समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 14 फरवरी 2024

आर्ट ऑफ लिविंग कर्मयोग द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का गुरुदेव को अवलोकन कराया
आर्ट ऑफ लिविंग अंतरराष्ट्रीय केंद्र बेंगलुरु में मंदसौर के आर्ट ऑफ लिविंग कर्मयोग शिक्षक सुमेर सिंह देवड़ा ने आर्ट आफ लिविंग युवाचार्य डॉक्टर तूफान सिंह मंडलोई दशरथ सिंह मंडलोई सरपंच प्रतिनिधि तरनोद जगदीश परमार सरपंच प्रतिनिधि घसोई खेड़ा प्रहलाद सिंह सिसोदिया सरपंच ग्राम पंचायत सेमली रामसिंह सरपंच ग्राम पंचायत सगोरिया प्रभुलाल रायका पटवारी प्रमोद व्यास आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक सहायक सचिव मनोहर सिंह सोलंकी शंकर सिंह सोलंकी जगदीश पवार , युवाचार्य भगवान सिंह घनश्याम पाटीदार कालूराम राठौर मंगलदास बैरागी भारत विश्वकर्मा अजय सिंह सोलंकी के साथ गुरुदेव के दर्शन कर आर्ट ऑफ लिविंग कर्मयोग द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का गुरुदेव को अवलोकन कराया गुरुदेव ने कार्यों को लेकर हर्ष व्यक्त किया एवं प्रत्येक ग्राम तक आर्ट ऑफ लिविंग के सेवा प्रोजेक्ट और कोर्स पहुंचाने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया ताकि लोगों समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके उक्त जानकारी अजय सिंह तरनोद मीडिया प्रभारी आर्ट ऑफ़ लिविंग सुवासरा द्वारा दी गई।
====================
===================
जनसुनवाईं में आज 44 आवेदन आयें
मंदसौर 13 फरवरी 24/ अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान ने सुशासन भवन सभाकक्ष में
ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक
जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 44 आवेदकों की समस्याएं
सुनी। अपर कलेक्टर श्री चौहान ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को
निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन
दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन
पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम
जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण,
भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी
टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को
निर्देश दिये ।
===============
जल जीवन मिशन योजना से महिलाओं के समय की हुई बचत
ग्रामवासियों के लिए पानी की समस्या का हुआ निदान
मंदसौर 13 फरवरी 24/ जिला मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर ग्राम बैलारा के ग्रामवासी समृद्ध
कृषक वर्ग से होकर उन्नत खेती किसानी का कार्य करते हैं। कुछ परिवार पशुपालन एवं मजदूरी से भी अपनी
आजीविका का निर्वहन करते हैं, आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से संपन्न इस ग्राम में जन भागीदारी आधारित
भी कई विकास कार्य हुए हैं। ग्राम बैलारा में विगत कई वर्षों से गांव में पानी की समस्या रही है। ग्रीष्म काल
के समय यह संकट बढ़ जाता था। इसी को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम वासियों की मांग पर लोक स्वास्थ्य
यांत्रिकी विभाग ने 73.90 लाख रूपये की लागत से जल जीवन मिशन योजना का प्राक्कलन तैयार किया।
प्राक्कलन तैयार करने के पश्चात गांव में पानी की टंकी का निर्माण कराया गया। टंकी निर्माण होने के बाद
ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का गठन कर समिति को योजना के कुशल संचालन और संधारण करने
के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन से ग्राम में सर्वत्र समृद्धि व
खुशहाली का वातावरण बना हुआ है। योजना के क्रियान्वयन से महिलाओं के समय की बचत हुई और
ग्रामवासियों के लिए पानी की समस्या भी खत्म हुई ।
============
म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के गठित समूहों के प्रशिक्षण का हुआ समापन
मंदसौर 13 फरवरी 24/ म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत मंदसौर के अंतर्गत
