
नीमच ।नगर पालिका परिषद द्वारा इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 में बरसात के पूर्व नालिया एवं नालों का सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लंबे समय से जिन नालियों की सफाई नहीं की गई थी बरसात के पूर्व नालिया की सफाई की जा रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गोरव चोपड़ा स्वास्थ्य सभापति धर्मेंद्र पुरोहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम नागदा इंस्पेक्टर दिनेश टांक के निर्देशन में क्षेत्रीय दरोगा शिव पाचे की उपस्थिति में जनसेवक विकास भेरूलाल के सहयोग से नालिया की सफाई की जा रही है।
पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल ने बताया कि प्रतिदिन हर क्षेत्र की नालियों की सफाई अभियान चलेगा जिस की बरसात के दिनों में घरों में लोगों के पानी घुस जाता है उसे राहत मिलेगी सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि कचरा नाली के बजाय कचरा वाहन में ही डालें ताकि गंदगी ना पहले इसका विशेष ध्यान रखें जनता भी सहयोग करेगी तो निश्चित है की सफाई समय पर होगी।