मंदसौरमध्यप्रदेश

अमृत भारत योजना अंतर्गत मंदिर की थीम पर मंदसौर रेलवे स्टेशन सर्व सुविधायुक्त बनेगा

 

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश में मंदसौर सहित 33 से अधिक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की दी सौगात

मंदसौर। अमृत भारत योजना अंतर्गत मंदसौर रेलवे स्टेशन मंदिर की थीम पर सर्व सुविधायुक्त आधुनिक रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। योजना अंतर्गत रेलवे स्टेशन भी कई सुविधाओं से लैस होगा यात्रियों कि सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।इसको लेकर मंदसौर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर नगर पालिका अध्यक्ष रामादेवी गुर्जर सहित जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधुनिक और तेज रेलवे के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 41 हजार करोड़ की लागत से देश के 554 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प और 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के शिलान्यास, उद्घाटन समर्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर से शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के 33 से अधिक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार माना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में 77 हजार करोड़ रुपए के निर्माण कार्य जारी हैं, प्रदेश में रेलवे सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है, और हमें नई तकनीक और नई व्यवस्थाओं के साथ विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन एवं रेल सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर जिले की जन आभार यात्रा में शामिल हुए। केन्द्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राष्ट्रीय कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश के 33 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास के साथ ही 133 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) एवं अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। प्रदेश के जिन 33 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया गया, उनमें सीहोर, जबलपुर, बीना, अशोकनगर, खिरकिया, साँची, शाजापुर, ब्यौहारी, बरगवाँ, नरसिंहपुर, पिपरिया, इन्दौर, उज्जैन, मंदसौर, मक्सी, नागदा, नीमच, शुजालपुर, खाचरोद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खण्डवा, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं। आरओबी में जबलपुर रेल मंडल के दो और भोपाल रेल मंडल के चार आरओबी शामिल हैं। अंडरपास के अंतर्गत जबलपुर में एक एवं भोपाल मंडल में दो स्थानों पर कार्य होंगे। उल्लेखनीय है कि मानवयुक्त समपार फाटकों को खत्म करने के लिए आरओबी/अंडरपास बनाया जाता है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजनाओं की शिला पट्टिकाओं का अनावरण किया। अमृत भारत योजना अंतर्गत रतलाम रेल मंडल के 16 स्टेशनों का चयन किया गया जिसमें वाईफाई सहित अन्य सुविधा यात्रियों को मिलना है। जानकारी के मुताबिक चयन होने के बाद अब पश्चिम रेलवे से ग्रीन सिग्नल भी मिल गया है रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मास्टर प्लान बनाकर यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाई जा रही है जिसमें रतलाम रेल मंडल के 16 स्टेशनों का ढांचा का विकास सुनिश्चित करने स्टेशन जो पर उच्च स्तरीय प्लेटफार्म प्लेटफार्म की लंबाई 600 मीटर स्टेशन परिसर में रूफ प्लाजा और सिटी सेंटर बनाने के लिए मास्टर प्लान की तैयारी की जाएगी साथ ही प्लेटफार्म हो क्षेत्र की जल निकासी नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जहां डाल नहीं हुआ उपयुक्त क्रॉस ट्रेन और पंप सहित अन्य व्यवस्था की जाएगी इसके अलावा रेलवे स्टेशनों के उपयोगकर्ताओं को मुक्त वाईफाई की सुविधा प्रदान की जाए इसके लिए मास्टर प्लान में 5G टावर भी शामिल है वेटिंग रूम प्लेटफार्म रिटायरिंग रूम और कार्यालय में मौजूद फर्नीचर की समीक्षा की जाएगी यदि आवश्यक था होगी तो इसे भी अधिक आरामदायक और टिकाऊ बनाने के लिए फर्नीचर को बदल जाएगा तथा दिव्यांग जनों के लिए भी सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में शौचालय उपलब्ध कराए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}