गठित स्व सहायता समूहों में से चयनित समूह के सदस्यों का सीएससी कार्य करने हेतु आरसेटी संस्थान नई
आबादी मंदसौर में 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के पश्चात इंडियन इंस्टीट्यूट
ऑफ बैकिंग एंड फाईनेंस ऑनलाईन परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 27 सदस्यों द्वारा परीक्षा में सफलता
हासिल की। परीक्षा में सफल 27 छात्राएं पंचायत संखी के रूप में पंचायत स्तर पर कार्य करेगी। यह सखियां
समूह सदस्यों, ग्रामीण परिवारों को वित्तीय लेन-देन एवं बैंक से संबंधित कार्यों में उनका सहयोग करेगी।
==================
श्रीमती पारस जैन 23 फरवरी को अपर आयुक्त के समक्ष उपस्थिति कराए दर्ज
मंदसौर 13 फरवरी 24/ तहसीलदार तहसील मंदसौर (नगर) द्वारा बताया गया कि न्यायालय अपर
आयुक्त उज्जैन संभाग से प्राप्त प्रकरण में मोहनलाल पिता कचरमल आदी निवासी चौधरी कॉलोनी मंदसौर के
विरुद्ध श्रीमती पारस जैन पति गोविन्दलाल निवासी दत्त मंदिर रोड़ नई आबादी मंदसौर अंतर्गत श्रीमती पारस
जैन को 23 फरवरी 2024 को न्यायालय अपर आयुक्त उज्जैन संभाग के समक्ष उपस्थित दर्ज कराए।
=============
जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक 15 फरवरी को
मंदसौर 13 फरवरी 24/ जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि जिला सड़क
सुरक्षा उपसमिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 15 फरवरी को सायं 4 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में
उप पुलिस अधीक्षक के कक्ष में आयोजित की जाएगी।
============
अंतराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन 5 मार्च तक करें
मंदसौर 13 फरवरी 24/ श्री जगदीश प्रसाद अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बतया गया कि भारतीय डाक
विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के
लिए आवेदन 5 मार्च 2024 तक कर सकते है। प्रतियोगिता में छात्र- छात्राऍं अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा का उपयोग
कर सकते है। अंतराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 10 मार्च 2024 को प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित की
जाएगी। परिमंडल स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को प्रथम 25 हजार, द्वितीय 10 हजार एवं तृतीय 5 हजार
रूपये व राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम 50 हजार, द्वितीय 25 हजार एवं तृतीय 10 हजार रूपये पुरस्कार व प्रमाण
पत्र प्रदान किये जाएगें। वैश्विक डाक संघ द्वारा चयनित प्रतिभागियों को अन्य पुरस्कार भी प्रदाय किए जाएँगे ।
स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को वैश्विक डाक संघ के मुख्यालय बर्न, स्विट्ज़रलैंड की यात्रा करने का
प्रस्ताव या एक वैकल्पिक पुरस्कार यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के विवेकाधिकार पर निश्चित किया जावेगा ।
प्रतियोगिता में 9 से 15 वर्ष तक की छात्र- छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिये
नोडल अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता सहायक अधीक्षक के मोबाइल नं. 7587598470 पर, डाक विभाग
की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in या कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
===================
अंतरिम बजट, विकास परक और आमजन के कल्याण का बजट : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
योजनाओं के बलबूते विकास की संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त करता है अंतरिम बजट
मंदसौर 13 फरवरी 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए
अंतरिम बजट को विकास परक और नागरिकों के कल्याण का बजट बताया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने
कहा कि यह बजट शिक्षा, सिंचाई, कृषि, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, शहरी
