
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
किशनगढ़ ताल। नागेश्वर पार्श्वनाथ उन्हेल स्थित श्री जिंन कुशल दादावाड़ी परिसर में मंगलवार को तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए चार मंजिला यात्री भवन धर्मशाला के निर्माण कार्य का भूमि पूजन ट्रस्ट मंडल के सचिव बसंत सिंह श्रीमाल, अध्यक्ष सुरेश बांठिया ट्रस्टी अजय चौपड़ा, नितेश बांठिया, विशेष आमंत्रित सदस्य अनुराग चौपड़ा, डॉ सुनील चौपड़ा, व्यवस्थापक चांदमल जैन की उपस्थिति में किया गया । विधि कारक प्रवीण भाई द्वारा विधि विधान से पूजा पढ़ाई गई एवं भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न कराया गया ।