समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 16 फरवरी 2024

===================
‘‘तबला वादन एक साधना है’’ – प्रसिद्ध तबला वादक श्री घुगरे
संगीत महाविद्यालय में तबला वादन पर कार्यशाला आयोजित हुई
श्री राकेश घुगरे का संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिवेदी, व प्राचार्य डॉ. उषा अग्रवाल ने स्वागत किया ।
कार्यशाला संयोजक श्री निशांत शर्मा ने जानकारी दी कि कार्यशाला का आयोजन दो सत्रों में हुआ। राकेश घुगर ने कार्यशाला में तबला वादन विषय के अंतगर्त तीन ताल में कई कायदे, झप ताल में कायदा, पलटे, तिहाई तथा अन्य बोल, टुकड़े, गत, परन आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया। श्री घुगरे ने विद्यार्थियों के सीखने समझने की क्षमता एवं समर्पण की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में आभार श्री दीपक कुमार राव ने माना।
========================
गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित करें : कलेक्टर
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की
मंदसौर 15 फरवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में महिला बाल विकास
विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित करें। अगर
गर्भवती महिलाएं पौष्टिक आहार ज्यादा से ज्यादा ग्रहण करती है, तो उनके स्वास्थ्य पर बहुत ही सकारात्मक
प्रभाव पड़ता है। ऐसे बच्चे जिनका वजन बहुत कम है। उनको चिन्हित करें तथा उनका कुपोषण दूर हो इसके
लिए विशेष प्रयास किया जाए।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लक्ष्य अनुसार उपलब्धि प्राप्त करें। जीन सुपरवाइजर का
काम बहुत अच्छा नहीं है उन पर उचित कार्यवाही की जाए। ई केवाईसी का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करें। पूरक
पोषण आहार सभी को समय पर मिले। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित
स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
================
बीमा कंपनी फसल बीमा की राशि का भुगतान समय पर करें- कलेक्टर
बैंक से संबंधित सीएम हेल्पलाइन शिकायत का निराकरण नहीं करने पर होगी कार्यवाही
मंदसौर 15 फरवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार की शाम जिला
पंचायत सभागृह में जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में
कलेक्टर श्री यादव ने सभी बैंकों के अधिकारियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के प्रकरण की संख्या में
वृद्धि करने के निर्देश दिए। बैठक में उद्यम क्रांति योजना के पेंडिंग प्रकरणों का निराकरण जल्दी करने के
निर्देश दिए। सभी बैंकों के मैनेजर पेंडिंग आवेदनों की सूची बनाकर उपलब्ध कराए। जिला संयोजक आदिम
जाति कल्याण विभाग भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के लंबित प्रकरण का निराकरण जल्द करें।
बैंक से संबंधित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण समय सीमा में करें, निराकरण नहीं करने पर
कार्यवाही की जाएगी। फसल बीमा कंपनी किसानों का फसल बीमा की राशि का भुगतान समय पर करें।
बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, एलडीएम, संबंधित सभी जिलाधिकारी एवं सभी
बैंकों के बैंक मैनेजर उपस्थित थे।
=================
प्रधानमंत्री श्री मोदी के समृद्ध किसान का संकल्प होगा पूरा – उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
नाबार्ड प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 2,84,455 करोड रुपए ऋण संभाव्यता का आंकलन
पिछले साल से 9.99% ज्यादा नाबार्ड की सराहना, 19 संस्थाएं सम्मानित
