सेवा कार्य में भारत विकास परिषद नगर एवं क्षेत्र में अग्रणी संस्था – नपं अध्यक्ष श्रीमती यादव

/////////////////////
फलसावदिया परिवार के सौजन्य से नेत्र शिविर में 84 लाभार्थियों की जांच 32 मोतियाबिंद हेतु चयन
शामगढ़। सेवा कार्य में भारत विकास परिषद नगर एवं क्षेत्र में अग्रणी संस्था उक्त विचार फलसावदिया परिवार के पूज्य स्वर्गीय रामचंद्र जी एवं स्वर्गीय श्रीमती नारायणीबाई की स्मृति में आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने व्यक्त किए।
कार्यक्रम की शुरुआत में भारत माता स्वामी विवेकानंद एवं स्वर्गीय रामचंद्र जी एवं स्वर्गीय श्रीमती नारायणी बाई फलसावदिया के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव समाजसेवी नरेंद् यादव मंडल भाजपा अध्यक्ष धीरज संघवी पार्षद पंकज मुजावदिया पार्षद प्रतिनिधि पवन पांडे बरसाना धाम गौशाला अध्यक्ष मनीष मांदलिया BP सहित आयोजक परिवार के केसरीमल मोहनलाल प्रकाश फलसावदिया एवं भारत विकास परिषद के पदाधिकारीयो ने की।
शिविर प्रभारी जगदीश चौधरी एवं मुकेश काला ने बताया कि मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर मक्सी के डॉ विजय पटेल एवं उनकी टीम ने लगभग 84 मरीजों की आंखों की जांच की एवं उसमें से 32 मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयन किया गया जिन्हें मक्सी ले जाकर ऑपरेशन करके दवाइयां चश्मा निशुल्क प्रदान करके पुनः दो दिन पश्चात शामगढ़ सिविल अस्पताल शामगढ में छोड़ा जाएगा
बता दे डॉ विजयजी पटेल मक्सी के चाचाजी का आज सुबह ही उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आकस्मिक निधन हो गया था उसके पश्चात भी उन्होंने चित्रकूट न जाकर शामगढ़ आकर मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान की अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठा का यह श्रेष्ठ उदाहरण है। कार्यक्रम का संचालन मुकेश दानगढ़ में किया एवं आभार विजय चौधरी ने व्यक्त किया।