश्याम डांगी,मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार एवं निर्वाचन सेक्टर अधिकारी श्रीमती वर्मा निर्वाचन में लगी सभी टीम ने सभी मतदान केंद्रों पर शांति पुर्वक मतदान करवाया नगर में 105 वर्ष की वृद्ध महिला एवं कई विकलांग व 24 वर्षीय अविकसित बालक विकास ने भी उत्साह पूर्वक मतदान किया। सभी मतदान केंद्रों पर भीषण गर्मी से बचाव हेतु टेंट कूलर पंखे के साथ ही मतदाताओं के लिए छाज की व्यवस्था रखी गई जो सराहनीय रहीं मतदाताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से अपने मत का उपयोग करते हुए मतदान किया नगर में 72प्रतिशत के बीच मतदान का अनुमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}