प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा बच्चों की मजबूत नींव का आधार होती है- पाटीदार
///////////////////////////
कक्षा पांचवी आठवीं के खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण हुआ एवं विदाई समारोह मनाया
मन्दसौर। छात्रों के जीवन में प्राथमिक माध्यमिक शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान होता है, यह छात्रों के जीवन में मजबूत नींव का आधार का काम करती है , आज शासकीय विद्यालय में संपूर्ण सुविधा शासन द्वारा दी जा रही है, सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में उच्च गुणवत्ता स्तरीय शिक्षा दी जा रही है , हाई स्कूल हाई सेकेंडरी स्कूल छात्रों के जीवन को उच्च शिक्षा से परिपूर्ण कर उनका भविष्य तय कर रहे हैं, पालकों के चाहिए कि वह अपने छात्रों को शासकीय विद्यालयों में शिक्षा हेतु प्रवेश दिलाए।
उक्त बात ग्राम गुराड़िया देदा पूर्व उप सरपंच व पंच श्री कमलेश पाटीदार ने कहे। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय गुराड़िया देदा के छात्र-छात्राओं को विभिन्न खेल गतिविधियों में शामिल होने पर पुरस्कार वितरण किया गया तथा कक्षा पांचवी आठवीं के छात्र-छात्रों का विदाई समारोह भी मनाया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गुराड़िया देदा के पंच एवं पूर्व उपसरपंच श्री कमलेश पाटीदार पटेल, प्राथमिक विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष गोवर्धनलाल धनगर, माध्यमिक विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष राजमल मेवाड़ा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। तथा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती कविता जैन, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मेघराज सिंह सिसोदिया और स्टाफ शिक्षक शिक्षिकाएं श्रीमती लीलावती सिसोदिया, श्रीमती किरण भाटी, श्री अनिल सांखला, श्री नंदकिशोर गहलोत, सुश्री ज्योति मालवीय, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा अहिरवार, रेखा पाटीदार एवं कमलाबाई बैरागी, मोनिका बैरागी, विद्या बैरागी सहित पालक व ग्रामवासी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन से प्रारंभ हुआ छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना सोनाली, दिव्या, वर्षा, सुहाना द्वारा एवं मध्य प्रदेश गान जीविका अहिरवार, रितिका पाटीदार और चंचल दमानी द्वारा किया गया।
अतिथियों द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में शामिल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए तथा कक्षा पांचवी आठवीं के छात्र छात्रों का विदाई समारोह मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथियों ने एवं समस्त स्टाफ साथियों ने उन्हें जीवन में सदा उच्च आदर्श अपनाते हुए शिक्षा के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने तथा माता-पिता परिवार का नाम रोशन करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल सांखला ने किया आभार श्रीमती किरण भाटी ने माना।
उपरोक्त जानकारी शिक्षक अनिल सांखला ने दी है।