
विनोद सांवला हरवार
आमेट(राजसमंद)।गुरुगोविंद सिंह जयंती के अवसर पर गुरुवार को श्री जयसिंह श्याम गोशाला आमेट एव श्री पंचमुखी हनुमान नंदी गोशाला आगरिया के सेवादारों को उन्नी वस्त्र वितरित किए गए। जैन सन्त विजय रत्न सुंदर सूरीजी की प्रेरणा से शांति लाल सिरोया दिलीप कुमार सिरोया, मुकेश सिरोया आमेट की ओर से दोनों गोशालाओ में गोमाताओ की सेवा करने वाले गो सेवकों को उन्नी वस्त्र वितरीत किए। वही गोभक्तो ने सिक्कों के 10वे गुरु व खालसा पंथ के संस्थापक जिन्होंने अन्याय व अधर्म के विरुद्ध लड़ते लड़ते अपना सर्वस्व समर्पण कर दिया इसे सरबंस दानी गुरुगोविन्द सिंह के प्रकाश पर कोटि कोटि नमन किया। इस दौरान श्री जयसिंह श्याम गोशाला व्यवस्थापक मनोहर लाल शर्मा, श्री गोभक्त सेवा समिति अध्यक्ष धर्मेश छीपा, चंद्र प्रकाश गर्ग, सुरेश सोनी, जीएल चौधरी, शांता देवी सिरोया, अलका सिरोया सहित गोभक्त उपस्थित रहे।