मातृशक्ति श्रद्धा संवर्धन अखंड दीप शताब्दी उप रथ यात्रा
गायत्री परिवार की *संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा के 2026 में शतवर्ष पूर्ण होने पर और गुरुदेव द्वारा प्रज्वलित अखंड दीप बसंत पंचमी 1926 ओर अखंड ज्योति पत्रिका के भी 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष* में
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में यह मातृशक्ति श्रद्धा संवर्धन अखंड दीप शताब्दी उप रथ यात्रा संपूर्ण प्रदेश में प्रत्येक पंचायत में पहुंच रही है, *जिसमें नैतिक मूल्यों की स्थापना,सकारात्मक सोच का जीवन,कुरूति उन्मूलन, अंधविश्वास, व्यसन मुक्ति, पर्यावरण आंदोलन यज्ञ विज्ञान, और गायत्री महामंत्र की साधना* आदि विषयों पर संदेश और संगीत देकर समझाया जाता है।
गायत्री शक्तिपीठ शामगढ़ के माध्यम से चार तहसील शामगढ़ गरोठ भानपुरा और सुवासरा तहसीलों के लिए 51 नंबर रथ लगातार पिछले माह से चल रहा है,जिला मंदसौर में 3 रथ काम कर रहे हैं,51,52ओर 53 ओर इसके लिए केंद्र शांतिकुंज और जोन भोपाल द्वारा 27 जनवरी से 17 अप्रैल रामनवमी तक संपूर्ण प्रदेश में सैकड़ो रथों के माध्यम से यह कार्य पूर्ण करने का निर्धारण किया गया हैं।इन दिव्य रथों में कई तीर्थ का जल, परम वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा के भस्म अवशेष कलश में स्थापित किये गये है। जिसका क्षेत्र में श्रद्धालु ढोल और भक्तिमय नाच गाने से स्वागत कर पूजन कर रहें हैं,ओर संदेश को सुनकर संकल्प के साथ अच्छे जीवन को बनाने के भाव व्यक्त कर रहें हैं।जानकारी मोहन लाल जोशी जिला समन्वयक गायत्री परिवार मंदसौर।