नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 फररी 2024 रविवार

////////////////////////////////////////

मंडला में आयुर्वेद कॉलेज और एक्सीलेंस कॉलेज शुरू होंगे – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों को सिंगल क्लिक से किये 1576 करोड़ रूपये अंतरित
134 करोड़ रूपयों के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण हुआ
वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का हुआ लोकार्पण
जनजातीय बहुल मंडला को मिली सौगातें

नीमच 10 फरवरी 2024, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है कि मंडला अंचल के विकास मेंकोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जनजातीय बहुल मंडला में आय़ुर्वेद महाविद्यालय प्रारंभकिया जाएगा। एलोपैथी चिकित्सा पद्धति वाले मेडिकल कॉलेज के साथ ही जिले को आयुर्वेदचिकित्सा पद्धति का भी लाभ मिले। कोविड के समय आयुर्वेद का महत्व देखने को मिला था,तब आयुर्वेद के काढ़े ने नागरिकों को महामारी से बचाने का काम किया था। जल्द ही मंडला मेंएक्सीलेंस कॉलेज भी प्रारंभ किया जाएगा। इसकी शीघ्र शुरूआत होगी और आगामी सत्र सेविद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव आज मंडला के रानी दुर्गावती महाविद्यालय परिसर में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को कुल 1576 करोड़ रुपये की आर्थिकसहायता राशि का अंतरण कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभले रहे 56 लाख 61 हजार हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपये की राशि का भी सिंगलक्लिक से अंतरण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 134 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यों काभूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 12 पेंशन योजनाओं केहितग्राहियों को भी प्रतीक स्वरूप लाभान्वित किया।

जनजातीय बहुल मंडला जिले को कई सौगातें

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह भूमि वीरांगनाओं की भूमि है। रानी दुर्गावती ने अपनेबलिदान से भारत का मान और सम्मान बढ़ाया। इसी तरह राष्ट्र के लिए जीवन का यहां रानीअवंती बाई ने भी बलिदान किया। नई शिक्षा नीति के माध्यम से ऐसी वीरांगनाओं के बलिदानसे स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों को अवगत करवाने की पहल की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादवने कहा कि वीरांगनाओं के पराक्रम की जानकारी नई पीढ़ी के अधिक से अधिक लोगों तकपहुंचना चाहिए। आज रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण यहां हुआ है। इसके पहलेप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अक्टूबर 2023 को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर उनकेजीवन के विविध पहलुओं से परिचित करवाने वाले विशेष स्मारक के लिए जबलपुर मेंभूमिपूजन किया था। अब जन-जन को यह स्मारक रानी दुर्गावती के बलिदान के महत्व कीजानकारी देने का महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा। इसकी लागत 100 करोड़ रूपए है।

जनजातीय बहुल क्षेत्र को प्राथमिकता देने जबलपुर केबिनेट में हुए निर्णय

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में श्रीअन्न का उत्पादन होता है। इसके उत्पादकों कोलाभान्वित करने के लिए राज्य शासन ने किसानों को 10 रूपए प्रति किलो (एक हजार रूपएप्रति क्विंटल) अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया। कोदो-कुटकी के उत्पादन कोप्रोत्साहन देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जनजातीय बहुल क्षेत्र कोप्राथमिकता देने और रानी दुर्गावती जैसी वीरांगनाओं के सम्मान में जबलपुर में मंत्री-परिषद कीबैठक में निर्णय लिये गये।

 प्रधानमंत्री श्री मोदी जनजातीय विकास के लिए है संकल्पबद्ध

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में विकास हो रहाहै। उन्होंने जन-धन योजना जैसी अभिनव योजना और अन्य कई उपयोगी योजनाओं सेनागरिकों को लाभान्वित करने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी रविवार 11 फरवरी कोमध्यप्रदेश के झाबुआ में जनजातीय वर्ग के भाई-बहनों से रू-ब-रू होंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदीजनजातीय विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक समय था जबनर्मदा जल के समुचित उपयोग की कोई योजना नहीं थी। गत दो दशक में मध्यप्रदेश औरगुजरात द्वारा पेयजल, सिंचाई के लिए नर्मदा जल के सही उपयोग ने नागरिकों की जिन्दगीबदलने का कार्य किया है।
भारतीय संस्कृति का महत्व प्रतिपादित करते हैं पर्व, शासन भी करेगा आयोजनमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य शासन ने भारतीय संस्कृति का महत्व प्रतिपादित करनेवाले पर्वों-त्यौहारों के आयोजन पर जोर दिया है। इस क्रम में गत माह मकर संक्रांति पर्व परविशेष सप्ताह मनाया गया था। इस सप्ताह में कई प्राचीन खेल आयोजित हुए, जिनमें कबड्डीखो-खो, दौड़, पतंगबाजी आदि शामिल हैं। प्रत्येक पर्व से रिश्ता होना चाहिए। हमारे त्यौहारों कोमनाने में आम-जन के साथ शासन की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा रहा है।

लाड़ली बहनों का दिन है आज

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज लाड़ली बहनों का दिन है। प्रतिमाह प्राप्त हो रहीसहायता राशि से बहनों की गृहस्थी को आसान बनाया गया है। शासन सबकी बेहतरी के लिएहै। आज जहाँ लाड़ली बहनों को राशि प्राप्त हुई है, वहीं कई तरह की पेंशन के हितग्राहियों कोभी लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में बहनों को 450 रूपए प्रति हितग्राही गैस सिलेंडरकी राशि दी गई है। बहनों को कुल 118 करोड़ रूपए की सब्सिडी दी जा चुकी है।

रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडला में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा काअनावरण किया। इसके पूर्व मंडला अंचल की जनजातीय वर्ग की बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादवका जनजातीय चित्रकला की तस्वीरें भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं अन्यजनप्रतिनिधियों द्वारा कन्या पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कन्याओं को उपहार भीदिये।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि रानी दुर्गावती की प्रतिमा केअनावरण से इस अंचल में जन-जन प्रसन्न है। जनभावनाओं का सम्मान हुआ है। यह रानीदुर्गावती के पराक्रम का ही उदाहरण था कि वे दोनों हाथों से तलवारें लेकर बाहरीआक्रमणकारियों से युद्ध करती रहीं। सुश्री उइके ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिलाओं केकल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य हो रहा है। कार्यक्रम में जिले के विधायकों सहित अन्यजनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंडला से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के मुख्य अतिथि में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रमका नीमच जिले में सभी ग्राम, वार्ड एवं पंचायत स्तर पर सीधा प्रसारण किया गया। स्थानीयजनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम कोदेखा व सुना।
नीमच कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में भी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहतराशि अंतरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कलेक्टर श्री दिनेश जैन,जिला पंचायत  सीईओ श्री गुरुप्रसाद, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री ताराचंद मेहराएवं बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा वमुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना।

===============

FLN – अभियान नींव की मजबूती का

राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार 9 फरवरी 2024 सभी प्राथमिक शालाओ(बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान) में बहुत उत्साह से FLN मेले के द्वितीय चरण काआयोजन किया गया ।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीगुरु प्रसाद ने जावद के नयागांव में मेले का निरीक्षण कर बच्चो तथा शाला परिवार की हौसलाअफजाई की । इस मौके पर जिले से डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, सुश्री मयूरी जौक,निपुण प्रोफेशनल अर्पिता शर्मा व बीआरसी जावद भी उपस्थित रहे ।

इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर आंजना, मयूरी जौक व निपुण प्रोफेशनलने कनावटी का भी औचक निरीक्षण किया । जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी के शर्मा ने नीमचनगर के शालाओं में परीक्षा तथा FLN मेले में बच्चो की भागीदारी देखी ।

बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए बौद्धिक विकास, शारीरिकविकास, भाषा विकास, गणित का कोना तथा बच्चों का कोना सहित पाँच स्टॉल लगाए गए ।मेले में शिक्षको, बच्चों व अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । मनासा के पिपलिया हाड़ीतथा अन्य कई शालाओं में बच्चो के साथ साथ माताओं ने भी रस्सी कूद स्वयं कर बच्चो कीमदद की । सभी शालाओं में उत्साह का माहौल रहा । जिन शालाओं में परीक्षा केंद्र था वहां12:00 बजे पश्चात मेले का आयोजन किया गया ।

