बिहारघटनादेशरेलवे

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के अधिकारी व स्टाफ के प्रयास से यात्रियों के ट्रेन से गिरे हुए ट्रॉली बैग को बरामद कर किया गया यात्री के भाई को सही सलामत सुपुर्द

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के अधिकारी व स्टाफ के प्रयास से यात्रियों के ट्रेन से गिरे हुए ट्रॉली बैग को बरामद कर किया गया यात्री के भाई को सही सलामत सुपुर्द

 

 

 

डेहरी (रोहतास):– बिहार 

 

 

दिनांक 1. 1. 2023    रविवार  को गाड़ी संख्या 208 39 पीएफ नंबर 3 से खुलने के क्रम में एक व्यक्ति गार्ड बोगी से पहला कोच मेंअप साइड से गेट बंद होने के कारण लटक गया उक्त घटना की सूचना मार्ग रक्षण दल आरक्षी कमलराज को उनके पर सूचना देने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए।उक्त व्यक्ति को गेट खुलवा कर अंदर सुरक्षित किया गया तथा उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अश्वनी पांडे फौज में कार्यरत बताया और बताया कि गाड़ी में लटकने के क्रम में मेरा एक ट्रॉली बैग डेहरी स्टेशन से गाड़ी खुलने के बाद रास्ते में गिर गया है उक्त घटना की सूचना मार्गरक्षण द्वारा रात्रि अधिकारी डेहरी आन सोन ASI/ चिंतामणि को मिलने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए माथुरी ब्रिज परTP/PT ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अंगद कुमार तिवारी एवं आरक्षी एच के राय को मोबाइल फोन द्वारा बताने के बाद उन लोगों द्वारा लाइन सर्च करने पर माथुरी ब्रिज के पास बैगनी कलर का एक टोली बैग प्राप्त हुआ जिसे उक्त यात्री अश्वनी पांडे को उनके मोबाइल नंबर

88 9993 0184 पर ट्राली बैग मिलने की सूचना दी गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं अपने परिवार वालों को भेजकर मंगवा लूंगा मैं श्रीनगर जा रहा हूं।

उक्त के भाई आज दिनांक 2 जनवरी 2023 को आरपीएफ पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर उपस्थित हुए और अपना परिचय वेद प्रकाश तिवारी पुत्र श्री प्रवीण तिवारी ग्राम बड़कागांव थाना डाल्टनगंज जिला पलामू झारखंड बताते हुए अपना पहचान पत्र पेश किए बताएं कि मेरा भाई छुट्टी में आया था और अपनी ड्यूटी पर जा रहा था मैं उसी का सामान जो गिर गया था लेने आया हूं उनसे उनकी उचित पहचान प्राप्त कर ट्राली बैग सुपुर्द किया गया जिसमें कुल लगभग ₹8000 का सामान था आरपीएफ को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}