कृषि उपज मंडी में , लहसुन के तीन हजार के भाव की बोली से मचा हड़कंप
( किसानों के विरोध से,लसहन व्यापारी को भागना पड़ा )
मनासा – नगर की कृषि उपज मंडी में बोली की शुरुआत में ही किसानों भड़क उठे किसानों के विरोध को देखते हुए व्यापारी को मौके से भागना पड़ा।
कृषि उपज मंडी में लहसुन बेचने आये किसानों ने बोली के लिए अपने अपने ढेर लगा दिये जैसे ही लहसुन की बोली शुरू हुई लहसुन व्यापारी ने बोलीं को तीन हजार रुपए से शुरू की जैसे ही कम भाव पर बोली लगी लहसुन लाये किसान भड़क गए किसानों ने कम बोली को लेकर विरोध शुरू कर दिया किसानों के विरोध को देखते ही लहसुन के व्यापारी को मौके से भागना पड़ा ।
गुरुवार को सुबह जैसे ही मंडी शुरू हुई लहसुन की खरिदी करने वाले तेरह व्यापारीयो में से जो पंजीकृत हैं उस समय सिर्फ तीन व्यापारी ही लहसुन खरिदने के लिए कृषि उपज मंडी में पहुंचे थे व लहसन के ढेर पर जाकर बोली शुरू कर दी बोली की शुरु
आत तीन हजार रुपए से शुरू कर दी जब की लहसन का भावबीस हजार से पच्चीस हजार तक व इससे भी उपर का भाव कृषि उपज मंडीयो में चल रहा है कृषि उपज मंडी में लहसुन की खरीदी करने वाले शेष व्यापारी के देरी से पहुंचने पर कुछ लसहन व्यापारियों ने उसका फायदा उठाने का प्रयास किया व लहसन की बोली ऐसी की शुरुआत तीन हजार रुपए से शुरू कर दी शुरु आत में ही किसानों ने बोली पर हंगामा खड़ा कर दिया किसानों के हंगामे को देखते ही लहसुन के व्यापारी को मौके से भागना पड़ा
इस बीच कृषि उपज मंडी में कोई भी जवाबदार कर्मचारी व अधि कारी मौजूद नहीं था हंगामा बढ़ते देख पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थति को संभाला । वैसे कृषि उपज मंडी में किसानों व्यापारियों के बीच आये दिन उपज को लेकर विवाद होते रहते हैं परंतु गुरुवार को सुबह लहसुन की खरीदी करने वाले व्यापारियों ने किसानों के साथ छल कपट करने की कोशिश की है इसमें कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की भी मिली भगत है वैसे यहां के अधिकारियों के भष्टाचार को लेकर भी अनेक बार सवाल खड़े हुए हैं जो आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है।