मंदसौर 15 फरवरी 24/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज भोपाल में नाबार्ड की राज्य ऋण संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए नाबार्ड की टीमके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की समृद्धि कासंकल्प दोहराया है उसे पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि नाबार्ड, राज्य सरकार औरमेहनती किसान मिलकर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। श्री देवड़ा ने बैंकों से आग्रह किया है किवे सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से आगे बढ़े। उल्लेखनीय है कि वर्ष2023-24 के लिए नाबार्ड ने 2,58,568 करोड़ रुपए का आकलन किया था। कार्यक्रम में उल्लेखनीयकार्य के लिए 19 संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
प्रदेश में विकास कार्यों को गति देने के लिए राज्य शासन की पहल पर राष्ट्रीय ग्रामीण एवं कृषि विकास बैंक- नाबार्ड ने वर्ष 2024-25 के लिए प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 2,84,455 करोड रुपए ऋण संभाव्यता का आकलन किया है। यह पिछले साल की तुलना में 9.99% ज्यादा है। इससे किसानों और छोटे व लघु उद्योगों से जुड़े कामगारों और राज्य की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। संगोष्ठी में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री एसएन मिश्रा, क्षेत्रीय निदेशक रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया सुश्री रेखा चंदनावेली मुख्य महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार संयोजक एसएलबीसी श्री तरसेम सिंह जीरा उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि संभावित ऋण की 63.50 प्रतिशत राशि कृषि क्षेत्र के लिए दी जाएगी जबकि एमएसएमई सेक्टर के लिए 31.50% और शेष शिक्षा, आवास, नवकरणीय ऊर्जा
जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर खर्च होगी। मुख्य रूप से फसल उत्पादन, विपणन संधारण, जल संसाधन, कृषि मशीनीकरण, उद्यानिकी, सेरीकल्चर, वानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि अधोसरचना खाद्य एवं कृषि प्रसंस्करण, सूक्ष्म ऋण और वित्तीय समावेश जैसे क्षेत्रों के लिए दी जाएगी। जल संसाधनों के संवर्धन और विस्तार के लिए 11,022 करोड रुपए की ऋण संभावना आँकी गई है। कृषि मशीनीकरण के लिए 15,977 करोड़, उद्यानिकी क्षेत्र के लिए 5,477 करोड़, वानिकी और जल संग्रहण क्षेत्र के विकास के लिए 676 करोड़ रूपये, पशुपालन के लिए 15,318 करोड़, मछली पालन के लिए 935 करोड़, कृषि अधोसरचना के लिए 4,405 करोड़ खाद्य एवं कृषि संस्करण के लिए 7,430 करोड़ और एमएसएमई के लिए 89,471 करोड रुपए नवकरणीय ऊर्जा के लिए 796 करोड़ रुपए की ऋण की सम्भावना आंकी गई है।
===================
गुणवत्ता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए समय-सीमा में पूर्ण की जाए निर्माणाधीन परियोजनायें : मंत्री श्री सिंह
लोकनिर्माण विभाग अंतर्गत वृहद् परियोजनाओं की समीक्षा बैठक
मंदसौर 15 फरवरी 24/ गुणवत्ता, सुरक्षा और समयबद्धता प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, इसमें किसी
प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। निर्माणाधीन परियोजनाओं को पारदर्शिता, गुणवत्ता और सुरक्षा का
विशेष ध्यान रखते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। मंत्री श्री सिंह ने लोक निर्माण
विभाग की वृहद परियोजना की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों से संबंधित
विभिन्न इकाई समन्वय बनाकर कार्य करें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लोकनिर्माण के कार्यों से लोककल्याण हो
हम इस विज़न के साथ कार्य करें। निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग की जाये। परियोजनाओं में देरी के
कारणों का पता लगाएं और तत्काल समस्या का निराकरण कर परियोजनाओं को पूर्ण कराएं। गुणवत्ता एवं
सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये नियमित रूप से इंपैक्ट वैल्यू टेस्ट, क्यूब टेस्ट, सिल्ट कंटेंट टेस्ट, रोड
