महिला स्वालंबन और गो संवर्धन को लेकर सीतामऊ में कार्यशाला का आयोजित हुई

गौ सेवा राष्ट्र सेवा का नारा महिला सशक्तिकरण और जागरूकता से ही संभव – श्री गुप्ता
सीतामऊ। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड और मंदसौर सुख समृद्धि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वालंबी में बनाने के उद्देश्य से 10 दिवस ए को में उत्पादन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मैं समस्त प्रतिभा की महिलाओं द्वारा श्री हंडिया बाग गौशाला एवं को अमृत सेवा समिति द्वारा संचालित गौमय उत्पादन का अवलोकन किया। कार्यशाला के दसवें दिन समापन पर वैश्विक परिसर प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप धनराज गुप्ता प्रमुख वक्ता तथा गौ अमृत सेवा समिति अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाटीदार, श्री हांडीया बाग गौशाला समिति अध्यक्ष श्री संजय लाला जाट सुख समृद्धि वेलफेयर सोसायटी सचिव श्री प्रांजल गुप्ता कि उपस्थिति में कार्यशाला आयोजित की गई ।
इस अवसर पर श्री दिलीप गुप्ता ने कहा कि गौ सेवा राष्ट्र सेवा का नारा महिला सशक्तिकरण और जागरूकता से ही संभव होगा आज मंदसौर जिले की नारी शक्ति सशक्त और आत्मनिर्भर होकर वह में उत्पादन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है आने वाले सभी त्योहार पर स्वदेशी उत्पादन प्राप्त होंगे जिनका विक्रय भारतवर्ष में किया जाएगा।
अमृत सेवा समिति से जुड़े पशु चिकित्सा और मास्टर ट्रेनर डॉक्टर अर्जुन पाटीदार ने कहा कि इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण में सम्मिलित महिलाओं ने धूपबत्ती दीपक गमला मूर्ति जीविका जैसी कई उत्पादों का प्रशिक्षण प्राप्त किया है स्वयं सहायता समूह की मातृशक्ति द्वारा छोटे-छोटे गांव में भी प्रशिक्षण लिया जा रहा है और अपनी आजीविका का निर्माण किया जा रहा है साथ ही समाज को भी स्वदेशी उत्पादन की ओर से जोड़ा जा रहा है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए गौशाला अध्यक्ष संजय लाल जाट ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य को जीवन में माता-पिता के बाद गौ माता की सेवा करना चाहिए अपना समय अधिक से अधिक समाज सेवा में लगे और आध्यात्मिकता से जीवन यापन हो इसे तो समाज को भी गौशाला के साथ जोड़ना चाहिए।
मंदसौर सुख समृद्धि वेलफेयर सोसाइटी के सचिव श्री प्रांजल गुप्ता ने कहा कि संकल्पित मंदसौर परिवार के साथ जरूरतमंद युवा और महिलाओं को जोड़कर उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है यह कम अणुव्रत चलता रहेगा ।
संस्था के प्रशिक्षक श्री लखन बैरागी ने बताया कि ग्राम वहीं की 30 महिलाओं को जोड़कर उनका समूह तैयार करके पुणे गांव में उत्पादन प्रशिक्षण दिया गया है अब उन्हें प्रशिक्षण के बाद मार्केटिंग में भी सहयोग किया जाएगा।
अंत में उपस्थित सभी ने श्री हंडिया बाग गौशाला में गौ माता को हरा चारा आहार कर कर गौ सेवा का संकल्प लेकर समस्त नागरिकों किया कि अपने परिजनों के जन्मदिवस के अवसर पर गौशाला में आकर गौ माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें।इस अवसर पर संस्था के श्री सत्यनारायण माली हंसराज पाटीदार अरुण बैरागी जतिन गुप्ता सहित गणमान्य एवं महिला समूह कार्यकर्ता उपस्थित रहे।