
=================
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर- नीमच पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशक थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर जयदीप राठौर के नेतृत्व में कुकड़ेश्वर पुलिस टीम ने 26 फरवरी को दो अलग-अलग प्रकरण में अपहरण हुई दो नाबालिक स्कूली छात्राओं को जिला बूंदी राजस्थान से महज 7 घंटे के अल्प समय में अपहरण करता के कब्जे से बरामद कर परिजनों को सुप्रत किया पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 26 फरवरी की रात्रि 9:00 बजे एवं 10:00 बजे ग्राम पालरी की दोनों नाबालिक स्कूली छात्राओं के परिजनों द्वारा थाना कुकड़ेश्वर पर अपनी उक्त बच्चियों के ब बहलापुसला कर अपहरण कर ले जाने के संबंध में पृथक पृथक रिपोर्ट दर्ज कराई थी थाना कुकड़ेश्वर पर प्राप्त रिपोर्ट पर थाना प्रभारी उनी जयदीप राठौर द्वारा दोनों प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए दोनों प्रकरणों में अपह्त नाबालिक स्कूली छात्राओं की तलाश हेतु एक पुलिस टीम गठित की उक्त पुलिस टीम द्वारा प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 घंटे के भीतर ही जिला बूंदी राजस्थान में अलग-अलग स्थान स्थान पर द20 देते हुए दोनों नाबालिक स्कूली छात्रों को अपहरण कर्ताओं के कब्जे से बरामदकर छात्राओं को परिजनों के साथ कुशल सुप्रथ किया गया कुकड़ेश्वर नगर में युवा दबंग सरल स्वभाव के थाना प्रभारी जयदीप राठौर के अर्थक प्रयास से कुकड़ेश्वर थाना नंबर वन जिले का थाना नंबर वन चल रहा है इनकी कार्य शैली से क्षेत्र में अपराध क्राइम अपहरण नशाखोरी जुआ सट्टा आदि अपराध पर अंकुश लग रहा है कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी जयदीप राठौर की पूरी टीम का सहरानी कार्य।