रिलेटेड टेस्ट, कंक्रीट कंप्रेसिव स्ट्रैंथ टेस्ट, स्लंप टेस्ट कराए जाएं। उन्होंने कहा कि विभाग अंतर्गत निर्माण
कार्यों की विभिन्न यूनिट्स समन्वय बनाकर कार्य करें।
मंत्री श्री सिंह ने लोकनिर्माण विभाग अन्तर्गत भवन, सेतु, एमपीआरडीसी एवं एनएचएआई के द्वारा
कराये जा रहे 100 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्दश
दिये। उन्होंने सड़क निर्माण अन्तर्गत उज्जैन रिंग रोड, कोलार 6 लेन रोड, पद्मी रामनगर घुगनी सलवाद मार्ग
की वर्तमान भौतिक प्रगति की समीक्षा कर कोलार 6 लेन में हो रही देरी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कार्यों
को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री सिंह ने सेतु निर्माण अन्तर्गत भोपाल मैदा मिल रोड
फ्लाई ओवर, इंदौर एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण, भवन निर्माण अंतर्गत बुधनी मेडिकल कॉलेज, मंदसौर
मेडिकल कॉलेज निर्माण, एनएचएआई अंतर्गत जबलपुर में एलिवेटेड कॉरिडोर एवं जबलपुर रिंग रोड के
वर्तमान भौतिक प्रगति की समीक्षा कर समस्त कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान
प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा, सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री अविनाश लवानिया और संबंधित
अधिकारी उपस्थित थे।
======================
मध्यप्रदेश निवेश संवर्धन के अंतर्गत मंत्रि-परिषद समिति का गठन
मंदसौर 15 फरवरी 24/ राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश निवेश संवर्धन अधिनियम 2008 के
अंतर्गत मंत्रि-परिषद समिति का गठन किया गया है। उक्त मंत्रि-परिषद समिति में मंत्रि-परिषद के
सदस्यगण को अतिरिक्त रूप से ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं
धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र
प्रभार) श्री गौतम टेटवाल को सदस्य नामांकित किया गया है।
===================
पी.जी. कॉलेज में वसन्तोत्सव का आयोजन हुआ
मन्दसौर । राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया है कि महाविद्यालय के संस्कृत विभाग एवं एन.एस.एस. इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बसंत पंचमी के अवसर पर वसन्तोत्सव का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्या की देवी माँ शारदा की पूजा अर्चना से हुआ, जिसमें प्रद्युम्न शर्मा द्वारा पूजा अर्चना सम्पन्न कराई गई । विद्यार्थी देवांश मालवीय, कुमारी राधिका बैरागी, गणेश उपाध्याय एवं विनय शर्मा द्वारा महाविद्यालय द्वारा क्रय किए गए नवीन वाद्य यंत्रों से सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई । स्वयंसेवक मोहित गोस्वामी द्वारा वसन्तोत्सव पर काव्यपाठ एवं वनस्पति विज्ञान के डॉ. संतोष कुमार शर्मा ने गीत प्रस्तुत किया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने महाविद्यालय में संगीत क्लब बनाए जाने की घोषणा की और विद्यार्थियों के संगीत के प्रेम को देखते हुए कहा कि शीघ्र ही महाविद्यालय के नवीन प्रवेश सत्र में संगीत विषय के पाठ्यक्रम के प्रारम्भ करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन में वसंत की तरह नित्य नए ज्ञानार्जन के अवसरों का आगमन होता है, विद्यार्थियों को अपने ज्ञान की वृद्धि के लिए गुरुजनों के मार्गदर्शन में अपने ज्ञान की वृद्धि करनी चाहिए । ज्ञान एवं बुद्धि को देने वाली माँ सरस्वती सारे शिक्षकों के ज्ञान को प्रकाशित करें।
हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जे.एल .आर्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वसंत ऋतु हमें जीवन में उमंग प्रदान करती हैं। संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.के.आर.सूर्यवंशी ने कहा कि हमेशा नई उमंग के साथ नए, नए विचारों के साथ राष्ट्र हित में नए विचारों से विकास का मार्ग खोजना चाहिए। अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा सिंह ने वसंत ऋतु की महत्त्व को समझाते हुए विद्यार्थियों को हर समय नवीन ज्ञान से ओतप्रोत होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रो. द्युति मिश्रा किया एवं आभार संस्कृत के प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार आर्य ने माना।
महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चन्दवानी ने वसन्त पंचमी की शुभकामना देते हुए महाविद्यालय द्वारा आयोजित वसन्तोत्सव कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी एवं संस्कृत विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थी उपस्थित रहें ।
===================
महाविद्यालय की प्रगति में शिक्षक एवं छात्र की परस्पर सहभागिता जरूरी-डॉ इंदर सिंह तोमर
मन्दसौर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरविंद कुमार शुक्ला के निर्देशन में अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ मृदुला बिलोर्रे के मार्गदर्शन एवं डॉ इंदर सिंह तोमर डीन उद्यानिकी महाविद्यालय के नेतृत्व में उद्यानिकी महाविद्यालय में हुआ अभिनंदन कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ इंदर सिंह तोमर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की किसी भी शैक्षणिक संस्था के विकास में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान शिक्षा के साथ अन्य योग्यताओं को परखना और उन को पहचान कर छात्रों के मध्य विकास करना उनकी जिम्मेदारी है , डॉ तोमर ने बताया कि छात्र मोबाइल के अधिक उपयोग से बचें,तकनीकी का सही उपयोग करे।
इस अवसर पर नई आबादी थाने के उपनिरीक्षक श्री महेंद्र यादव भी उपस्थित थे श्री यादव ने रैगिंग अपराध के विषय मैं विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही साइबर क्राइम की जानकारी भी छात्रों से साझा की।इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकों ने अपना व्यक्तिगत परिचय छात्रों को कराया एवं छात्रों ने अपना परिचय आपस मैं कराया। साथ ही छात्रों को महाविद्यालय की रीति-नीति एवं क्रियाकलापों से अवगत कराया गया ।
मीडिया प्रभारी डॉ. अंकित पाण्डेय ने बताया कि इस दौरान योगाभ्यास, प्राणायाम, विश्वविद्यालय के विषय में जानकारी, रचनात्मक गतिविधियां, खेलकूद, अकादमिक नियम, रैगिंग के विरूद्ध नियमावली, छात्रों को रोजगार, उन्मुखी प्रक्रिया, एन.एस.एस., एन.सी.सी. गतिविधियां, व्यक्तिगत विकास, कौशल विकास, परिचयात्मक गतिविधि इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से छात्रों के प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए।
इस तारतम्य में विषय विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा मित्रा, डॉ. सुदीप दास, डॉ. प्रमोद सेठिया आदि ने उपस्थित होकर छात्रों से परिचर्चा की। साथ ही महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक नियमित रूप से अलग-अलग सत्रों संबोधन दिया गया।
===================
गैस सिलेंडर मे लगी आग,फायर फाईटर की मदद से जलते गैस सिलेंडर को बुझाया
पिपलियामंडी- किचन में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर मे लगी आग, आग बुझाने के प्रयास के दौरान किचन से सीढ़ियों पर जा गिरी जलती गैस की टंकी, सुचना मिलते ही पिपलियामंडी 100 डायल पायलेट विनोद गुर्जर, ड्यूटी पर तैनात आरक्षक शांतिलाल गुर्जर मौके पर पहुंचे, फायर फाईटर की मदद से जलते गैस सिलेंडर को बुझाया, और एक बड़ा हादसा होते होते टला, मामला पिपलियामंडी टिलाखेड़ा बालाजी मंदिर के पीछे स्थित बैंक कर्मचारी धीरज मोरिया के घर की घटना बताई जा रही है।
=========================
पासपोर्ट अब मन्दसौर मे बनेगे
मंदसौर कलेक्टर कार्यालय रूम नंबर 101 में 19/02/24 तारीख सोमवार से पासपोर्ट कार्यालय चालू हो जाएगा।
================
