समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 31 दिसंबर 2022 शनिवार

=====================
विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 31 दिसम्बर 22/ विद्युत करण्ट से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्व पुस्तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी कॉटिया तहसील सुवासरा के पूरसिंह सौंधिया की विद्युत करण्ट से मृत्यु होने से मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
=================
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना हेतु करें आवेदन
मंदसौर 31 दिसम्बर 22/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी ने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अधीन पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा नवीन केन्द्रीय प्रवर्तित योजना-राष्ट्रीय पशुधन मिशन वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक क्रियान्वयन हेतु अनुमोदित की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य पोल्ट्री/भेड/बकरी पालन/चरी एवं चारा विकास में उद्यमिता विकास करना है। इस योजना की विस्तृत मार्गदर्शिका विभाग की वेबसाइट www.dahd.nic.in तथा mpdah.gov.in पर उपलब्ध है। पात्र इच्छुक हितग्राही को ऑनलाइन पोर्टल nlm.udyamimitra.in पर अपना आवेदन करना होगा।
===================
ए.एच.आई.डी.एफ योजना हेतु करें आवेदन
मंदसौर 31 दिसम्बर 22/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी ने बताया कि ए.एच.आई.डी.एफ. भारत शासन मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा ’’आत्म निर्भर भारत’’ अभियान अंतर्गत पशुपालन अधोसंरचना विकास निधि की स्थापना की गयी है, जिसका उद्देश्य दुध, अण्डा एवं मांस के उत्पादन को बढावा देना असंगठित उत्पाद को संगठित कर बाजार उपलब्ध कराना एवं इनके प्रसंस्करण को बढावा देकर निर्यात बढाना है, जिससे उत्पादको की सही कीमत, उपभोक्ता को उत्तम सामग्री, बढती आबादी की प्रोटीन आवश्यकता की पूर्ति, कुपोषण का निराकरण एवं उद्यमिता को बढावा दिया जाकर नवीन रोजगार सृजन हो सकें। निम्न लाभार्थी निधि का लाभ ले सकतें है।
व्यक्तिगत उद्यमी, निजी कंपनी, किसान उत्पादक संगठन, कंपनी अधिनियम 8 में शामिल कंपनी। निधि के तहत निम्न गतिविधियां शामिल रहेगी। दुग्ध प्रसंस्करण इकाई एवं उत्पाद डाइवर्सिफिकेशन । मूल्य वर्धित डेयरी उत्पाद निर्माण जैसे- आइसक्रिम यूनिट, चीज निर्माण इकाई, फ्लेवर्ड दुध निर्माण इकाई, दुध पाउण्डर निर्माण इकाई। मांस प्रसंस्करण इकाई (भेड, बकरी एवं कुक्कुट मांस प्रसंस्करण) पशु आहार संयत्र की स्थापना- इसके अंतर्गत 1. छोटे, मध्यम एवं बडे पशु आहार की स्थापना, 2. कुल मिश्रित राशन निर्माण इकाई, बायपास प्रोटीन इकाई, खनिज लवण इकाई, साइलेज निर्माण इकाई। गौ-भैंस वंशीय, भेड एवं बकरी पशुओं की नस्ल सुधार तकनीक एवं नस्ल संवर्धन प्रक्षेत्र की स्थापना करना।
जिले के समस्त किसान उत्पादक संगठन एवं व्यक्तिगत उद्यमीयों से अपील की जाती है कि वे अपना प्रकरण ahidf.udyamimitra.in पोर्टल पर दर्ज करावें। आवेदन भरने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो श्री विकास (सेडमेप) मो.न. 9599937207 से मार्गदर्शन प्राप्त करें।
==================
प्राकृतिक खेती के लिए पोर्टल पर पंजीयन प्रारंभ
मंदसौर 31 दिसम्बर 22/ परियोजना संचालक आत्मा जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती करने वाले इच्छुक कृषकों के लिए पोर्टल पर पंजीयन प्रारंभ किया है। जिले के किसान जो प्राकृतिक खेती करने के इच्छुक है वह अपने विकासखंड के कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्पूर्ण जानकारी लेकर पंजीयन करवा सकते है। पंजीयन के लिए कृषक का नाम, पिता का नाम, वर्ग, ग्राम, ग्राम पंचायत, मो. नं, कुल रकबा, प्राकृतिक खेती हेतु रकबा, खसरा नंबर एवं देसी गाय की संख्या की जानकारी । अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्रिकेटर श्री ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
