मल्हारगढ़ में शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई सेन जयंती के पर्व पर

मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़ -संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती की सभा कार्यक्रम में सभी सेन समाज के मतदाताओं को बैंक मैनेजर दिनेश परिहार ने शपथ दिलाई गई की 13 मई 2024 को लोकसभा चुनाव में हम सभी शत प्रतिशत मतदान करेंगे बिना किसी लोभ मोह दबाव के स्वयं के निर्णय अनुसार हम सबसे पहले मतदान करेंगे और फिर अन्य काम करेंगे इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सेन कच्छावा राष्ट्रीय नई सभा के मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर गहलोत मोहनलाल नातेदार रामनिवास बोराणा गणपत लाल परिहार पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत सम्राट गहलोत भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी पूर्व पार्षद मोहन सेन कच्छावा ओमप्रकाश गोल्ड मेघराज गहलोत कैलाश गहलोत राधेश्याम परिहार नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश कच्छावा सहित समाज के सभी युवा बुजुर्ग पुरुष महिला उपस्थित है।