विकास, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, स्वास्थ्य और नागरिकों की सुविधाओं से जुड़े प्राथमिक क्षेत्र
और जनकल्याण के कार्यों के लिए पर्याप्त राशि के प्रावधान के साथ तैयार किया गया ।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अंतरिम बजट में विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए पर्याप्त राशि
रखी गई है। विकास परक कार्यों के लिए प्रावधान किए गए हैं। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आम लोगों
की बेहतरी के लिए सरकार कार्य कर रही है। प्रदेश की आधी आबादी महिलाओं और किसानों के लिए भी
सर्वाधिक राशि का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा
कि अंतिम बजट जन आकांक्षाओं के अनुरूप है। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल
नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में अधिकतम विकास के लिए चिंतित और सक्रिय है।
================
मंदसौर। माननीय विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपीगण (1) श्यामलाल पिता बाबूलाल सीपा ढोली, उम्र 30 साल निवासी- दमामियों का वास पिपाड रोड सालवाखुर्द राजस्थान, (2) रामस्वरूप पिता पूनाराम, उम्र 34 साल नि0 पिपाड रोड सालवाखुर्द राजस्थान, को डोडाचूरा की अवैध तस्करी करने का दोषी पाते हुए 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास और 1-1 लाख रू अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 11.12.2015 को चौकी दलौदा के निरीक्षक ओ.एल.बारिया को मुखबिर सूचना मिली थी कि एक स्लेटी रंग की होंडा कार से दो बाहरी व्यक्ति मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर अमलावद निरधारी रोड तरफ से हाईवे रोड पर होकर जाने वाले हैं यदि तत्काल नाकाबंदी की जाये तो दोनों व्यक्तियों को मय मादक पदार्थ डोडाचूरा वाहन के पकडा जा सकता है मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु निरीक्षक ओ.एल.बारिया मय फोर्स के थाने से रवाना होकर अमलावद निरधारी पर वाहन को झाडियों की आड में खडा कर नाकाबंदी की थी थोडी देर बाद मुखबिर द्वारा बताये हुलिए के अनुसार एक स्लेटी रंग की कार अमलावद निरधारी रोड की तरफ से आती हुई दिखी थी पास आने पर हमराह फोर्स की मदद से रोकने लिए आगे आए तो पुलिस को देखकर कार चालक ने हड़वड़ाहट में कार तेज गति से भगाई थी एवं आगे जाकर मंदसौर-रतलाम हाईवे रोड पर देवनारायण मंदिर के सामने बने डिवाईडर से टकरा कर बंद हो गई थी कार में बैठै दोनों व्यक्ति गेट खोलकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा था, नाम पता पूछने पर कार चालक ने अपना नाम श्यामलाल एवं उसके पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रामस्वरूप बताया था तत्पश्चात दोनों आरोपीगण को मुखबिर सूचना से अवगत कराया था एवं तलाशी लेने की बात कही तलाशी के दौरान कार की पीछे की सीट पर 02 सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे भरे हुए मिले थे दोनों बोरों का मुंह खोलकर चैक किये जाने पर उनके अंदर मादक पदार्थ डोडाचूरा जैसा पदार्थ भरा होना पाया गया था जिसका परीक्षण करने पर कुटा हुआ डोडाचूरा होना पाया गया था जिसके लाने ले जाने के लायसेंस आरोपियों के पास नही होने से तत्पश्चात मौके पर ही आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का तौल इलैक्ट्र्रॉनिक तराजू बांट से किया गया तो एक बोरे में 38 किलो व दूसरे बोरे में 41 किलो ग्राम कुल 79 किलोग्राम डोडाचूरा होना पाया गया। बाद संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर थाने पर वापसी उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपीगण को दोषसिद्ध किया। प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन एडीपीओ दीपक जमरा द्वारा किया गया।
===================
16 फरवरी: किसानों-मजदूरों की आवाज बुलंद करने का दिन- सीटू
गांधी चौराहे पर होगी आमसभा
