समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 अप्रैल 2024,

////////////////////////
कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अभिनव पहल
मूकबधिर बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक भी सीख रहे है ऑनलाईन साईन लेंग्वेज
नीमच में मूकबधिर बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए साईनलेंग्वेज की ऑनलाईन कक्षाएं शुरू
नीमच 8 अप्रैल 2024, रेडक्रास सोसायटी नीमच व्दारा नीमच जिले में मूकबधिर बच्चों के साथ
ही उनके अभिभावकों को भी साईन लेंग्वेज की शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास प्रारंभ करने की
अभिनव पहल कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा की गई है। कलेक्टर श्री जैन के विशेष प्रयासों
से आन्नद सर्विस सोसायटी इंदौर के माध्यम से नीमच के मूकबधिर विद्यालय में साईंन
लैंग्वेज में मूकबधिर बच्चों की शिक्षा के लिए ऑनलाईन साईन लेंग्वेज अध्यापन की
स्मार्ट क्लासेस प्रारंभ की गई है। विशेषज्ञ श्री ज्ञानेन्द्र पुरोहित एवं सुश्री मोनिका पुरोहित
ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से मूकबधिर बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को ,माता-पिता
को भी साईन लेंग्वेज के माध्यम से पाठ्यक्रम, केरियर मार्गदर्शन का अध्यापन करवा रहे हैं।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सोमवार को रेडक्रास नीमच
के मूकबधिर विद्यालय में मूक बधिर बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए ऑनलाईन साईन
लेंग्वेज कक्षाओं का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मूकबधिर विद्यालय में ऑनलाईन कक्षाएं प्रारंभ होने पर
बच्चों को शुभकामनाएं दी। उन्होने आन्नद सर्विस सोसायटी इंदौर के डा.ज्ञानेंद्र पुरोहित एवं
सुश्री मोनिका पुरोहित व्दारा मूकबधिर बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में किए गये उल्लेखनीय
कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा, कि मूकबधिर बच्चों के लिए साईन लेंग्वेज की
ऑनलाईन कक्षाओं की शुरूआत देश में सबसे पहले नीमच में हुई है। अब मूक बधिर विद्यालय
के बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों के लिए भी साईन लेग्वेज की ऑनलाईन कक्षाओं के
माध्यम से एडवांस साईन लेंग्वेज सिखाई जा रही है। सामान्य ज्ञान व अन्य पाठ्यक्रम
शिक्षा के साथ ही, कैरियर कांउसलिंग भी की जाएगी। जिससे कि मूकबधिर विद्यालय के बच्चें
समाज की मुख्यधारा से जुडकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके।साथ ही मूक बधिर
विद्यालयों के बच्चों के साथ ही उनके माता पिता भी साईन लेग्वेज सीखकर इन बच्चों से
साईन लेग्वेज में संवाद कर सकेगें।
श्री ज्ञानेन्द्र पुरोहित ने ऑनलाईन साईन लेंग्वेज के माध्यम से वर्चुअली संवाद करते
हुए कहा, कि रेडक्रास नीमच ने मूकबधिर बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए ऑनलाईन
कक्षाओं की अनूठी पहल प्रारंभ की है। यह मूकबधिर बच्चों भविष्य संवारने का सुनहरा अवसर
है, वे ऑनलाईन पढाई कर आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बन सकते है।
उन्होने मूकबधिर बच्चों के माता-पिता से कहा, कि वे अपने बच्चों को किसी से भी कम ना
समझे, उन्हें पढाई करने आगे बढने में हमेशा सहयोग करें।
इस मौके पर सुश्री किरण आंजना, सुश्री मयूरी जोक, श्रीमती खुमान कुंवर, श्री सुनील
तिवारी, सुश्री अभिलाषा, सहित रेडक्रास कर्मचारी, मूकबधिर, बच्चें एवं उनके अभिभावक भी
उपस्थित थे। मूकबधिर बच्चों ने भी श्री ज्ञानेंद्र पुरोहित से साईन लेंग्वेज में वार्तालाप करते
हुए अभिभावकों के लिए भी ऑनलाईन कक्षाएं प्रारंभ होने पर खुशी जाहीर की।
उल्लेखनीय है, कि श्री ज्ञानेन्द्र और मोनिका पुरोहित आनंद सर्विस सोसायटी मूक बधिर
दिव्यांग बच्चों की संस्था के फाउंडर हैI इनके द्वारा मूक बधिर भाषा में बनाए गए राष्ट्रगान को
