खेल-स्वास्थ्यमध्यप्रदेशसीतामऊ

कशमकश मैच में मंदसौर मेवरिक्स ने 2 रन से जीत दर्ज की

 
मन्दसौर। गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित वात्सल्य प्रीमियर लीग-2 क्रिकेट टूर्नामेंट के नवें दिन मंदसौर मेवरिक्स व मंदसौर इंडियन के बीच मैच हुआ। कश्मकश मैच में मंदसौर मेवरिक्स ने मात्र 2 रन से जीत दर्ज की।
मंदसौर मेवरिक्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाये।  जिसमें रमनदीपसिंह ने 18 गेंद में 44 रन (3 चौके, 3 छक्के), कुंवर पाठक ने 11 गेंद पर 23 रन  (4 चौके 1 छक्का), विशाल गोधरा ने 26 गेंद में 50 रन (4 चौके, 4 छक्के), शिवम शर्मा ने 15 गेंद में 16 रन (1 चौका), शुभम गड़वाल ने 12 गेंद में 17 रन (2 छक्के) बनाये। मंदसौर इंडियन के अर्जुन व मयंक रावत ने 3-3 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंदसौर इंडियन 15 ओवर में 160 रन ही बना सकी आखरी गेंद तक कश्मकश चले मैच में मंदसौर इंडियन को 2 रन से हार का मुहं देखना पड़ा। हालांकि अंकित ने 21 गेंद में 47 रन (4 चौके 4 छक्के), अर्पण ने नाबाद रहते हुए 20 गेंद में 48 रन (3 चौके, 5 छक्के) की पारी खेल मैच को अंतिम ओवर तक ले गये लेकिन अपनी टीम को जीता नहीं पाये। मंदसौर मेवरिक्स के शुभम गढ़वाल व ऋषभ शर्मा ने 2-2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच विशाल गोदावत रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}