समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 फरवरी 2024 सोमवार
=========================
लायंस क्लब ने कराए नेत्रदान, कोठारी परिवार को दिया साधुवाद
मन्दसौर। अन्धत्व निवारण व नेत्रदान में अग्रणी संस्था लायंस क्लब मंदसौर को सत्र का 12वां नेत्रदान प्राप्त हुआ है। लायंस क्लब ने जितेन्द्र कोठारी एवं धर्मेन्द्र कोठारी के पिताश्री अजीत कुमार कोठारी के देहावसान पर नेत्रदान प्राप्त किया। लायंस क्लब की प्रेरणा से कोठारी परिवार ने माता के नेत्रदान का निर्णय लिया। इस निर्णय का सम्मान करते हुए लॉयंस क्लब ने सफल नेत्रदान करवाया। नेत्र उत्सर्जन की चिकित्सकीय प्रक्रिया क्लब अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन द्वारा संपादित कराई।
इस मौके पर लायंस क्लब सचिव प्रेम पाटीदार, प्रोजेक्ट चेयरमेन सीए विकास भंडारी एवं लायन भरत कोठारी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजनों को उनके नेक कार्य के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।
================
==================
जिले में ट्रेक्टर ट्रालियों पर रिफलेक्टर लगाने के लिए विशेष अभियान आज
सभी ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर रिफलेक्टर अवश्य लगवाये-श्री जैन
नीमच 11 फरवरी 2024,जिले में सडक सुरक्षा अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन के
मार्गदर्शन में आज 12 फरवरी 2024 को जिले में उपलब्ध सभी ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर
रिफलेक्टर लगाने के लिए विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिले में ट्रेक्टर
ट्रॉलियों पर रिफलेक्टर लगाने के लिए विशेष अभियान के लिए नोडल एवं सहायक नोडल
अधिकारी नियुक्त किये गये है।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद इस अभियान के जिला नोडल अधिकारी है। जिला
परिवहन अधिकारी को ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर लगाने के लिए 12 हजार रिफलेक्टर की
व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है। एसडीएम इस अभियान के विकासखण्ड स्तरीय
नोडल अधिकारी एवं जनपद सीईओ सहायक नोडल अधिकारी रहेगें।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बताया, कि रिफलेक्टर लगाने के विशेष
अभियान के तहत 12 फरवरी को प्रात: 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक रिफलेक्टर लगाने का
कार्य किया जावेगा। एसडीएम प्रति दो घन्टे में अभियान के तहत लगाये गये रिफलेक्टर एंव
ट्रेक्टर ट्रॉलियों की संख्यात्मक जानकारी की रिर्पोट देगें। तहसीलदार एवं जनपद सीईओ क्षेत्र
का सतत भ्रमण कर, अभियान की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेगें।
इस अभियान के तहत 12 फरवरी 2024 को एक दिन में ही जिले की सभी ट्रेक्टर
ट्रॉलियों पर रिफलेक्टर लगाने का कार्य किया जावेगा। किसानों और ग्रामीणों से अपील की गई
है, कि वे 12 फरवरी 2024 को अपने-अपने ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर रिफलेक्टर अवश्य लगवाये
और सडक सुरक्षा के इस अभियान में सहभागी बने।
=====================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज ई-जनसुनवाई करेंगे
नीमच क्षेत्र की पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे
नीमच 11 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज 12 फरवरी 2024 सोमवार को प्रातः 10.30
बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करेंगे। कलेक्टर श्री जैन ई-जनसुनवाई में नीमच
क्षेत्र की ग्राम पंचायत केलुखेडा, सिरखेडा, नेवड, सोनियाना एवं मुंडला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए
संवाद कर,ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे।
===================
10 फरवरी को शुभ प्रभात योग मित्र मंडल हेल्थ अवेयरनेस कैंप आयोजित किया
कैंप में लोगों ने मुफ्त शारीरिक चेकअप करवाकर अपने स्वाथ्य के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।
ये पूरा आयोजन शिव माहेश्वरी (योग गुरु),दिलीप चौधरी (योग गुरु) व अनिल सिंघल (अध्यक्ष) के सहयोग से सफल हुआ , साथ ही अजमेर से आई हुई हेल्थी कम्युनिटी टीम के कोचेस निशांत चतुर्वेदी, प्रीति चतुर्वेदी, अमित नागर, श्वेता नागर, शुभम बैद, सारांश बैद ने भी अपनी सेवाएं दी और जनता को स्वास्थ्य की महत्ता समझाई।
लोगों का उत्साह देखते हुए हेल्थी कम्युनिटी टीम ने निकट भविष्य में शहर में इस तरह के आयोजन दोबारा करने का भी संकल्प लिया है।