भारत सरकार ने अनुमति देकर मान्यता दी है। इनके द्वारा मूक बधिरों के लिए राज्य स्तरीय
पुलिस हेल्पलाइन इंदौर में वर्ष 2002 में प्रारंभ की गई थी, जिसे पूरे देश में सराहना मिली।
इनकी ऑनलाइन क्लासेज को मूक बधिरों के बीच में काफी सराहा जाता हैI अभिनेता श्री
अमिताभ बच्चन जी उक्त दोनो को 2 बार कौन बनेगा करोड़पति और आज की रात है जिंदगी
में कर्मवीर के रूप में सम्मानित कर चुके है। इनके कार्यों को भारत सरकार द्वारा अंतोदय बेस्ट
प्रैक्टिसेज में भी लिया गया हैI राष्ट्रीय स्वयं सिद्ध सेवा सम्मान, म.प्र शासन के राज्य स्तरीय
दधीचि सम्मान से भी ये दंपति सम्मानित किए जा चुके हैI
-00-
पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए फार्म-12 डी भरकर प्रस्तुत करें
नीमच 8 अप्रैल 2024, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान दिवस के
कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकारों को भी अत्यावश्यक सेवा श्रेणी के तहत पोस्टल वैलेट से वोट डालने
की सुविधा प्रदान की गई है। यह सुविधा केवल उन पत्रकारों को मिलेगी जिन्हें निर्वाचन कार्य के कवरेज
के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किया गया हो। अत्यावश्यक सेवा के ऐसे
प्राधिकार पत्रधारी पत्रकार जो पोस्टल बैलेट सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं, वे जिला जनसंपर्क
कार्यालय नीमच से इसके लिए आवेदन प्रपत्र फार्म-12 डी दो दिवस में प्राप्त कर सकते हैं।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे पात्र पत्रकार मतदाता को फार्म-12 डी में आवश्यक जानकारी
भरकर अधिसूचना जारी होने की तिथि के 5 दिवस के भीतर जिला जनसंपर्क कार्यालय को प्रमाणीकरण
के लिये प्रस्तुत करना होगा। नीमच जिले के प्राधिकार पत्रधारी पत्रकार जिला जनसम्पर्क कार्यालय
नीमच से फार्म-12 डी प्राप्त कर सकते हैं। जिन पत्रकार बंधुओ ने प्राधिकार पत्र के लिए 29 फरवरी
2024 तक अपने फोटो जिला जनसंपर्क कार्यालय नीमच में जमा करा दिए थे। उन्ही पत्रकारों को भारत
निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत किया गया है। प्राधिकृत पत्रकार ही फॉर्म-12 डी के लिए आवेदन कर
सकते है।
-00-
जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 8 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए नीमच में
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोलरूम का टोल फ्री नम्बर 1950 और दूरभाष
नम्बर 07423-257566 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह
कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना को
बनाया गया है।
-00-
आरोपी अरूण तीन माह के लिए जिला बदर
नीमच 8 अप्रेल 2024, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्य सुरक्षा
अधिनियम-1990 के तहत एक आरोपी को तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश
जारी किया गया है। आरोपी अरूण पिता चंद्रशेखर निवासी थाना क्षेत्र मनासा को 3 माह की अवधि के
लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है।
जिला बदर अवधि में वह नीमच जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती मंदसौर, रतलाम,
शाजापुर, उज्जैन, देवास एवं आगर-मालवा जिले की राजस्व सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा। आरोपी
के विरूद्ध थाना मनासा में विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होकर, विचाराधीन है।
-00-
मतदाता जागरूकता अभियानत तहत रंगोली प्रतियोगता आयोजित
रंगोली प्रतियोगिता के विजेता समूह पुरूस्कृत
नीमच 8 अप्रैल 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विद्यालयों में
मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्व-सहायता समूह द्वारा जन शिक्षा केंद्र स्तर पर फूड प्रतियोगिता में
भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में जनपद शिक्षा केंद्र नीमच पर 11 समूहों ने भाग लिया।
जिसमें प्रथम,द्धितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूह को कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जनपद शिक्षा केंद्र के श्री योगेश
कंडारा एवं मध्यान्ह भोजन प्रभारी श्री बी.एल.जादम, प्राचार्य श्री बालकृष्ण बनौदा उपस्थित थे। अन्नपूर्णा
सोसाइटी समूह को प्रथम स्थान जय बालाजी स्व-सहायता समूह, द्वितीय स्थान शीतला माता
स्वसहायता समूह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
-00-
जावद में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 8 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए विधानसभा
खण्ड क्रमांक 230 जावद के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर
दूरभाष नम्बर 07420-232241 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर दर्ज की जा सकती है।
यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी तहसीलदार जावद श्री यशपाल
मुजाल्दा को बनाया गया है।
-00-
मनासा में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 8 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्र-228 मनासा में तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम, तहसील कार्यालय मनासा में स्थापित किया
गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक-07421-242058 है। कन्ट्रोल रूम नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार
कुकडेश्वर श्री नवीन छलोत्रे है।
-00-
आरोपी आयुष को तीन माह तक थाना हाजरी का आदेश
नीमच 8 अप्रेल 2024, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्य सुरक्षा
अधिनियम 1990 की धारा-5(क,ख) के तहत आरोपी आयुष पिता शिवकरण ऊर्फ सत्यनारायण निवासी
नई आबादी कुकडेश्वर पुलिस थाना कुकडेश्वर को को तीन माह के लिए सदाचार बनाये रखने के लिए
पुलिस थाना कुकडेश्वर में सप्ताह में एक दिन थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।
-00-
गणगौर पूजन के साथ महिलाओं ने ली मतदान करने की शपथ
नीमच 8 अप्रेल 2024, कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी श्री दिनेश जैन, नोडल अधिकारी
स्वीप कार्यक्रम सीईओ जिला पंचायत श्री गुरुप्रसाद के निर्देशन एवं जिला समन्वयक जन
अभियान परिषद के मार्गदर्शन में सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत
एमएसडब्ल्यू की छात्रा अर्चना तिवारी द्वारा महाराणा बंगला नीमच में गणगौर पूजने आई
महिलाओं को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत
मतदान करने के लिए प्रेरित किया एवं अपने परिवार के सभी व्यस्क सदस्यों को मतदान
करने तथा अपने मोहल्ले के सभी लोगो को मतदान के लिए समझाईश दी। अंत में सभी को
शतप्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर महिलाओं सहित परामर्शदाता मीनू
त्रिपाठी व सरिता शर्मा भी उपस्थित थी।
-00-
मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले तक टेलीविजन या अन्य संचार माध्यमों से किसी भी चुनावी
मामले का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा
भारत निर्वाचन आयोग ने मीडिया कव्हरेज के लिए जारी किये दिशा-निर्देश
प्रावधानों के उल्लंघन पर हो सकती है 2 साल तक की कैद, जुर्माना या दोनों
नीमच 8 अप्रेल 2024, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिये
मीडिया कव्हरेज के परिप्रेक्ष्य में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। आयोग ने कहा है
कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126(1)(बी) के अनुसार टेलीविजन,
सिनेमैटोग्राफ या इसी तरह के अन्य संचार माध्यमों से किसी भी चुनावी मामले (विज्ञापन
या प्रचार आदि) का प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध किसी भी मतदान क्षेत्र में
मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले तक की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा। आयोग ने स्पष्ट
किया है कि कोई भी व्यक्ति सिनेमैटोग्राफ, टेलीविजन या अन्य समान उपकरण के माध्यम
से किसी भी चुनावी मामले को जनता के समक्ष प्रदर्शित नहीं करेगा। इन प्रावधानों का
उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति को दो साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों से दंडित
किया जा सकता है। आयोग के अनुसार चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने या ऐसे इरादे
या गणना करने जैसा कोई भी प्रयास चुनावी मामला माना जायेगा।
टीवी चैनलों में पैनल चर्चा/बहस और अन्य समाचार और समसामयिक कार्यक्रमों के
प्रसारण में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के प्रावधानों के उल्लंघन के
आरोप लगते हैं। इस संबंध में आयोग ने स्पष्ट किया है कि टीवी/रेडियो चैनलों और केबल
नेटवर्क को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि धारा 126 में उल्लेखित 48 घंटों की अवधि के
दौरान उनके द्वारा प्रसारित/प्रदर्शित कार्यक्रमों के कंटेन्ट में दृश्य सहित ऐसी कोई भी
सामग्री शामिल नहीं है। पैनलिस्टों/प्रतिभागियों द्वारा अपील करने पर उन्हें किसी पार्टी
विशेष या उम्मीदवार की संभावना को बढ़ावा देने या चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने
के रूप में माना जा सकता है। इसमें जनमत सर्वेक्षण और मानक बहस, विश्लेषण, दृश्य और
ध्वनि-बाइट्स का प्रदर्शन शामिल होगा। इसमें टीवी, केबल नेटवर्क, रेडियो, सिनेमा हॉल में
किसी भी चुनावी मामले पर राजनीतिक विज्ञापन, किसी भी मतदान में थोक
एसएमएस/वॉयस संदेशों, ऑडियो विजुअल डिस्प्ले का उपयोग आदि भी शामिल है।
आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों के
लिये आयोग के पूर्व आदेशानुसार राज्य/जिला स्तर पर गठित समितियों द्वारा पूर्व-प्रमाणन
की आवश्यकता होगी।
इस संदर्भ में आयोग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का एनबीएसए द्वारा 3 मार्च, 2014 को जारी
चुनावी प्रसारण के लिए दिशा-निर्देश की ओर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया गया है।
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) ने आम चुनावों के दौरान चुनावी
प्रक्रिया की अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्लेटफार्मों के स्वतंत्र, निष्पक्ष और नैतिक
उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए सभी भाग लेने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के लिए
एक स्वैच्छिक आचार संहिता भी विकसित की है। सभी चुनावों के दौरान इस स्वैच्छिक
आचार संहिता का पालन किया जाना चाहिए। यह संहिता वर्तमान लोकसभा चुनावों में भी
लागू है। इस संबंध में आयोग द्वारा सभी संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का 20 मार्च,
2019 की स्वैच्छिक आचार संहिता की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है।
आयोग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार या
कोई अन्य संगठन या व्यक्ति मतदान के दिन और मतदान के दिन से एक दिन पहले प्रिंट
मीडिया में कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं करेगा, बशर्ते कि राजनीतिक विज्ञापनों की सामग्री
पूर्व-प्रमाणित हो। उनके द्वारा राज्य/जिला स्तर पर एमसीएमसी समिति से अनुमोदन लेना
होगा। आवेदकों को ऐसे विज्ञापनों के प्रकाशन की प्रस्तावित तिथि से दो दिन पहले
राज्य/जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी को आवेदन करना होगा।
आयोग द्वारा यह भी कहा गया है कि पाठकों को गुमराह करने के लिए समाचार सुर्खियों
के रूप में राजनीतिक विज्ञापन विशेष रूप से समाचार पत्रों में प्रकाशित नहीं किए जाएंगे।
किसी पार्टी विशेष की जीत की भविष्यवाणी करने वाले विज्ञापनों पर स्पष्ट प्रतिबंध रहेगा