मन्दसौर। संयुक्त किसान मोर्चा तथा केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के मंच और जन संगठनों ने 16 फरवरी को ग्रामीण हड़ताल तथा उद्योगवाद विभिन्न सेक्टर में हड़ताल को कामयाब बनाने तथा जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर व्यापक अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया है।
====================
गिट्टी मशीन को बंद करने के लिए दिया जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिय ज्ञापन
मंदसौर। गांव अरनिया गुर्जर तहसील दलोदा क्षेत्र के गांव वासियों और स्कूली बच्चों ने सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मांग की गई की गांव नई आबादी अरिनिया गुर्जर में आए दिन ब्लास्ट होने की वजह से स्कूल की चो में दरार पड़ गई है और स्कूल के बच्चों में डर का माहौल उत्पन्न हो रहा है बच्चे डर की वजह से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और कभी भी कोई जनहानि हो सकती है गांव के बलवंत सिंह द्वारा बताया गया कि हमने कहीं बार पहले गिट्टी मशीन को बंद करने के लिए आवेदन दिया है लेकिन हमारी सुनवाई नहीं की गई और गिट्टी मशीन अभी भी चालू है गिट्टी मशीन में ब्लास्ट होने की वजह से कहीं बाहर छोटे बच्चों को महिलाओं को चोट लग चुकी है कहीं बार हमने कितनी मशीन के संचालन करने वाले से आग्रह किया है कि वह अपनी मशीन गांव आबादी से डर लगा ले लेकिन वहां दबंग व्यक्ति होकर राजनीति संरक्षक के चलते अपनी मनमानी से ही खदान चल रहा है और गांव वासियों को कहता है कि जो करना हो कर लीजिए यह गिट्टी मशीन बंद नहीं होगी हम पीड़ित मजदूर गरीब मध्यम वर्ग की परिवार से हैं और ऐसे दबंग लोगों के खिलाफ हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं ऐसे में जिस तरह हरदा में फटाका फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ और कई लोगों की जान चली गई उसके बाद प्रशासन ने तरीके से चलने वाली फैक्ट्री को बंद किया इसी तरह गिट्टी मशीन से कोई जनहानि ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए कितनी मशीन को तुरंत बंद कराया जाए इसी मांग को लेकर आज समस्त गांव वासियों के साथ और स्कूल प्रबंधक भी साथ में ज्ञापन देने के लिए आए इस अवसर पर माध्यमिक स्कूल के शिक्षक और स्कूल के बच्चे वी गांव वासी उपस्थित है।
====================
ग्रामीण क्षेत्र चिकित्सा सेवा से अछूते नहीं रहे इसलिए जैएसजी मैन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं करा रहा उपलब्ध
धमनार निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 194 रोगियों का हुआ परीक्षण, 29 ऑपरेशन हेतु चयनित
मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के तत्वावधान में कर्तव्य वर्ष 2023-24 में चिकित्सा सेवा प्रकल्प के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जा रहे नेत्र परीक्षण शिविरों की श्रृंखला में चौथा शिविर समाजसेवी स्व. श्रीसागरमलजी-स्व.श्रीमती दाखाबाईजी, स्व. श्री सुभाषचन्द्रजी बोहरा की स्मृति में अरूण बोहरा (जैन) धमनारवाला परिवार के द्वारा ग्राम धमनार में श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चिकित्सालय की टीम 194 रोगियों के नेत्रों का परीक्षण किया तथा 29 को ऑपरेशन हेतु चयनित किया। जिनके निःशुल्क ऑपरेशन लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय में किये जायेंगे।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच रामेश्वर पपाड़िया (दादू), ग्राम पटेल बापूलाल धाकड़ पटेल सा. मंचासीन थे। अध्यक्षता जेएसजी मेन अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने की। विशेष अतिथि के रूप में श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के पूर्व अध्यक्ष कमल कोठारी व ग्रुप संरक्षक विजय सुराणा, जोन कोऑर्डिनेटर कपिल भण्डारी भी मंचासीन थे।