मेले का उद्देश्य बच्चो के सीखने में सहयोग के शिक्षा में समुदाय की भागीदारीबढ़ाना है । अभिभावकों को पत्रिका से आमंत्रित करते हुए, उनके स्वागत हेतु तिलक लगाकरस्वागत किया गया । मेले हेतु सभी शालाओ में मोहल्लावार अभिभावक समूह निर्माण किएगए ।

इसमे समुदाय से सदस्य या विद्यालय के बड़े बच्चों के सहयोग से आयोजन कियागया। इस मेले की विशिष्ट बात यह है कि मेले हेतु ऐसी सामग्री का उपयोग किया जाता है,जो बच्चे के परिवेश में आसानी से उपलब्ध हो । इसमें बच्चे ने अपने अभिभावकों के साथ स्टॉलपर गतिविधि में भाग लिया । मेले के अंत में अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चे को कार्डवितरण किए गए ।

======

कलेक्टर श्री दिनेश जैन 12 को ई-जनसुनवाई करेंगे
नीमच क्षेत्र की पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे

नीमच – कलेक्टर श्री दिनेश जैन 12 फरवरी 2024 सोमवार को प्रातः 10.30 बजेकलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करेंगे। कलेक्टर श्री जैन ई-जनसुनवाई में नीमच क्षेत्रकी ग्राम पंचायत केलुखेडा, सिरखेडा, नेवड, सोनियाना एवं मुंडला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिएसंवाद कर,ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे।

=======================

शस्‍त्र लायसेंस निलंबित

नीमच- जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा आयुध अधिनियम 1959 की धारा17(3)(ख) के तहत लायसेंसी प्रहलादसिह पिता श्री चतरसिह वडला, निवासी टोकरा, तहसील सिंगोलीजिला नीमच को प्रदत्‍त लायसेंस क्रमांक 14/एमपी-एनएमएच/02 जावद को तत्‍काल प्रभाव सेनिलंबित कर दिया गया है।

=================

समाधान आपके व्‍दार योजना के तहत सभी विभाग अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करवाये-श्री जैन
कलेक्‍टर श्री जैन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सोनकर ने की
समाधान आपके व्‍दार शिविर तैयारियों की समीक्षा – अधिकारियों को दिए निर्देश
नीमच 9 फरवरी 2024, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 24 फरवरीको प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में ‘‘समाधान आपके द्वारयोजना’’ तहत लोक अदालत एवं शिविर का आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में सचिव जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमार सोनकर की विशेष उपस्थिति में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैनकी अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में शुक्रवार को समाधान आपके द्वार योजनांतर्गतउक्त तिथि पर आयोजित शिविर में राजस्व, पुलिस, वन, विद्युत एवं नगरीय निकाय विभाग केशमनीय आपराधिक मामलों, न्यायालयों में प्रचलित राजीनामा योग्य मामलों तथा प्री-लिटिगेशनमामलों का सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी समझौते से निराकरण करने के संबंध में विभिन्‍नविभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, सीएसपीनीमच श्री अभिषेक रंजन आईपीएस, डीएफओ श्री एसके अटोदे व जिला अधिकारी व उपखण्‍डस्‍तरीय उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि विभागवार प्रकरणों की प्रकृति में राजस्व विभाग के प्रकरण जैसेफसल हानि के लिये आर्थिक सहायता, कुएं या नलकूप के नष्ट होने पर दी जाने वाली सहायता,बंटवार आदेश के पश्चात नक्शों में बटांकन, तरमीम तथा तरमीम पश्चात अक्स नक्शा, भूमि कासीमांकन करना, सीमांकन विवादों का निपटारा, नामांतरण के मामलों के विवाद की दशा में सुलह,समझाईश से विवाद का निपटारा किया जावेगा। बंटवारा, उत्तराधिकार, अतिक्रमण प्रकरण, रास्ते, जलनिकासी व जल स्त्रोत के उपयोग से संबंधित प्रकरणों का भी शामिल किया जा सकेगा। बैठक मेंजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर ने बताया कि समाधान आपकेव्‍दार योजना के तहत पुलिस विभाग के प्रकरण जैसे दण्ड प्रक्रिया संहिता (1860 का 45) कीधाराओ के अधीन राजीनामा योग्य दण्डनीय अपराधों का शमन, धारा 320 (2) द.प्र.सं. से संबंधितराजीनामा योग्य प्रकरण, अन्य दाण्डिक अधिनियमतियों यथा- सूचना प्रौद्यौगिकी अधिनियम,2000, मोटर यान अधिनियम 1988, परकाम्य लिखत अधिनियम 1881, म.प्र. आबकारी अधिनियम1915, लोक शांति भंग के मामले, साधारण मारपीट आदि से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरणों काभी निराकरण किया जावेगा।
वन विभाग के प्रकरण में वे मामले, जिनका शमन भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 68के अंतर्गत आते है।  विद्युत विभाग के प्रकरण में विद्युत विभाग की सेवाओं यथा-कनेक्शन, मीटरबंद यो तेज चलने की शिकायत, बिल राशि राशि की वसूली व किश्त सुविधा आदि से संबंधितमामले, विद्युत चोरी या अनधिकृत उपयोग के प्रकरणों से संबंधित मामले।  नगरीय निकाय विभाग
के प्रकरण में नगरीय निकाय से संबंधित सेवाओं जैसे-जलकर, संपत्तिकर, उपभोक्ता प्रभार एवं अन्यकरों से संबंधित बकाया वसूली के प्रकरण।

