शामगढ़ में डोल ग्यारस के आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

शामगढ़ में डोल ग्यारस के आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
शामगढ़। 3 सितंबर बुधवार को शामगढ़ में डोल ग्यारस का आयोजन को लेकर श्री कृष्णा तलाई पर आज नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं स्वच्छता प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय को विशेष दिशा निर्देश दिए।
श्री कृष्णा तलाई पर गार्डन का निर्माण कार्य चल रहा है इसकी वजह से गार्डन की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैरिकेड लगाकर आमजन के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी दिए।
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शामगढ़ में ढोल ग्यारस उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
विशेष रूप से नगर के समस्त मंदिरों के द्वारा आकर्षक झांकियां चल समारोह में सम्मिलित होगी जिसमें सभी मंदिरों को प्रोत्साहन राशि समिति के द्वारा प्रदान की जाएगी सर्वश्रेष्ठ तीन झांकियो को नगर के गणमान्य नागरिकों की सहमति से प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा इस वर्ष भी ढोल ग्यारस महोत्सव समिति के द्वारा ढोल ग्यारस महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया है इसमें देश के सुप्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा आकर्षक झांकियां अखाड़ा डीजे ढोल बैंड आदि की प्रस्तुतियां रखी गई है।
श्री कृष्णा तलाई पर भव्य महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा