नीमचडॉ.बबलु चौधरी
हवाई पट्टी पर चाइम्स एविएशन एकेडमी द्वारा पायलट ट्रेंनिंग सेंटर चलाया जा रहा है। जहां कई युवाओं को पायलट उड़ने की ट्रेनिंग दी जा रही है इसी बीच बुधवार को पायलट ट्रेंनिंग सेंटर का एक प्लेन इंजन में खराबी होने के चलते गुना में लैंडिंग करते समय क्रेश हो गया है। जिसमें एक ट्रेनी पायलट घायल हुआ है जिसे गुना के जिला चिकित्सालय ले जाया गया है प्लेन क्रैश की वीडियो खबर पाने और जिले से जुड़ी ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ



