राजस्थानभीलवाड़ा

संगम विश्वविद्यालय के ला यूनियन 2024 का समापन

 

विद्यार्थियों का, विद्यार्थियों के लिए, विद्यार्थियों द्वारा कराया गया सफल कार्यक्रम ला यूनियन 2024

विद्यार्थियों की आकर्षक प्रस्तुतियो से दर्शकों का लिया मन मोह, विजेताओं को मोमेंटो, सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में वार्षिक कार्यक्रम सांस्कृतिक, खेलकूद, तकनीकी कार्यक्रम ला यूनियन 2024 का समापन कार्यक्रम किया गया। समापन कार्यक्रम के रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। समाज को संदेश देती प्रस्तुतियों ने सामाजिक कुरीतियां को दूर करने का संकल्प कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीसी कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल तेजिंदर शर्मा तथा भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी आईएएस निवृत्ति सोमनाथ थे। लेफ्टीनेंट कर्नल शर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सामाजिक समस्याओं पर आधारित रैंप की सराहना की। आईएएस निवृत्ति सोमनाथ ने इस अवसर पर सभी युवाओं को वोटर अवेयरनेस के बारे में समझाया तथा मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के संयोजक प्रो विनेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। दो दिवसीय ला यूनियन की सफलता में विश्वविद्यालय के पवन अत्रे, जय कालिया, खेल अधिकारी संजय शर्मा, महावीर पारीक, नीरज छीपा का विशेष सहयोग रहा। दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रहे विजेताओं, उपविजेताओं को मुख्य अतिथि लेफ्टीनेंट कर्नल तेजिंदर शर्मा, आईएएस निवृत्ति, विश्वविद्यालय कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना, प्रो प्रेसिडेंट मानस रंजन पाणिग्रही, रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता द्वारा सम्मानित किया गया।

ला यूनियन मे 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने लिया भाग

ला यूनियन के आयोजन सचिव डाॅ. श्वेता बोहरा ने बताया की दो दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया तथा दूसरे दिन बॉक्स फुटबॉल, नो फायर नो फस, संगम रोडीज, कैंपस पूल पिच, एस्केप रूम, टेबल टेनिस, बिजनेस दंगल, सिंगिंग, डिस्क्राइब एंड ड्रॉ, डायरेक्टर्स कट, सोलो डांस, ग्रुप डांस, ऐआई कल्पना, फैशन शो आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

छात्रों का, छात्रों के लिए, छात्रों के द्वारा कराया ला यूनियन

विश्वविद्यालय के छात्र संयोजक हर्ष सोमानी ने बताया की संगम विश्वविद्यालय में पहली बार कार्यक्रम छात्रों का, छात्रों के लिए तथा छात्रों के द्वारा कराया गया ला यूनियन है। जिसकी सफलता के सूत्रधार में कोर स्टुडेंट सदस्य में हर्ष सोमानी, आर्यन सेठिया, सृष्टि राज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद इजराइल, सेजल संचेती, सूरज, दीपक भट्ट, विश्वजीत, कशिश, निर्विता बूलिया, खुशी, अभिनव जैन, मनीष सिंह, मयंक, फातिमा, मानवेंद्र सिंह, उज्ज्वल, एकलव्य, अमेय पाठक आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}