
ताल –शिवशक्ति शर्मा
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा लोकसभा उम्मीदवार सांसद अनिल फिरोजिया के समर्थन के लिए 11 मई को आलोट आगमन हो रहा है।
विधानसभा बूथ स्तर प्रभारी विक्रम सिंह आंजना ने जानकारी में बताया कि आलोट विधानसभा एवं नगर की लाडली बहनों के भैया बेटियों किसानों और मजदूरों के मामा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11/5/2024 दोपहर 12:30 बजे आलोट नगर में आ रहे हैं।जिनका कुमार नाका से रोड़ शो प्रारंभ होगा जो बाजार से होते हुए आंजना भवन नगर पंचायत चौराहे पर शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे साथ में रहेंगे लोकसभा उम्मीदवार सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक चिंतामणि मालवीय ,जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय,जिला प्रभारी प्रदीप ,पांडे विधानसभा प्रभारी कानसिंह चौहान, सहप्रभारी जितेंद्र गहलोत, विधानसभा संयोजक नंदन जैन, विस्तारक शंभू लाल पटेल एवं समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे। अतः सभी क्षेत्र वासियों से अपील कि है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर शिवराज सिंह चौहान का स्वागत सम्मान करें एवं रोड़ शो को सफल बनाएं ।