मंदसौर 31 दिसम्बर 22/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर और बल्लेबाज श्री ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर ईश्वर से श्री पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि ऋषभ पंत शीघ्र ही पूर्णत: स्वस्थ होकर मैदान में उतरें और पूर्व की भांति अपने बेहतरीन खेल से देश और दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतें, यही शुभकामनाएँ हैं।
=================
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में परामर्श समिति का गठन
मंदसौर 31 दिसम्बर 22/ राज्य शासन ने सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहलुओं, संवेदनशील/विशेष आकस्मिक परिस्थिातियों में संबंधित विषयों के निर्णय लेने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत गठित ” राज्य कम्प्यूटर सिक्युरिटी इंसीडेंट रिस्पॉस टीम के क्रियाकलाप एवं सुपरवीजन के लिए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक नीति निर्माण, मार्गदर्शन एवं सलाह देने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में परामर्श समिति का गठन किया हैं। यह समिति स्थायी स्वरूप की होगी।
समिति में सचिव इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत शासन के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक अथवा उनके प्रतिनिधि, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गृह, वित्त, प्रमुख सचिव/सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, महानिदेशक सर्ट-इन प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास, विभागाध्यक्ष (कम्प्यूटर साइंस) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर, एन.सी.आई.आई.पी.सी. के प्रतिनिधि, राज्य सूचना अधिकारी-एन.आई.सी., महानिदेशक/ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर पुलिस, अन्य कोई विशेषज्ञ जैसा यह समिति निर्णय करें सदस्य होंगें। सी.एस.आई.आर.टी. के संचालक सदस्य सचिव होंगे।
समिति द्वारा ” राज्य कम्प्यूटर सिक्युरिटी इंसीडेंट रिस्पॉस टीम के क्रियाकलाप की निगरानी, उसके कार्यों की देख-रेख के लिए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक नीति निर्माण, मार्गदर्शन एवं सलाह देने का कार्य किया जायेगा।
====================
हुंडई वरना कार से डोडाचूरा तस्करी करने वाले आरोपी को हुआ 10 साल का सश्रम कारावास एवं 1 लाख रूपये जुर्माना
मंदसौर। अति. विषेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट श्री जितेन्द्र कुमार बाजोलिया सा0 मंदसौर द्वारा आरोपी किषन उर्फ मांगुसिंह उर्फ मांगीलाल पिता प्यारचंद उर्फ नारायण जी रावत मीणा 32 साल नि0 मोडजी का मिण्डावा निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ राजस्थान को डोडाचूरा तस्करी करने का दोषी पाते हुए 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 लाख रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी निर्मला सिंह चौधरी द्वारा की गई।
अभियोजन मीडिया सहायक शोएब खान द्वारा बताया कि दिनांक 11.07.2014 को थाना नारायणगढ पर पदस्थ सउनि के.एस. रावत का जरिये टेलीफोन से सूचना प्राप्त हुई कि झार्डा से मनासा रोड रेतम नदी पुलिया के आगे मोड पर एक सफेद रंग की हुंडई वर्ना कार जिसके पीछे की नंबर प्लेट पर आरजे 14 सीबी 1507 लिखा है व कार पलटी खाई हुई हे और कार में से किसी आदमी के चिल्लाने की आबाज आ रही है। वर्ना कार के कांच टूटे होकर अंदर काले रंग प्लास्टिक के भरे हुए कटटे दिख रहे हैं जिनमें डोडाचूरा हो सकता है तत्काल मौके पर पंहुचकर कार्यवाही की जावे तो सफलता मिल सकती है नही तो वह निकल सकता है। उक्त सूचना पर विष्वास कर बताये स्थान झार्डा से मनासा रोड रेतम नदी पुलिया के आगे मोड पर पंहुचा जहां पर बायें तरफ खेत में एक सफेद रंग की हुंडई वरना कार