और चुनाव परिणामों से संबंधित किसी भी प्रकार की अटकलों से संबंधित मैटर से भी बचना
चाहिए। प्रेस काउंसिल के पत्रकारों का आचरण के मानदंडों के भाग (ए) पैरा 2 (xii) पर भी
विशेष ध्यान आकर्षित किया गया है। इसमें यह कहा गया है कि एक संपादक समाचार पत्र
में प्रकाशित विज्ञापनों सहित अन्य सभी मामलों के लिए जिम्मेदार होगा।
-00-
=================
छोटी माता एवं रूबेला मुक्त नीमच के लिये सभी एकजुट होकर प्रयास करे-श्री गुरूप्रसाद
जिला पंचायत सीईओ ने की एम.आर.उन्नमूलन समीक्षा बैठक में दिए स्वास्थ्य अमले को निर्देश
नीमच 8 अप्रैल 2024, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद ने स्वास्थ्य
विभाग की एम.आर.उन्मूलन हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिए है,कि छोटी माता एवं
रूबेला मुक्त नीमच के लिए सभी एकजुट होकर प्रयास करें विशेषकर स्वास्थ्य विभाग का
मैदानी अमला विशेष जांच अभियान चलाकर टीकाकरण कार्य सम्पन्न करें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बताया, कि शोध के अनुसार प्रति चौथे वर्ष
खसरा एक माहमारी का रूप धारण करता है, इसी अनुमान के अनुसार वर्ष 2024 में खसरे का
रोग के बढने की संभावना के चलते इसकी रोकथाम के लिये विशेष टीकाकरण अभियान चलाया
जाए। बच्चों को एम.आर.1 एवं एम.आर.2 के टीके अनिवार्य रूप से लगवाए। आशा कार्यकर्ता
सटीक हेड काउंट सर्वे कर टीकाकरण से वंचित बच्चों की सूची तैयार कर ए.एन.एम. को उपलब्ध
कराये तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता सर्वे के आधार पर विशेष जांच अभियान के तहत टीकाकरण सत्र
आयोजित करे। सत्र स्थल पर सभी कर्मचारी बच्चों को मोबिलाईज करने का काम करे। जिस
गावं में 95 प्रतिशत से कम उपलब्धी है, वहॉ सेक्टर सुपरवाईजर सघन मानिटरींग का कार्य करे।
समीक्षा बैठक मे विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ.रितेश बजाज ने बताया, कि खसरा
रोग अभी भी जानलेवा घातक एवं तेजी से फैलने वाला रोग है तथा नीमच जिले के कुछ क्षैत्रों
में भी इसका आउटब्रेक होने की सूचना प्राप्त हुई है, इसको देखते हुए इसके बचाव के लिये
व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना आवश्यक है। यह जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी
डॉ.बी.एल.सिसोदिया ने बताया, कि जिस प्रकार हमने टीकों के माध्यम से स्मालपाक्स, पोलियों,
मातृ एंव शिशु टीटनेस बीमारी का अंत किया है, उसी प्रकार मीजल्स एवं रूबेला का भी अंत
करेंगे। इसके लिये 9 माह से 5 वर्ष के प्रत्येक बच्चे को एम.आर.के 2 टीके देकर उनको इस
बिमारी से बचाऐं। डॉ.सिसोदिया ने बताया, कि यदि स्कूल या आंगनवाडी में किसी बच्चें को
दानेदार बुखार है, तो बच्चें को निगरानी मे रखे तथा इसकी सूचना संबन्धित ए.एन.एन.को
अवश्य दें।
-00-
पशु चारा एवं भूसे के औद्योगिक उपयोग पर अविलम्ब रोक लगाए
कलेक्टर ने पत्र लिखकर औद्योगिक इकाईयों को दिए निर्देश
नीमच 8 अप्रैल 2024, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्दारा जिले की सभी
औद्योगिकी इकाईयों को पशु चारे एवं भूसे के औद्योगिक उपयोग पर अविलम्ब रोक लगाने का आदेश
दिया है। कलेक्टर ने इस संबंध में जारी आदेश में कहा है, कि नीमच जिलें में चारा एवं भूसा निर्यात
होने से एवं औद्योगिक प्रयोग हेतु उपयोग में आने से भूसे एवं चारे की कमी होने की आशंका
है। जिले में उत्पादित भूसे एवं चारा को पशुओं हेतु पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति एवं उनका संग्रहण
आवश्यक है। कलेक्टर व्दारा दिनांक 14 मार्च 2024 को आदेश जारी कर पशुओं के आहार में
प्रयोग आने वाले सभी प्रकार के चारा, भूसा, घास, ज्वार आदि पशु चारे का प्रयोग ईट भट्टो,
फैक्ट्री में जलाने बायलर में प्रयोग करने एवं प्रदेश की सीमा से बाहर निर्यात पर 30 जून 2024
