राजू पटेल
कुकड़ेश्वर- शहर में खेड़ापति बालाजी एवं फुलपुर में बालाजी मंदिर पर हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई नगर की दो युवा शिक्षित महिलाओं के द्वारा बालाजी मंदिर परिसर पर बहुत बड़ी बालाजी की रंगोली प्रतिमा बनाई गई बड़ी मेहनत के साथ कड़ाके की गर्मी में मेहनत करके श्रीमती पूजा मालवीय खाती पटेल श्रीमती रुचिता चौधरी ने मिलकर हनुमान जयंती के उपलक्ष में बाबा से आशीर्वाद लेने हेतु बाबा की बड़ी प्रतिमा रंगोली बनाई गई श्रीमती पूजा मालवीय श्रीमती रुचिता चौधरी ने संयुक्त रूप से बनाई है श्रीमती पूजा मालवीय एवं श्रीमती रुचिता चौधरी ने बताया कि उनकी प्रतिमा बनाने की इच्छा रामनवमी के दीन की थी लेकिन कुछ कारणवश नहीं बना पाई थी उनकी इच्छा की पूर्ति आज हनुमान जयंती के दिन हुई।
कुकड़ेश्वर नगर में खेड़ापति बालाजी समिति के द्वारा बड़े धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई दोनों जगह दिनभर महाप्रसाद का आयोजन चलता रहा। श्रीमती पूजा मालवीय एवं श्रीमती रुचिता चौधरी द्वारा सुंदर मनमोहक हनुमान जी कि रंगोली बनाने तथा पूर्व में भी राम लला की आकर्षक रंगोली चंपा बाजार में बनाई थी जिसकी पूरे नगर में दोनों नारी शक्ति की नागरिकों महिलाओं बच्चों द्वारा सराहना कि जा रही है। वहीं नागरिकों का कहना है कि सनातन धर्म एवं हमारी संस्कृति संस्कारों के प्रति हर नारी पुरुष को राम काज में गिलहरी कि तरह लगने कि आवश्यकता है। हम हमारा परिवार संस्कृति से जुडेंगा और संस्कारित रहेगा तो वह परिवार आनंदित रहेगा ।