इसी प्रकार अन्य प्रकरण दिवानी प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय से संबंधित प्रकरण, प्री-लिटिगेशन के माध्यमसे ऐसे शमनीय प्रकरण, जो अभी न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुये है।, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्रीआवास योजना, गैस कनेक्शन, सी.एम, हेल्पलाईन, समग्र आई.डी. आदि के प्रकरण, विधिक सेवा प्राधिकरणअधिनियम 1987 की धारा 22- बी में उल्लिखित जनउपयोगी सेवाओं के प्रकरणों का भी समाधान किया जावेगा।
बैठक में बताया गया, कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए टीमों का गठन किया गया हैं। जिसमें लेबलवन में बीट गार्ड, आरक्षक प्रधान आरक्षक, पटवारी, कोटवार लाइनमैन पीएलवी एवं लेबल टू में ग्राम न्यायाधिकारी,जिला विधिक सहायता अधिकारी, उपखंड अधिकारी, कनिष्ठ यंत्री विद्युत, थाना प्रभारी तहसीलदार, नायबतहसीलदार, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी की दो टीम समस्त विभागों के समन्वय से बनाई गई है,जो मामलों के निराकरण के लिए कार्य करेंगी तथा समीक्षा के लिए लेबल 3 की टीम प्रधान जिला एवं सत्रन्यायाधीश, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला अभियोजन अधिकारी का गठन किया गया है। ऐसे प्रकरणों का होगा निराकरण – आमजन को विभागों से होने वाली समस्याओं सहित न्याय पालिका, राजस्वपुलिस, वन, विद्युत एवं नगरपालिका के राजीनामा योग्य लंबित प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण कियाजाएगा। इस योजना के तहत भी निःशुल्क अधिवक्ता की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।वहीं विभागों में आपसी समन्वय के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका रहेगी एवं उनके द्वारा किए जा रहेकार्यों की समीक्षा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित लेबल 3 की कमेटी द्वारा की जाएगी। अन्य विभागों से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए कोई भी व्यक्ति अपने मोबाईल या कम्पयूटर केमाध्यम से MPSLSA कीवेबसाइट (www.mpslsa.gov.in) पर जाकर (समाधान आपके द्वार) नामक कॉलम परक्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने निर्देश दिए कि कि समाधान आपके व्‍दार योजना के तहत कलस्‍टरस्‍तर पर शिविर आयोजित कर सभी विभाग के अधिकारी पक्षकारों से सम्‍पर्क समन्‍वय कर, अपने विभाग सेसंबंधित अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। निराकृत प्रकरणों की संख्‍यात्‍मक जानकारी एवंप्रगति रिपोर्ट 18 फरवरीतक कलेक्‍टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्‍ध करवाए।

