अधूरी कार्यवाही से नाराज शिवसेना ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

======================
सुवासरा- नगर की चर्चित 102 प्लॉट वाली जमीन पर कुछ दिनो पूर्व प्रशासन ने प्रभावी कार्यवाही कर वहां बनाए गए पिल्लरो को जमींदोज कर शासकीय जमीन का बोर्ड लगाया था। लेकिन प्रशासन की अधूरी कार्यवाही से नाराज शिवसेना ने सोमवार को दोपहर 2 बजे तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम पटवारी शुभम जैन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिवसेना ने नगर की शासकीय भूमि सर्वे न.918, 1035 और जिनिंग फैक्ट्री की शासकीय जमीन पर बनी अवैध दुकानो पर कार्यवाही कर रिक्त पड़ी करोड़ों रुपए की जमीन को रसूखदारों से मुक्त करवाकर तार फेंसिंग करवाने की मांग की। शिवसेना ने प्रशासन को सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा की इस समयावधि में कार्यवाही नही हुई तो शिवसेनिको के द्वारा धरना, अनशन और चक्का जाम जैसे आंदोलन किया जाएगा। प्रशासन ने पूर्व में केवल 102 पट्टाधारियों पर कार्यवाही कर इति श्री कर ली। जबकि 102 प्लॉट वाली जमीन पर कई लोगो ने नालियों के बाद पक्का अतिक्रमण कर लिया। जीनिंग फैक्ट्री वाली शासकीय जमीन पर कुछ रसूखदार इसे अपने पुश्तैनी बताकर लोगो को गुमराह कर सौदेबाजी कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन इस शासकीय जमीन को नही खरीदने की चेतावनी अवश्य लोगो को दे चुका हे। लेकिन जमीन का शासन ने अभी तक अधिग्रहण नहीं किया है। ज्ञापन के दौरान शिवसेना के संभाग संगठन प्रमुख अशोक शर्मा, उज्जैन संभाग प्रमुख शांतिलाल पाटीदार, जिला प्रमुख कमलेश राजगुरु, तहसील प्रमुख उज्जवल जायसवाल, शामगढ़ सेक्टर प्रमुख चांदमल पटेल, दीपक गोस्वामी, उपदेश सिंह, कालुसिंह, राजू राठौर, बालू सूर्यवंशी, देवकीनंदन मौजूद थे।
इनका कहना-
शिवसेना का ज्ञापन मिला हे जल्द ही प्रशासनिक स्तर पर बैठक कर जानकारी जुटाएंगे इसके बाद कार्यवाही करेंगे।
-मोहित सीनम
प्रभारी तहसीलदार सुवासरा।
=======
प्रशासन ने 102 पट्टाधारियों को भूमाफिया बताकर उनका निर्माण हटा दिया। जबकि असली भूमाफियाओं ने इसी जमीन पर पक्के निर्माण कर रखे हे। यदि एक सप्ताह में इनके विरुद्ध कार्यवाही नही हुई। तो शिवसेना चरणबद्ध आंदोलन करेगी। जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।
-शांतिलाल पाटीदार
शिवसेना संभाग प्रमुख।