समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 अप्रैल 2024 गुरुवार

////////////////
चौथे चरण के लिए 18 अप्रैल से भरे जायेंगे नाम निर्देशन-पत्र
आठ लोकसभा क्षेत्रों में 13 मई को होगा मतदान
नीमच 17 अप्रैल, 2024 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा
निर्वाचन – 2024 के तहत मध्यप्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं।
श्री राजन ने बताया कि चौथे चरण में मध्यप्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्रों में 18 अप्रैल से नाम
निर्देशन-पत्र भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि चौथे चरण में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 21 देवास
(अजा), क्रमांक-22 उज्जैन (अजा), क्रमांक-23 मंदसौर, क्रमांक-24 रतलाम (अजजा), क्रमांक-25 धार
(अजजा), क्रमांक-26 इंदौर, क्रमांक-27 खरगौन (अजजा) एवं क्रमांक-28 खण्डवा में मतदान कराया
जायेगा। चौथे चरण के लिए निर्वाचन की अधिसूचना गुरूवार, 18 अप्रैल को जारी होगी। प्रत्याशियों
द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की
अंतिम तिथि गुरूवार, 25 अप्रैल है। इसके अगले दिन शुक्रवार, 26 अप्रैल को नाम निर्देशन-पत्रों की
संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन-पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार, 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस
ले सकेंगे। चौथे चरण के लिए सोमवार, 13 मई को मतदान होगा। सभी चरणों में हुये मतदान की
मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी।
-00-
आदर्श आचरण संहिता के एक माह में 117 करोड़ से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्रियां जब्त
लोकसभा निर्वाचन 2019 में 85.12 करोड़ की जब्ती की गई थी
नीमच 17 अप्रैल, 2024मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की
आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई की
जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 15 अप्रैल तक 18 करोड़ 30 लाख 13 हजार 224 रूपये नगद राशि
सहित 117 करोड़ 97 लाख 15 हजार 39 रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी हैं। गौरतलब है कि
लोकसभा निर्वाचन-2019 में आचरण संहिता के दौरान 85 करोड़ 12 लाख रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त
की गयी थीं। लोकसभा निर्वाचन-2024 की आचरण संहिता अवधि में मात्र एक माह में ही गत लोकसभा निर्वाचन
की तुलना में लगभग 32 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्री की जब्ती की जा चुकी हैं।
गत 15 अप्रैल, 2024 तक जब्त सामग्री में 18 लाख 63 हजार 145 लीटर मदिरा भी जब्त की गयी है,
जिसका मूल्य 28 करोड़ 38 लाख 11 हजार 595 रूपये है। इसी तरह 20 करोड़ 62 लाख 24 हजार 820 रूपये
मूल्य के 15 हजार 467 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 9 करोड़ 95 लाख 56 हजार 602 रूपये मूल्य की 468
किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएँ भी जब्त की गई हैं। साथ ही 40 करोड़ 71 लाख 8 हजार 798 रूपये मूल्य की
अन्य सामग्री भी जब्त की गई हैं।
-00-
लू से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी
पानी, छाछ व अन्य तरल पदार्थो के सेवन करें
लू(तापघात) से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी
नीमच 17 अप्रैल 2024,गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो गया है, अधिक तापमान के बदलाव से लू लगने की
संभावना होती है। इसके साथ-साथ खाद्य व पेय पदार्थों के दूषित होने की संभावनाऐं भी बढ़ जाती हैं।
सीएमएचओ डॉ.एस.एस. बघेल ने बताया,कि लू(तापघात)से बचाव के लिए आमजन धूप व गर्मी से बचें।
घर में हवादार, ठंडे स्थान पर रहें। बाहर जाना आवश्यक हो, तो सुबह व शाम के समय जाये। अत्याधिक
शारीरिक श्रम वाली गतिविधियां अधिकतम तापमान वाले घंटों में न करें। सफेद व हल्के रंग के वस्त्रों
का उपयोग करें, सिर को कपड़े या टोपी से ढ़कें। जूते-चप्पल तथा नजर के काले चश्में का प्रयोग करें।
धूप में जाने से पहले भोजन व पर्याप्त पानी पियें। पेय पदार्थों(नान अल्कोहॉलिक)जैसे नींबू पानी, लस्सी,
छांछ, जलजीरा, आमपना, दही, नारियल पानी आदि का सेवन करें। ताजा एवं स्वच्छ भोजन का सेवन करें।
शिशुओं तथा बच्चों, 65 वर्ष से अधिक आयु के महिला व पुरूष घर के बाहर काम करने वाले,
मानसिक रोगियों तथा उच्च रक्तचाप वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखें। बंद गाड़ी के अंदर का तापमान
बाहर से अधिक होता है। अत: किसी को बंद पार्किंग में रखी गाड़ी में अकेला न छोड़ें। बहुत अधिक
भीड़,गर्म,घुटन भरे कमरों,रेल,बस आदि में यात्रा गर्मी के मौसम में अत्यावश्यक होने पर ही करें। यदि
किसी व्यक्ति को लू लगने का संदेह होता है, तो उसे तत्काल ठण्डे स्थान पर रखें। पानी, छांछ व अन्य
तरल पदार्थों को पर्याप्त मात्रा में ले। यदि आराम न लगे तो तुरंत निकट के अस्पताल में चिकित्सक
को दिखाकर, उपचार लाभ लें।
लू से बचाव के लिए रखें सावधानी-जिले में गर्मी के मौसम में लू से बीमार होने की संभावना हो सकती
हैं। ऐसे में हर नागरिक कि जिम्मेदारी है,कि वह अपने परिवार व स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए
लू से से बचे।
लू के प्रमुख लक्षण इस प्रकार है–गर्म लाल और सुखी आंखे होना, मतली या उल्टी आना, तेज सिरदर्द
होना, मांश-पेशियो में कमजोरी व दर्द होना, साँस फूलना या दिल की धड़कन तेज होना, घबराहट, चक्कर
आना या बेहोशी, शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक होना। यदि इस प्रकार के
लक्षण दिखें, तो तुरंत नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक को दिखाए और उचित उपचार लें।
लू से बचने के लिए यह सावधानिया रखें– धूप में जाते समय सफ़ेद या हल्के रंग के सूती वस्त्र पहने,
पानी एवं पेय पदार्थ का अधिक सेवन करें। ठन्डे मौसमी फल खाए, बुजुर्गो का खास ध्यान रखें, सादा
खाना और तरल पदार्थो का सेवन करें। गर्दन के पिछले भाग, कान और सिर को गमछे या तोलिये से
ढ़क कर ही धूप में निकलें। रंगीन चश्मे व छतरी का उपयोग करें। तेज धूप के समय दोपहर 12 बजे से
शाम 4 बजे तक हो सके, तो इनडोर रहें।
-00-
==============
जादूगर ढोंढूराम ने ग्रामवासियों को किया मतदान के लिए जागरूक
नीमच। 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर ग्राम पंचायत नीलियां के बस स्टेण्ड, राममंदिर सहित प्रमुख जगहों पर ढोंढी पीटकर जादूगर ढोंढूराम (तारापुर निवासी) ने मोनो एक्टिंग व हाथ की सफाई का जादू दिखाकर ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सरपंच अर्जुन जाट, सचिव पूरनमल पाटीदार, रामप्रहलाद नागदा, सत्यनारायण गुर्जर सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।
इसी तरह ग्राम दडौली में भी जादूगर ढोंढूराम ने ग्राम के प्रमुख चौराहे पर नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर सरपंच प्रवीण नागौरी, सोहनलाल भाणेज, गोपाल टेलर, अषोक मेघवाल, चिन्टू, आषीष नागौरी, ओमप्रकाष पाटीदार, आषीष पाटीदार, अर्जुन पाटीदार सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।