औंधी पल्टी खाई हुई मिली तथा कार में से किसी आदमी के चिल्लाने की आवाज आ रही थी व हुंडई वरना कार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होकर आगे के दोनों पहिये इंजन सभी तरफ के कांच टूटे हुए थे। कार में काले रंग के प्लास्टिक के भरे हुए कटटे दिख रहे थे। बाद हमराही फोर्स की मदद से उक्त वरना कार को सीधा कर उसमें ड्रायवर सीट पर फंसे व्यक्ति को दरबाजा खोलकर बाहर निकाला तो उस व्यक्ति के कान में बाली पहनी होकर दाहिनी आंख के पास काफी चोट होकर खून निकल रहा था व दाहिने पैर में भी चोट लगी थी। उक्त घायल व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम किषनलाल पिता नारायणजी रावत मीणा 32 वर्ष नि0 पुठोली निम्बाहेडा के पास का होना बताया। जिसे तुरंत चिकित्सीय उपचार की आवष्यकता होने से तत्काल ईलाज हेतु पीएचसी नारायणगढ रवाना किया। बाद हुंडई कार की तलाषी लेने पर उसमें मिले चार काले रंग के कटटो में कुल 87 किलोग्राम डोडाचूरा होना पाया गया। आरोपी का कृत्य धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय होने से मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तषुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर थाने पर बापसी उपरांत आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन जिला अभियोजन अधिकारी निर्मला सिंह चौधरी द्वारा किया गया।
========================
लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वारा मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन वार्ड क्र 15 में सम्पन्न
मन्दसौर। लॉयन्स क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा प्रति शनिवार चिकित्सा महाअभियान का आयोजन मंदसौर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में निशुल्क चिकित्सा परामर्श ,शुगर जांच,दवा वितरण, ब्लड प्रेशर जांच एवं परामर्श का कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 15 में शासकीय प्रा. विद्यालय , नयापुरा क्षेत्र पर रखा गया ।श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्साल *मालवा हॉस्पिटल,एवं अनुयोग होस्पिटल,मन्दसौर के सहयोग से लगाए इस शिविर के दौरान डॉ प्रवीण कुमार भोज(हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ),डॉ श्रीमती मिशिका राठौर भोज ( प्रसूति एवम स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाये दी श्री लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय द्वारा नागरिकों का नेत्र परीक्षण कर मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु* चिकित्सालय भिजवाया गया । अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिकों ने निःशुल्क शुगर जाँच, ब्लड प्रेशर जाँच एवम परामर्श का लाभ उठाया । इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद वार्ड शाहिद मेव,समाजसेवी नाहरू भाई ने कहा कि इस तरह के चिकित्सीय आयोजन से सामान्य नागरिकों को बहुत फायदा मिलता है उन्होंने लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड अध्यक्ष दिनेश बाबानी, विजय पलोड़, राजकुमार नागर, मनोज सेवानी,लायन वीरेन्द्रसिंह चौहान,लायन संजय पारिख, श्री अनिल संगवानी उपस्थित थे । उपस्थित वार्ड वासियो ने लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वारा चलाये जा रहे इस महाअभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि लायंस क्लब समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए जो कार्य कर रहा है यह सराहनीय है, इस अवसर पर उपस्थित आंगनवाड़ी के बच्चों को लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा बिस्किट , फल का वितरण भी किया गया। अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाय प्रदान की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने अपनी सेवाएं दी लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के अध्यक्ष लायन दिनेश बाबानी ,सचिव लायन संजय पारिख ने सभी का आभार माना।