स्वागत उद्बोधन देते हुए जैन सोश्यल ग्रुप मेन के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने कहा कि नगर में कई संस्थाओं द्वारा शिविर आयोजित किये जाते है लेकिन इससे कई बार गांव अछूते रह जाते है। इस बार जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर ने संकल्प लिया कि मंदसौर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाये। जिसके चलते ग्रुप ने सात नेत्र शिविर गांवों में लगाने का संकल्प लिया तथा अभी तक चार शिविर आयोजित किये जा चुके है। इस कार्य में लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट एवं वहां चिकित्सक एवं स्टाफ का भरपूर सहयोग मिल रहा है। आपने कहा कि ग्रामीणजन नेत्रदान के क्षेत्र में भी आगे आये तथा अपने परिजनों के मरणोपरांत नेत्र अवश्य करे तथा इच्छूक परिवार जैन सोश्यल ग्रुप मेन से सम्पर्क करे जिससे दिवंगत के नेत्रदान करवाये जा सके।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच रामेश्वर पपाड़िया (दादू) ने बताया कि जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर मेन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों के लिये घर बैठे गंगा आई है। इस शिविर का ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।
ग्राम पटेल बापूलाल धाकड़ पटेल सा. कहा कि आंखों की बीमारी के प्रति लापरवाही के गंभीर परिणाम हो सकते है। इसलिये ग्रामीणजन लापरवाही न करे तथा ऐसे शिविरों का अवश्य लाभ उठाये।
ग्रुप संरक्षक विजय सुराणा ने कहा कि नेत्र परीक्षण के क्षेत्र में जैएसजी मेन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों मंे शिविर आयोजित कर सराहनीय कार्य कर रहा है। इसका ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।
इस अवसर पर ग्रुप के संरक्षक विजय सुराणा, संयोजक संजय लोढ़ा, झोन कार्डिनेटर कपिल भंडारी, आयोजक परिवार के अरूण जैन धमनारवाला, ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता, सचिव नरेन्द्र चौधरी, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, बीओडी सदस्य संजय डोसी,अशोक कनार्वट, प्रदीप जैन, अजीत जैन एसबीआई, प्रकाश बरेड़ा, विपुल मेहता, लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के नेत्र सहायक शांतिलाल मकवाना, दीपक दमामी, ग्राम पंचायत सचिव, सहायक सचिव, ग्रामवासी दिलीप कुमार मेहता, ब्रदीलाल चोकवाला सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। संचालन ग्रुप संयोजक संजय लोढ़ा ने किया एवं आभार सहसचिव गौरव सुराणा ने माना।
==================
महावीर पुस्तकालय ने ग्राम भांगी पिपलिया व तुरकिया में स्वेटर वितरण किये
मन्दसौर। महावीर पुस्तकालय एवं वस्त्र वितरण समिति मंदसौर द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय भांगी पिपलिया व तुरकिया में बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त जनशिक्षक श्री कन्हैयालाल भावसार ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। पढ़ने के संबंध में रोचक जानकारी प्रदान की।
एसएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह चौहान द्वारा महावीर पुस्तकालय के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही उचित सहयोग की बात कही। इसी के साथ श्री अशोक नलवाया द्वारा महावीर पुस्तकालय के नाम से चलाई जा रही संस्था के बारे में गांव के सदस्यों को जानकारी दी गई।
अशोक नलवाया ने महावीर पुस्तकालय के मंदसौर स्थित कार्यालय से जरूरतमंदों को वस्त्र एवं अन्य घरेलू सामान ले जाने की बात कही।
इस अवसर पर ग्राम भांगी पिपलिया में कारूलाल मालवीय, छाया पाटीदार, नरेन्द्रसिंह चौहान, तुफानसिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। ग्राम तुरकिया में आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम में गांव के सरपंच, प्रधान अध्यापक कमलेश पाटीदार, नरेन्द्र जाटव आदि उपस्थित रहे।
=================
सीतामऊ :- सीतामऊ समीपस्थ बेलारा गांव में सुबह सड़क जाम के मामले में पुलिस ने 3 लोगो पर पुलिस ने धारा 147,341 में प्रकरण दर्ज किया है,,आज सुबह ग्रामीणों द्वारा रोड जाम किया था जिसके कारण यात्रियों ओर परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।