जल जीवन मिशन घर घर नल जल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार भेट
गोवर्धनलाल कुमावत
राजनगर-सीतामऊ जनपद पंचायत मुख्यालय से से छः किमी दूर ग्राम पंचायत राजनगर में जल जीवन मिशन योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन का देखने में आया है। कि यह योजना भ्रष्टाचार कि भेंट चढ़ गई है। यहां कुछ स्थानों पर 15 से 25 सेमी गहराई में खोदाई की गई नलजल योजना के पाइप डाले गए गांव मे कुछ जगह पर पाईप लाइन जमीनी सतह से कम गहरी होने से जल जीवन पाईप लाइन मे नल कंनेक्शन किया गया तो पाईप लाइन से कंनेक्टर व निपल लगाते ही जमीनी सतह से ऊपर कनेक्शन उठा रहता है जो साफ साफ दिखाई देता है ऐसे मे बैलगाड़ी, ट्रेक्टर व अन्य वाहन निकलने से पाईप फूटने के कारण ग्रामीणों को पानी से वँचित रहना पड़ेगाl अब वहां सीमेंटीकरण करने की बात कह रहे है शासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों को शुद्ध पानी और पानी की समस्या को खत्म करने के लिए नल जल योजना प्रारंभ की गई है लेकिन देखने में आया है कि क्रियान्वन एजेंसी और मानीटरिंग एजेंसी द्वारा तय गाइडलाइन के हिसाब से काम नहीं किया जा रहा है जिम्मेदार आँखे बंद कर मोन धारण किये हुए दिखाई दे रहे है l