दस्तक अभियान का कार्य कर प्रतिशत पूर्ण करें – कलेक्टर श्री यादव
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
मंदसौर 15 फरवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सुशासन
भवन में आयोजित की गई । बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा की दस्तक अभियान का कार्य शत-
प्रतिशत पूर्ण करें। लक्ष्य पूर्ण न करने पर कार्यवाही होगी । बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम,
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
सभी आयुष्मान कार्ड की ईकेवाईसी का कार्य जल्द पूर्ण करें एवं आभा आईडी भी बनाने का कार्य करें । आयुष्मान की
ई-केवाईसी एवं आभा आईडी की दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें । आभा आईडी में जिन उपस्वास्थ्य केन्द्र का नाम
बॉटम 10 में है, उन उपस्वास्थ्य केन्द्रों के एएनएम, सीएचओ एवं सेक्टर सुपरवाईजर को कारण बताओ सूचना
पत्र जारी किये जायेगे । प्रतिउत्तर संतोषप्रद ना पाये जाने पर वेतनवृद्धि रोकने एवं वेतन काटा जाएगा। एनसीडी
कार्यक्रम अन्तर्गत शुन्य प्रतिशत उपलब्धि वाले सीएचओ एवं एमओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जायेगे
। मातृ मृत्यु समीक्षा में जिन एएनएम द्वारा सही से बीपी नहीं नापा गया उन्हें कारण बताओ सूचनापत्र जारी किया
जाएगा ।
==========
शिक्षा और संस्कार का संगम है नितवन स्कूल
इनरव्हील क्लब ने नितवन पब्लिक स्कूल में बसंतोत्सव मनाया
विद्यालय के नन्हें-नन्हें बालिकाओं द्वारा विद्यालय में पधारे क्लब परिवार का स्वागत किया। जिसे पाकर क्लब परिवार बसंत ऋतु की तरह आनंदित हो गया। बसंत का अर्थ ही प्रकृति का नवीन रूप और आनन्द रूप है।
तत्पश्चात् क्लब अध्यक्ष डॉ. उर्मिला तोमर ने सभी बच्चों और अभिभावकों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन करके ही बच्चे का विद्यारंभ संस्कार किया जाता है। केसर या हल्दी से बच्चे को पूजन के पश्चात् ऊँ, हृीं, अ, आ अक्षर लेखन कराया जाता है। आधुनिकता के साथ हमारे सांस्कृतिक संस्कारों की धरोहर को भी हमें मजबूत बनाना है। आपने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर ही बच्चों में किस प्रकार से संस्कार मूलक शिक्षा दी जाय इसका प्रत्यक्ष उदाहरण नितवन स्कूल में देखने को मिला। छोटे-छोटे बच्चों में आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुतीकरण सराहनीय था।
संस्था अध्यक्ष ने कहा कि बसंत पंचमी मां सरस्वती की पूजन का उत्सव है जिन बच्चों को स्कूलों में नवीन प्रवेश दिलाया गया है। बसंत पंचमी के दिन उनका शिक्षा संस्कार अवश्य होना चाहिए।
कार्यक्रम में सभी बच्चों को उपहार स्वरूप टिफिन बॉक्स वितरित किये। इस अवसर पर क्लब सचिव शर्मिला बसेर, पूर्व अध्यक्ष बिन्नू कीमती, इंदू पंचोली, रचना दोशी, अंजना पटेल, पार्वती बसेर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रचना दोशी ने किया एवं आभार क्लब सचिव शर्मिला बसेर ने माना।
हम कितना भी ऊंचे उठ जाए हमें कभी भी अपनी जड़ों को नहीं छोड़ना चाहिए-डॉ. यजुर्वेदी

यह बात मंदसौर शहर के ब्लड मैन कहे जाने वाले डॉ. हिमांशु यजुर्वेदी ने वसंत पंचमी के उत्सव पर सैनिक स्कूल मंदसौर के कैडेट्स को उद्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कैडेट्स को जीवन में अनुशासन की महत्वता, समर्पण का भाव,विद्यालय से एक विद्यार्थी का जुड़ाव, कैडेट होना एक गर्व की बात हैं जैसी अनेक बातों को अपने विद्यालय के पुराने अनुभवों के साथ साझा की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां शारदा का पूजन अर्चन किया गया । इस कार्यक्रम में सैनिक विद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रीमती सरोज प्रसाद, उपप्राचार्य सुश्री लक्ष्मी राठौड़, इंस्ट्रक्टर्स, शिक्षक परिवार व समस्त कैडेट्स उपस्थित रहे।