गुर्जर समाज के लोगों ने कैबिनट मंत्री विश्वास सारंग को सौपा ज्ञापन

भानपुरा पुलिस पर लगाया फर्जी एनडीपीएस का प्रकरण बनाने का आरोप
ज्ञापन में चिंता जाहिर करते दिखे मंत्री विश्वास सारंग
शैलेंद्र सोनी
मन्दसौर:-वैसे तो मंदसौर नीमच रतलाम जिले में अफीम किसानों से अवैध वसूली के कई मामले सुर्खियों में आए हैं। एनडीपीएस में फर्जी प्रकरण बनाने तथा अवैध वसूली को लेकर होने वाली धांधली में कई बेगुनाह किसान जेलों की हवा खा चुके तो कई किसानों की जमानत लेते-लेते जमीनें बिक चुकी यह भी किसी से छुपा नहीं है इतना ही नहीं एनडीपीएस के फर्जी मामलों में पूछताछ के दौरान किसानों की मौत हो जाना भी मंदसौर जिले में आम बात है हाल ही में एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें भानपुरा पुलिस पर गुर्जर समाज के लोगों ने फर्जी एनडीपीएस का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन मंत्री विश्वास सारंग को दिया है।
बताया गया है कि विगत दिनों भानपुरा पुलिस द्वारा की गई एनडीपीएस की कार्यवाही को लेकर गुर्जर समाज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री विश्वास सारंग को ज्ञापन सौपा,भानपुरा पुलिस पर आरोप लगाया कि ग्राम कैथूली निवासी रामचंद्र पिता अमरलाल गुर्जर को फर्जी NDPS 06 किलो 500 ग्राम अफीम में आरोपी बनाया गया। उक्त षड्यंत्र में शामिल पुलिसकर्मी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुर्जर समाज के समाजजनों ने कैबिनेट मंत्री सहकारिता, खेल युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन को ज्ञापन दिया है इस प्रकार के कई ज्ञापन पूर्व में भी किसान दे चुके हैं परंतु जांच के नाम पर आश्वासन का जब्बू देकर पुनः पुराना काम धंधा चालू हो जाता है
वहीं जानकारी के अनुसार भानपुरा थाने के 4 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच करने की सूचना है जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र, मुमसाद, अनिल, विशाल है