तक रोक लगाई गई है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने 8 अप्रेल 2024 को पत्र जारी कर जिले की सभी औद्योगिक
इकाईयों को निर्देशित किया है, कि वे उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उक्त
आदेश का उल्लंघन होने पर म.प्र.पशु चारा (निर्यात नियंत्रण) आदेश 2000 के निहित प्रावधनों के
तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
-00-
==================
अब कहां से होगी पानी की निकासी
नपा की लापरवाही का नतीजा बारिश में फिर से बदतर होंगे हालात-
नीमच। शहर में जानबूझकर समस्या पैदा करने वाला विभाग देखना हो तो नगरपालिका चले आईये यहां कुछ अपवाद रूपी अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा समस्या की जानकारी होने के बाद भी ऐसे हालात पैदा किये जाते है जिससे भविष्य में आमजनता को परेशान होना ही पड़ता है। कई ऐसी समस्याएं होती है जो आसानी से हल हो सकती है उसको भी पेचीदा बनाने का काम नगरपालिका में बैठे अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा किया जाता है जिसके कई उदाहरण शहर में देखने को मिल जायेंगे।
ऐसी ही आसानी से हल होने वाली समस्या को पेचिदा बनाने का काम किया है नगरपालिका में बैठे उपयंत्री ओपी परमार व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने। यहां बात करें वार्ड नं. 08 के अंतर्गत आने वाले शगुन रेसीडेंसी व क्लासिक क्राउन कॉलोनी की तो यहां एक माह पूर्व सीसी रोड़ निर्माण हुआ है। यहां जब सीसी रोड़ निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी तब क्षेत्र के जागरूक रहवासियों ने बारिश के पानी की निकासी हेतु सीसी रोड़ से पहले नपा अधिकारी से दोनो और नाली निर्माण करने की बात कही थी लेकिन ढीढता की सारी हदे पार कर चुके ओपी परमार पर इसका कोई असर नहीं हुआ और तत्समय उन्होंने यह कहकर की सीसी रोड़ बनने के बाद नाली निर्माण किया जायेगा इतिश्री कर ली थी। आज एक माह से अधिक होने आया है लेकिन अभी भी नाली निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जबकि बारिश में दो माह शेष बचे है। इस सम्बन्ध में क्षेत्र के जागरूक लोगो ने चर्चा में बताया कि हर बारिश में इस क्षेत्र के हालात बद से बदतर हो जाते है जिसकी जानकारी नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा सहित उनके प्रतिनिधि व नपा अधिकारियों,कर्मचारियों को बखूबी पता है। हर बारिश में यहां पानी की निकासी नहीं होने से तालाब बन जाता है जहां से निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकीन हो जाता है ऐसे में रहवासियों को बारिश के रूकने तक इंतजार करना पड़ता है और अधिक आवश्यकता होने पर यदि इस मार्ग से कही जाना पड़ता है तो जान हथेली पर लेकर पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है क्यों कि जहां पानी एकंित्रत होता है वहां बिजली के खंबे भी लगे हुए है और जहरीले जानवरों का डर भी बना रहता है। नपा के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों और कर्मचारियों को रहवासियों ने आगाह करते हुए कहा कि समय रहते नाली निर्माण करवाये यदि बारिश पूर्व नाली निर्माण नहीं हुआ और फिर से हालात बदतर हुए तो उसके जिम्मेदार नपा के अधिकारी कर्मचारी होंगेऔर उन्हें रहवासियों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।
नीमच। शहर के इन्दिरा नगर में बीते कई दिनों से आवारा कुत्तों का आतंक मचा हुआ है राह चलते लोगो को काटने दौड़ रहे है, उनसे बचे गये तो खुद की किस्मत नहीं तो दुर्घटना होना तय है ही फिर तो उसके बाद रेबीज से बचने के लिये इंजेक्शन लगाने हेतु दौड़ लगाओं। कुत्तों का आतंक बड़ने के बाद भी नगरपालिका के जिम्मेदारों पर कोई झूं तक नहीं रेंग रही है। नगरपालिका के द्वारा कुत्तों के प्रति बरती जा रही नरमी से लगता है कि उन्हें आमजन की समस्या से कोई लेना देना नहीं चाहे निर्दाेष की जान ही खतरे में क्यों ना आ जाये?
