मंदसौरमध्यप्रदेश

18 करोड़ रुपए से बन रहा सिविल अस्पताल में आया नया मोड़ क्षेत्रीय विधायक श्री डंग ने उठाया विधान सभा में मुद्दा

 

इतने दिनो के बाद क्यो याद आई विधायक जी

सीतामऊ मंदसौर रोड़ क्रिरिच्चन बंगले के पास कृषि विभाग पीछे विधान सभा चुनावों से पहले क्षेत्रीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने किया था स्थानीय नेताओं के समक्ष भूमि पूजन पर जहा किया वहा पर नही किया जा रहा सिविल अस्पताल का निर्माण जिसको लेकर श्री डंग ने विधान सभा में उठाया मुद्दा उल्लेखनीय है की वर्तमान में निर्माणाधीन अस्पताल का कार्य प्रगति पर है ऐसे में अभी तक निर्माण कार्य में 2 करोड़ के लगभग राशि लग चुकी होगी खेर कोई बात नही लेकिन जब भूमि पूजन के बाद अन्य जगह यानी भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था तब विधायक जी को पता नहीं चला किया ऐसा तो नहीं है की निर्माण कार्य बोरी में भर कर तो नही किया गया सबके सामने निर्माण कार्य चल रहा था तब याद क्यों नही आई की निर्माण कार्य भूमि पूजन की बजाय अन्य जगह निर्माण कार्य किया जा रहा हे

ऐसे में कई प्रश्न खड़े होते हे की क्षेत्रीय विधायक ने इतने दिन बाद विधान सभा में आवाज क्यों उठाई विधान सभा में प्रश्न उठने के बाद प्रश्न बना नगर में जन चर्चा का विषय अब ऐसे में निर्माणधीन अस्पताल के ऊपर सबंधित मंत्री ने निर्माण कार्य रोकने के आदेश भी दिए हे वही दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा निर्माणधीन अस्पताल को लेकर जांच में किया तथ्य सामने आते है ये जांच होने के बाद पता चलेगा वही सिविल अस्पताल को लेकर भूमि पूजन होने से पहले सीतामऊ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता नही चाहती थी की सिविल अस्पताल मंदसौर रोड़ की तरफ बने जनता चाह रही थी की सिविल अस्पताल माऊखेड़ा फंटे पर बने जिससे सीतामऊ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता को अधिक लाभ मिल सके क्यों की माऊखेड़ा फंटे पर बनाने से 90% लोगो को सुविधा का लाभ अधिक मिलता क्यो की सबसे ज्यादा गांव इधर ही लगते है वही देखा जाए तो विधान सभा की आखरी बार्डर हांदड़ी लगती हे ऐसे में हांदड़ी के लोग सीतामऊ की बजाय मंदसौर जान पसंद करेंगे जबकि सीतामऊ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने कई बार सोसल मीडिया इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं पैपरो के मध्यम से कई बार आवाज उठाई की सिविल अस्पताल सुवासरा रोड़ साइट ही बने लेकिन उस वक्त मंत्री जी ने नही सुनी और नही क्षेत्र के नेताओ ने सुनी अब बिन बजाने से कोई फायदा नही है पत्रिका गांव गांव में बटने के बाद सादी कैंसल नही होती उसी प्रकार निर्माणाधीन अस्पताल कैंसल नही हो सकता खेर निर्माण कार्य रोकने के आदेश दिए है पर होना जाना कुछ नही अब तो यही होगा जेसे रामाजी रह गए और रेल चली गई जेसी कहावत होगी

 

भूमि पूजन का लोकेशन बताते हुए काका

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}