========================
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय वर्ष 2022 को विदाई दी
मन्दसौर। शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में आज साल के आखरी दिन की विदाई के साथ यहां अध्ययनरत जी एम एम तृतीय वर्ष के अपने आखरी बेच को भी विदाई दी … इस बेच की खासियत यह रही कि एडमिशन के दौरान वर्ष 2020-21 में कोविड काल अपने भयावह रूप में था . लॉकडाउन के समय जब एक और सभी स्कूल कॉलेज बंद थे वही इन छात्राओं ने किसी प्रकार का अवकाश लिए बगैर कोविड पेशेंट्स की लगातार 2 वर्ष अपनी सेवाएं दी और ऑनलाईन अध्ययनरत रहते हुए अपने कर्त्तव्यों का पालन किया ।
इसी महाविद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री किशोर शर्मा की सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय स्टाफ ने भावभीनी विदाई दी । नए वर्ष के आगमन और पुराने वर्ष की विदाई की पूर्व संध्या पर भव्य आयोजन किया गया सभी आगन्तुक अतिथियों और स्टाफ का स्नेह भोज आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ अनिल नकुम, विशेष अतिथि श्रीमती भारती पाटीदार, पार्षद एंव सदस्त योजना समिति, श्रीमती ज्योति चौहान, प्राचार्य, श्रीमती सुधा शर्मा, डॉ एम एल कश्यप, महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती बसन्ती मसीह, श्रीमती पुष्पा दावरे, सुश्री रीता सेवनिया, श्रीमती आरती रामावत, श्रीमती रेखा सोनी, श्री शंकरलाल रूपावत, मान सिंह, सुंदर बाई आदि समस्त नर्सिंग छात्राएं उपस्थित थे ।
======================
महिला हिंसा की रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन उड़ान संस्था एवं जन साहस संस्था द्वारा किया गया
मन्दसौर। महिला हिंसा की रोकथाम के लिए सामाजिक एवं सामुदायिक संस्थाओं के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उड़ान संस्था एवं जन साहस संस्था द्वारा होटल डायमंड में किया गया। इस कार्यशाला में बाल कल्याण समिति से शंकर डोरिया, रेणुका अग्रवाल, विश्व मोहन अग्रवाल, उमराव सिंह जैन ,किशोर न्याय बोर्ड रिहाना पाटिल, अंकित शर्मा, आयुष कोठारी, एडवोकेट डोली मुक्कड़, भूपेंद्र, सुमित्रा शर्मा, डॉ आंबेडकर बाल कल्याण समिति से महेश दुबे, निडर युवा सेवा संस्था अध्यक्ष शहजाद हुसैन, एमआर मिश्रा, विक्की चौहान, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन दिनेश सोलंकी, निराक्षित ग्रह रीना कुमावत नेहा कछावा, अपना घर वंदना गौड़, आश्रय स्वाधीन कानूंनगो, उड़ान संस्था एवं जन साहस संस्था से त्रिवेणी, निशा, शबाना, कुलदीप, राहुल, सोनम, सिमरन, मंजू, विकास, अधिक की उपस्थिति में कार्यशाला संपन्न की गई कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समुदाय में महिला व बच्चों के साथ होने वाली लेगिंग हिंसा की रोकथाम के लिए सभी संस्थाएं एक साथ मिलकर किस प्रकार कार्य कर सकती है और इसकी रोकथाम में मील का पत्थर साबित हो सकती है इस विषय पर कार्यक्रम को आयोजित किया गया कार्यशाला में साइबर अपराध से किस प्रकार बचा जा सकता है, और महिला हिंसा को रोकने तथा उनकी मदद करने के लिए कानून से संबंधित धारा एवं कानूनी जानकारी उड़ान एवं जन साहस संस्था द्वारा साझा की गई कार्यशाला में आए हुए सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त उड़ान एवं जन साहस संस्था द्वारा किया गया।
======================
रामानंदाचार्य जी की जयंती मनाने कि तैयारियों को लेकर बैठक 1 जनवरी को
मंदसौर। वैष्णव बैरागी समाज द्वारा जगदगुरु श्री रामानंदाचार्य जी की जयंती मनाई जाएगी। 15 जनवरी रामानंदाचार्यजी की जयंती को लेकर तैयारियां जारी है। इसी क्रम में एक बैठक 1 जनवरी को 1 बजे तीन छत्री बालाजी मंदिर पर रखी गई है। बैठक में तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। समाजजनों द्वारा जयंती में होने वाले आयोजनों को लेकर अपनी राय दी जाएगी। बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।