मंदसौरमंदसौर जिला
प्रस्फुटन नवांकुर संस्था बाजखेडी द्वारा 101 किलो खिचड़ी, 51 किलो दूध की महा प्रसादी वितरण

महाशिवरात्रि एवं फाग महोत्सव मनाया गया
मंदसौर। महाशिवरात्रि एवं फाग महोत्सव पर प्रस्फुटन नवांकुर संस्था बाजखेडी द्वारा नर्मदेश्वर महादेव खानपुरा परिसर में 101 किलो खिचड़ी, 51 किलो दूध की महाप्रसादी खीर का भोग लगाया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव मंजु भावसार, अध्यक्ष बानो बी, मांगी बाई, सुमन, जन्नत बी ने उत्सव में संस्था द्वारा धार्मिक उत्सव महाशिव रात्रि पर्व मे बड़ चडकर भाग लिया एवं प्रसादी वितरण मे सहायोग किया गया यह जानकारी श्री लाला भाई अध्यक्ष ग्रामीण मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा मंदसौर (भाजपा) द्वारा दि गई कार्य किया गया ।