इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली पर संदेह- सुर्यवंशी
____________________________
केंद्रीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आगामी लोकसभा चुनाव बैलट पेपर से करवाने की मांग की
खेताखेडा – भारतीय संविधान में भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने-अपने मौलिक अधिकारों का प्रयोग करने की शक्ति प्रदान की भारतीय नागरिक अपने मौलिक अधिकारों का प्रयोग करके अपनी स्वतंत्रता के साथ सरकार की खिलाफ आवाज उठाने या सरकार के पक्ष में आवाज रखन की शक्ति रखते हैं भारतीय नागरिक को संविधान ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने की स्वतंत्रता प्रदान की मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके एक निष्पक्ष ईमानदार सरकार चुनने का अधिकार रखता है लेकिन जब मतदाता के डाले हुए मतो के साथ ही किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ होती है तो उसे समय मतदाता के अधिकारों का हनन हो जाता है वर्तमान समय मे देश के अलग-अलग राज्यों मैं आम मतदाता के साथ मिलकर देश की विपक्षी पार्टियों ईवीएम मशीन को भारत देश में बंद करवाने की मांग कर रहे हैं
गुरुवार को मंदसौर जिला युवक कांग्रेस महामंत्री एवं अजा कांग्रेस जिला प्रवक्ता ईश्वर सूर्यवंशी खेताखेड़ा* ने केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेज कर इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम वोटिंग मशीन को बंद करने की मांग की सूर्यवंशी ने पत्र के माध्यम से केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त का ध्यान आकर्षण करते हुए पत्र में लिखा कि देश की तमाम विपक्षी राजनीतिक पार्टियों एवं देश के आम नागरिक वर्तमान की ईवीएम मशीन की कार्यप्रणाली पर संदेह रखते हैं कुछ समय पूर्व हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणामों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि देश के आम मतदाताओं के भावनाओं के विपरीत परिणाम सामने आए हैं आगामी लोकसभा चुनाव एवं आगामी विधानसभा चुनाव में देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को बंद करके बेलेट पेपर से चुनाव करवाने चाहिए सूर्यवंशी ने बताया कि ईवीएम मशीन से मतदाताओं के मतों को हेरा फेरी करने की घटनाएं चुनाव के समय कहीं बार देखने को एवं सुनने को मिली देश एवं प्रदेशों में कहीं बार ईवीएम मशीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं वही सूर्यवंशी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को बंद करके देश में बैलेट पेपर से चुनाव संभव है बैलेट पेपर सबसे सस्ता एवं सही विकल्प है नई तकनीक के साथ अगर चुनावो में बैलेट पेपर का उपयोग किया जाता है तो वह सबसे सरल ईमानदार विकल्प है दुनिया के कितने ही देशों ने सब कुछ आजमाने के बाद फिर से बैलेट पेपर पर आ गए हैं ।