मानव अधिकार आयोग ने लिया शामगढ़ तहसील क्षेत्र के रूण्डी मामले में संज्ञान

छह दिन से पड़ी है पिता व बच्चों की अस्थियां, विसर्जन का इंतजार
भोपाल।मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य श्री राजीव कुमार टण्डन ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के मामलें में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।जानकारी के अनुसार मन्दसौर जिले के शामगढ़ तहसील क्षेत्र के रूंडी गांव में एक पिता व बेटा-बेटी की अस्थियां अंतिम संस्कार के छह दिन बाद भी विसर्जन नहीं किया गया है। बंजारा समाज की प्रथा ’’सारी सोरना’’ समाजजन के अनुसार मृत्यु के लिये जिम्मेदार आरोपी ही अपनी हाथों से अस्थिंया संचय करते है। लेकिन इस मामले के आरोपी पुलिस हिरासत में है। इसलिये अब-तक तीनों की अस्थियां संचय नहीं होकर क्रिया-कर्म नहीं हो पाया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मन्दसौर से मामले की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। साथ ही मृतक के सम्मान पूर्वक दाह संस्कार के साथ अन्य आवश्यक कार्यवाही में कोई बाधा उतपन्न ना हो, इस सम्बन्ध में भी 15 दिन में जवाब मांगा है।