इस संबंध में वार्ड नं. 07 के पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल ने बताया कि इन्दिरा नगर विस्तार में बीते दिनो ंआवारा कुत्तों ने चार लोगो को अपना शिकार बनाया। रहवासी स्वयं की रक्षा कर रहे है। इन्दिरा नगर में कुत्तों के काटने की घटना के बाद क्षेत्र की पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को इससे अवगत करवाया लेकिन उनके द्वारा आज दिन तक आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्यवाही नहीं करवाई है। इस सम्बन्ध में मुकेश पोरवाल ने कहा कि नपा के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी कम्बल ओड़ के गहरी नींद में सोये हुए है आमजनता परेशान हो रही है, शायद उन्हें किसी बड़ी घटना का इंतजार है? समय रहते हुए नपा को गंभीरता बरत कुत्तों को पकड़ने की कार्यवाही करना चाहिये।
======================
गौसेवा समिति द्वारा संचालित गौ उपचार शाला की सेवा सराहनीय
मॉ नवदुर्गा महिला मण्डल ने किया गौ उपचार शाला का भ्रमण,
पीड़ित गायों की सेवा कर गौ सेवा समिति कर रही पुनीत और पवित्र कार्य
नीमच। गोसेवा समिति द्वारा संचालित गौ उपचार शाला की सेवा सराहनीय है। चमडा कारखाने के पास स्थित गौ उपचार शाला में ऐसी गाये जिनके साथ दुर्घटना घटित हो जाती है या जो बीमार हो जाती है जिसका कोई ध्यान नहीं रखता है उन सभी गायों का गौ सेवा समिति द्वारा निःशुल्क रूप से गौ उपचार शाला में उपचार कर जो सेवा की जा रही है वह सराहनीय है। गौ सेवा समिति के सभी सदस्य साधुवाद के पात्र है। उक्त विचार मॉं नवदुर्गा महिला मण्डल की सदस्याओं ने व्यक्त किये वे सोमवार को गौ उपचार शाला में पहुंची थी। गणपति नगर वार्ड नं. 08 की मॉ नवदुर्गा महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा हर माह में तीन से चार बार विशेष दिन पर गौ उपचार शाला का भ्रमण किया जाता है। यहां समय निकालकर आने व गायों की सेवा करने से दिल को सकून मिलता है। महिला सदस्याओं ने बताया कि गौ उपचार कर गौ सेवा समिति के सदस्य नई इबारत लिख रहे है। गौ सेवा से बड़कर और कोई सेवा नहीं है। गाय मूक जानवर है जिसके साथ घटना घट जाती है या किसी का कोई नहीं होता है या ऐसी गाये जो रास्तों पर घायल अवस्था में घूमती है सूचना पर उन सभी गायों के लिये गौ सेवा समिति के सदस्य निःस्वार्थ भाव से कार्य कर उनकी सेवा कर रहे है इससे बड़ा पुण्य और पवित्र कार्य और कोई नहीं हो सकता है। महिला मण्डल की सदस्याओं ने शहर के उदारमना दानदाताओं से निवेदन किया है कि वे आगे आकर गौ सेवा समिति द्वारा संचालित किये जा रहे गौ उपचार शाला में गायों के उपचार के लिये उनके खाने पीने के लिये आर्थिक सहयोग अवश्य करे।
==========
देश को सशक्त और विकास की राह पर ले जाने का कार्य मोदी सरकार ने किया – सुधीर गुप्ता
सांसद सुधीर गुप्ता ने जावद मंडल के ग्रामों में जनसंपर्क कर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया
मंदसौर/नीमच – मोदी सरकार ने देश को सशक्त और विकास की राह पर ले जाने का कार्य किया है। मोदी सरकार ने ना सिर्फ देश के हर सेक्टर में विकास कर देश की तस्वीर बदली। कई ऐसी योजनाएं है जो जनकल्याणकारी होने के साथ क्षेत्र में बड़े बदलाव की गारंटी है। उक्त बात भाजपा लोकसभा प्रत्याशी एवं सांसद सुधीर गुप्ता ने जावद विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान कही। सांसद गुप्ता ने जनसंपर्क के दौरान एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का संकल्प दिलाया।
