31 मार्च को विशाल चल समारोह एव फूलपाती का आयोजन

जांगड़ा पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल जी महाराज की जयंती (18 मार्च) के उपलक्ष्य पर उज्जैन पोरवाल समाज द्वारा सभी समाजबंधुओं की सुविधा को देखते हुए दिनांक 31 मार्च रविवार को प्रातः 8:30 बजे से क्षीरसागर मैदान से टोडरमल जी का भव्य जुलूस और फूल पाती निकाली जायेगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पोरवाल धर्मशाला, दानीगेट उज्जैन पहुंचेगी, उसके बाद महाआरती होगी। दोपहर 12.30 से भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया है….. सभी समाज जन से अनुरोध है कि अपने अपने व्यापार/ व्यवसाय को विराम देते हुए अधिक से अधिक संख्या में चलसमारोह में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावे।
ड्रेस कोड पुरुषों के लिए सफेद कुर्ता पजामा (परिचय सम्मेलन के जैकेट सहित ) व सभी महिलाओं के लिए रानी पिंक रंग की साड़ी रहेगी एवम महिला मंडल की सभी सदस्य परिचय सम्मेलन वाली साड़ी पहनेगी