समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 जून 2024

घरों के आसपास फलदार वृक्षों का रोपण करें- श्री जैन
उक्त बात पर्यावरण प्रेमी अजय कुमार जैन ने कहते हुए कहा कि फलदार वृक्ष जैसे बेल, आम, जामुन ,जामफल, केला सीताफल व अन्य फलदार वृक्ष भी पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए ऑक्सीजन की पूर्ति करते हैं। आज के समय में हर घर में आम का उपयोग होता है। हमें आम की गुठलियों को सुखाकर रख लेना व अपने आसपास उपयुक्त जगह पर बारिश के दिनों में इन गुठलियों का रोपण करना चाहिए। जिससे हमें आम के पेड़ो से ऑक्सीजन, छाया व फल मिल सकते हैं। हम सब को पर्यावरण की रक्षा करते हुए वृक्षारोपण का लक्ष्य रखना चाहिए।
श्री जैन ने सभी से आग्रह किया है कि अगर आपके निवास के आसपास जगह की कमी हो तो आप बारिश के दिनों में इन आम की गुठलियों व अन्य फलों की गुठलियों को नदी तालाब या सड़क की किनारांे के आसपास रोपित कर सकते हैं, जिससे पर्यावरण को संतुलन सही रह सकता है ।
सभी विभाग कर्मचारियों के स्वत्वों का समय पर भुगतान करें-श्री जैन
कर्मचारी कल्याण के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें- कलेक्टर
नीमच 24 जून 2024 , जिले के सभी विभागों के अधिकारी अपने विभाग के कर्मचारियों के
समयमान-वेतनमान, वेतन एरियर, डीए एरियर एवं अर्जित अवकाश के प्रकरणों का तत्परतापूर्वक
निराकरण कर, उन्हें नियमानुसार भुगतान समय पर करें। कर्मचारी कल्याण के प्रकरणों के
निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सभी जिला अधिकारी विभागीय परामर्शदात्री समिति की
निर्धारित समय पर बैठके आयोजित कर, कार्यवाही विवरण जारी करें तथा पालन प्रतिवेदन भी
प्रस्तुत करें। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। बैठक में डिप्टी
कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं विभिन्न कर्मचारी
संगठनों, संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि हम सब
विद्यार्थियों की शाला में नियमित रूप से उपस्थिति बढाने पर विशेष ध्यान दें। यदि विद्यार्थी
नियमित रूप से शाला में आएंगे तो रिजल्ट भी सुधरेगा। उन्होने कहा कि जिले की विभिन्न
शालाओ के भवनों के आवश्यकतानुसार मरम्मत के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को
भेजे गए है। कलेक्टर ने जिले के छात्रावासों में विद्यार्थियों के प्रवेश बढाने और जरूरतमंद
विद्यार्थियों को छात्रावासों में प्रवेश दिलाकर, सभी सीटे भरवाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में म.प्र.शिक्षक संघ, म.प्र.लघु कर्मचारी संघ, म.प्र.शिक्षक कांग्रेस, म.प्र.राज्य कर्मचारी
संघ, म.प्र.अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ(अजाक्स), म.प्र.दैनिक वेतनभोगी,
सफाई मजदूर विकास संघ, म.प्र. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ सहित अन्य कर्मचारी संगठनों के
उपस्थित पदाधिकारियों ने कर्मचारियो से संबंधित विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं लंबित
स्वत्वों के निराकरण के संबंध में सुझाव दिए और कलेक्टर को मांग पत्र भी सौंपे। कलेक्टर
ने कर्मचारी संगठनों व्दारा दिए गए सुझावों पर कार्यवाही करने के निर्देश भी संबंधित
अधिकारियों को दिए।
=============
जल गंगा संवर्धन अभियान निरंतर जारी रहे-श्री परिहार
नीमच वि.स.क्षेत्र के विकास का रोडमेप तैयार करने के सम्बंध में विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक
नीमच 24 जून 2024 ,प्रदेश सरकार व्दारा पिछले दिनों आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान
जिले में निरंतर जारी रखा जाए। जल संरचनाओं के पुर्नउद्धार एवं जीर्णाद्धार के कार्य निरंतर
जारी है। साथ ही वर्षाकाल में बडे पैमाने पर शहरी एवं पंचायत क्षेत्रों में पौधा रोपण के कार्य
जन सहभागिता के करवाए। पौधा रोपण की पूर्व तैयारी अभी से कर ली जाए। यह बात नीमच
विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने नीमच विधानसभा क्षेत्र के विकास का रोडमेप तैयार करने
के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में सोमवार को आयोजित विभिन्न विभागों के
अधिकारियों की बैठक में कही।
इस बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती
लक्ष्मी गामड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में विधायक श्री परिहार ने डूंगलावदा से भाटखेडा नीमच फोरलेन निर्माण के कार्य
की अद्यतन स्थिति की जानकारी लो.नि.विभाग से ली और निर्देश दिए कि शासन स्तर पर
निरंतर फालोअप कर अपेक्षित स्वीकृतियां प्राप्त कर कार्य प्रारंभ करें। उन्होने जयसिहपुरा-
बघाना 24 कि.मी. रिंगरोड लागत 111 करोड के निर्माण के लिए भू अर्जन की कार्यवाही भी
शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार व पटवारी के दल बनाकर गांव-
गांव सर्वे कर भू अर्जन की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में नीमच हर्कियाखाल व बघाना ओव्हर ब्रीज का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए
सेतु निगम विभाग को निर्देश दिए। उन्होने सीएमओ नीमच को नाला सौंदर्यीकरण व खेल
