कुचड़ौद माध्यमिक विद्यालय शिक्षक टांकवाल को समारोह पूर्वक दी विदाई

****************—*-*********
कुचड़ौद स्कूल से 1 महीने में 3 शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए
कुचड़ौद । (दिनेश हाबरिया)। संकुल के माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक के सेवानिवृत्ति के अवसर पर समारोह पूर्वक भावपूर्ण विदाई दी गई। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के जीवन पर प्रकाश डाला। सेवानिवृत्त शिक्षक बृजेश टांकवाल ने कहा, कुचड़ोद एकीकृत शाला के माध्यमिक विद्यालय में 4 वर्ष तक पढ़ाने का अवसर मिला। यहां के विद्यार्थी काफी अच्छे एवं अनुशासित है। यहां के शिक्षक, शिक्षिकाएं, संकुल प्राचार्य एक परिवार की तरह रहकर, हर तरह की मदद करते रहे। मुझे 37 वर्ष तक शिक्षा की अलख जगाने का अवसर मिला। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण पूजन के साथ शुरू हुआ। सेवानिवृत्त शिक्षक टांकवाल को शाल श्रीफल एवं साफा बंधवा कर समारोह पूर्व विदाई दी गई। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों ने विदाई गीत गाकर विदा दी गई। विद्यार्थियों ने उपहार देकर विदा किया। इस दौरान शिक्षक टांकवाल भावुक हो गए।
ज्ञात हो कि 1 माह में संकुल से 3 शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए। पिछले महीने 31 मई को कुचड़ोद एकीकृत शाला के प्राथमिक प्रधानाध्यापक सुख लाल परमार एवं संकुल प्राचार्य भेरूलाल भारतीय की सेवानिवृत्ति हुई। इस तरह कुचड़ौद के 3 शिक्षकों के सेवानिवृत्ति से शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की कमी हो गई। यहां पहले ही हाई सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों की कमी है। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के अवसर पर प्रभारी संकुल प्राचार्य गणेशराम सूर्यवंशी, पूर्व प्राचार्य भेरूलाल भारतीय, पूर्व प्रधानाध्यापक मांगीलाल गौड़, पूर्व प्रधानाध्यापक नाथूलाल सूर्यवंशी, पूर्व प्राथमिक प्रधानाध्यापक सुखलाल परमार, प्रधानाध्यापक मोहनलाल चंद्रवंशी, प्रधानाध्यापिका शोभना परिहार, शिक्षक वर्दी चंद्र परिहार, भंवरलाल सोलंकी, रामलाल राठौड़, जन शिक्षक आर एस सूर्यवंशी, नीतू बैरागी, अशोक आर्य सहित संकुल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिलीप जैन ने किया। आभार शिक्षिका उर्वशी भावसार ने माना।