शामगढ़मंदसौर जिला
जाते-जाते दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन कर गई संतोष बाई शर्मा

***************
स्व. संतोष बाई शर्मा के स्वर्गवास पश्चात नेत्रदान

उन्होंने अपने जीवन काल में ही नेत्रदान करने की इच्छा जाहिर कर दी थी।
नेत्र उत्सर्जन का कार्य परिषद के नेत्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित धनोतिया एवं नेत्र सहायक ओमेश गहलोत ने सफलतापूर्वक किया नेत्र उत्सर्जन के पश्चात प्राइवेट वाहन से गोमाबाई नेत्रालय नीमच पहुंच गए जहां पर आने वाले दिनों में निश्चित रूप से दो लोगों को नेत्र रोशनी प्राप्त होगी।
परिषद के पदाधिकारीयो ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए किए गए इस कार्य के लिए शर्मा परिवार का आभार व्यक्त किया।