स्टेडियम निर्माण कार्य अविलम्ब शुरू करवाने के निर्देश दिए।
विधायक श्री परिहार ने भारत सरकार की आर.सी.एस.उडान 5.2 स्कीन के तहत नीमच
हवाई पट्टी विकास एवं उन्नयन कार्य की भी लोक निर्माण विभाग से जानकारी ली। उन्होने
नीमच का मास्टर प्लान 2035 को लागू करने, गांधी सागर, नल जल योजना के तहत
चम्बल का पानी, नगरीय क्षेत्रों में उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
हाउसिंगबोर्ड नीमच में नवीन कालोनी का विकास करें:- बैठक में विधायक श्री दिलीप सिह
परिहार ने म.प्र.गृह निर्माण मण्डल के सहायक यंत्री को निर्देश दिए कि नीमच में 2003 के
बाद कोई भी नवीन आवासीय कालोनी का विकास नहीं किया गया है। हाउसिंग बोर्ड हवाई पट्टी
के पास एवं धनेरियाकलां में उपलब्ध जमीन पर नवीन आवासीय कालोनी विकसित करें,
जिससे, कि नीमच के आमजनों को रियायती दर पर आवास सुविधा मिल सके।
विधायक श्री परिहार ने मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप कन्या महाविद्यालय में खेल
स्टेडियम निर्माण, भादवामाता में चिकित्सालय एवं फीजियोथेरेपी सेंटर निर्माण, मेडिकल कॉलेज
के अनुरूप, जिला चिकित्सा का उन्नयन, 400 बिस्तरों तक विस्तार करने और चिकित्सकों
के रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित जिला
अधिकारियों को दिए। विधायक श्री परिहार ने कहा, कि वे विकास के उपरोक्त बिंदुओं पर
प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेंजे। वे शासन स्तर पर हर सम्भव प्रयास कर स्वीकृत
करवाएंगे।
=====================
श्री प्रभात पारशर ने कलेक्टोरेट में अधिकारी कर्मचारियों से की मुलाकात
श्री पाराशर ने कलेक्टोरेट नीमच में किया पौधा रोपण
नीमच 24 जून 2024, नीमच जिले के प्रथम कलेक्टर (सेवानिवृत्त) आई.ए.एस.श्री प्रभात
पाराशर ने सोमवार को नीमच के संयुक्त कलेक्टर कार्यालय स्थित विभिन्न विभागो के
कार्यालय कक्षों का निरीक्षण कर अवलोकन किया और अधिकारी-कर्मचारियों से मुलाकात कर
चर्चा भी की। श्री पाराशर ने कलेक्टोरेट के प्रवेश व्दार पर स्थापित हेल्पडेस्क, एडीएम
कार्यालय, कलेक्टोरेट स्टाफ रूम, एनआईसी कक्ष एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर, कार्यालयों
की बेहतर व्यवस्था की सराहना की।
श्री प्रभात पाराशर ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित गार्डन में पौधारोपण भी किया। श्री पाराशर
ने कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्टोरेट के सामने स्थित
बगीचे में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद,
एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएस सुश्री प्रीती संघवी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना
व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
===================
निर्वाचन लेखा समाधान की बैठक 30 जून को
नीमच 24 जून 2024 ,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंदसौर श्री दिलीप कुमार
यादव ने बताया, कि लेखा समाधान की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 30 जून को
दोपहर 12 बजे जिला पंचायत मंदसौर में आयोजित की गई है। व्यय लेखे को प्रस्तुत
करने की अंतिम तारिख से पहले सभी अभ्यर्थियों/ निर्वाचन एजेंटो के लिए एक दिवसीय
फेशिटिलेशन कार्यक्रम का 27 जून 2024 को जिला पंचायत के सभागृह मंदसौर में दोपहर
12 बजे आयोजन किया गया है।
==============
जिले के ब्लड ग्रुप जांच के लिए 28 जून को सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में शिविरों का आयोजन
जिले के एक लाख लोगों के ब्लड ग्रुप की होगी जांच
नीमच 24 जून 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले की सभी ग्राम
पंचायतों और नगरीय निकायों में 28 जून को वृहद रक्त समूह परीक्षण शिविरों का आयोजन
किया जा रहा है। इन शिविरों में एक दिन में ही जिले के एक लाख लोगों के रक्त समूह
परीक्षण का लक्ष्य रखा गया है। नीमच शहर के शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्र.2 नीमच में विभिन्न
स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से 28 जून को एक दिन में ही 5 हजार से अधिक लोगो को
रक्त समुह परीक्षण, किया जावेगा। सभी स्वयं सेवी संस्थाओं ने अलग-अलग वार्डो में लोगो
को जागरूक कर रक्त समूह परीक्षण करवाने की जिम्मेदारी ली है।
रक्त समूह परीक्षण के इस वृहद अभियान के तहत रक्त समूह परीक्षण करवाने वाले
व्यक्तियों के ब्लड ग्रुप की प्रशासन व्दारा एक डायरेक्ट्री का प्रकाशन किया जावेगा। यह
डायरेक्ट्री सभी पंचायतों और नगरीय निकायों को उपलब्ध करवाई जावेगी।
जिले के सभी नागरिक अपना ब्लड ग्रुप जांच करवाये-कलेक्टर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के सभी नागरिकों से 28 जून को जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले रक्त समूह परीक्षण शिविरों में उपस्थित होकर अपना नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच करवाने की अपील की है। कलेक्टर ने जिले की सभी स्वयंसेवी संस्थाओं से भी
रक्त समूह परीक्षण शिविरों में ब्लड ग्रुप जांच के लिए लोगों को प्रेरित कर लाने का आव्हान
किया है।