सोमवार को भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने जावद मंडल के ग्राम केसरपुरा, नयागांव, खोर, दामोदरपुरा,सरवानिया मसानी, हनुमंतिया, अठाना, तुम्बा, ढाणी, गुर्जर खेडी साखंला, सरोद, तारापुर, उम्मेदपुरा , जावद, बरखेडा कामलिया एवं सुवाखेड़ा सहित अन्य ग्रामों में जनसंपर्क कर देश सशक्त व विकास की ओर बढ़ाने के लिए एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट करने की अपील की। उन्होने कहा कि पिछले 10 वर्षो में संसदीय क्षेत्र में विकास के कई कीर्तिमान स्थापित हुए है। संसदीय क्षेत्र को दो मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांति आई। आज पीएम श्री व सीएम राईज स्कूल से आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। वहीं नल जल योजना का हर गांव को मिले इस हेतु प्रयास किए और आने वाले समय में माताओं बहनो को पानी के लिए कही भटकना नही पडेगा। इसी के साथ ही आवास योजना से जहां हर गरीब के सिर पर छत मिली मो महिलाओं को उज्जवला योजना से धुएं से मुक्ति मिली। इसी के साथ ही आयुष्मान योजना के तहत गरीब को उपचार हेतु 5 लाख की सहायता मिल रही है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने हर क्षेत्र व हर वर्ग के नागरिकों का विकास किया है।
पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि मोदी सरकार ने मोदी सरकार अपने 10 साल के कार्यकाल में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को साकार किया है। गरीब, युवाओं, अन्नदाता और महिलाओं को आगे बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हुए हैं। देशभर में कई योजनाओं के जरिए 11 करोड़ से अधिक किसानों को सरकार ने मदद पहुंचाई है। इसके अलावा मोदी सरकार की योजनाओं के माध्यम से 18 क्षेत्रों में कारीगरों को सहायता मिल रही है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और खपत में सुधार हुआ है। संसदीय क्षेंत्र में भी पिछले 10 वर्षो में हर सेक्टर में विकास कार्य हुआ है। रेलवे, सिंचाई, पेयजल सहित अन्य बड़ी योजनाओं का कार्य हुआ है। क्षेत्र में उद्योग और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य हो रहा है।
जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा कि मोदी सरकार ने 10 वर्षो के कार्यकाल में देश को नई उंचाईयो पर पहुंचाया है। हम 400 पार के संकल्प को लेकर दृढद्य संकल्पित है। जनता जिस प्रकार से आशीर्वाद दे रही है उससे प्रतित होता है कि हम इस संकल्प को पूरा करने रहेंगे और इस रिकार्ड सीटे लाकर मोदी सरकार बनाएंगे। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, देवलुत्य कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अठाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता
मोदी सरकार की नीतियों, विजन विकासवादी सोच से प्रभावित होकर सांसद सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम अठाना में छोटु भाई एवं शौकत भाई ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभी कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया। उन्होने कहा कि हमने कांग्रेस की सरकार भी देखी है और मोदी सरकार का 10 वर्ष का विकास। बिना भेदभाव के विकास कार्य हुए है। आज जनता को सीधे कई योजनाओं का लाभ मिल रहा।