
ताल
किसानों के खेतों से अज्ञात बदमाशों द्वारा किसानों की विद्युत मोटरें , केबल ,भेंसें आदि की चोरी चिकारी की घटनाऐ निरंतर घटित की जाने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। जिस पर आखिरकार नवागत थाना प्रभारी पतिराम दावरे से आमजन को काफी उम्मीदें हैं कि आप ऐसे लोगों व पुलिस के कथित दलालों पर अंकुश लगाते हुए इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई करेंगें । एक कबाड़ा व्यवसाई सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी हुआ तार जला हुआ 13 किलो 800 ग्राम तार बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. जिसे लेकर ताल थाना प्रभारी पतिराम दावरे ने आगे जानकारी दी..