===============

सुपर 5000 योजना के तहत आवेदन जमा करवाएं

नीमच-निर्माण श्रमिकों के लिए सुपर 5000 योजना संचालित है। जिसके तहत शासन व्‍दारावर्ष 2022-2023 के लिए उत्‍कृष्‍ट 5000 छात्र,छात्राओं सूची जारी की गई। उक्‍त सूची में सम्मिलित निर्माणश्रमिकों के पुत्र, पुत्रियों को 25000/- रूपये की एकमुश्‍त प्रदाय की जावेगी। इस हेतु 31 मार्च 2024 तकश्रमपदाधिकारी कार्यालय रूम नम्‍बर 50 कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में आवेदन जमा करवायें।

=====================

छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में बिसलवास कलां के छात्रों का चयन

नीमच- छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय बिलसवास कलां से लगातारचौथे वर्ष कक्षा 8वीं के छात्रों का चयन हुआ है। विद्यालय से वर्ष 2020-21 में छात्र पृथ्‍वीराज, वर्ष 2021-22 मेंछात्र नीरज एवं छात्रा एश्‍वर्या, वर्ष 2022-23 में छात्र उमेश एवं छात्रा कुमकुम तथा वर्ष 2023-24 में छात्रा तुलसीपिता सालिगराम का चयन हुआ है। छात्रा तुलसी को प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये छात्रवृत्ति मिलेगी। उक्‍त जानकारीसंस्‍था प्रधान श्रीमती लालू जेरिया ने दी।\

=====================

एफ.एल.एन. मेले के माध्‍यम से बच्‍चों की पढाई के प्रति रूचि बढ रही है- श्री जै
कलेक्‍टर ने नयागांव के एफएलएन मेले में विद्यार्थियों से किया संवाद

नीमच-, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को शासकीय माध्‍यमिक विद्यालयनयागांव में राज्‍य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार आयोजित एफ.एल.एन.मेले का फीता काटकरशुभारंभ किया और विद्यार्थियों व्‍दारा की जा रही शारिरीक विकास, संतुलन बनाकर चलने, कूदने,पेपर फोल्‍डींग बौद्धिक विकास के तहत मिलान, रंगों की पहचान, वर्गीकरण, क्रम से लगाने औरभाषा विकास के तहत चित्र वाचन, शब्‍दों को पढने की क्षमता, गणित की पूर्व तैयारी, आकारपहचान, गिनना, अंक पहचान, जोडना, घटाना आदि गतिविधियों का निरीक्षण कर, अवलोकन कियाऔर बच्‍चों के खेल-खेल में शिक्षा गतिविधियों की सराहना की।इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, नगर परिषद अध्‍यक्ष श्री मुकेश जाट एवंडीपीसी सुश्री किरण आंजना, बीआरसी श्री राजबहादुर सिह व शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा उनकेअभिभावक उपस्थित थे।
एफ.एल.एन. मेले में बच्‍चों से संवाद करते हुए कलेक्‍टर ने पूछा कि वे रोज स्‍कूल आते है,तो सभी ने एक स्‍वर में उत्‍तर दिया हां सर रोज आते है। कलेक्‍टर ने पूछा कि स्‍कूल आनाअच्‍छा लगता है, तो सभी बच्‍चों ने एक स्‍वर में उत्‍तर दिया हां सर। कलेक्‍टर ने बच्‍चों सेउनकी पढाई और मध्‍यान्ह भोजन वितरण की जानकारी भी ली।कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा कि खेल-खेल में शिक्षा से बच्‍चों की पढाई के प्रति रूचि बढ रही है,माता पिता का आव्‍हान किया कि वे अपने बच्‍चों को रोज स्‍कूल भेजे और घर पर भी बच्‍चोंपर ध्‍यान दें कि वे क्‍या सीख रहे है, पढ रहे है। एफ.एल.एन. मेले के माध्‍यम से बच्‍चों कामानसिक एवं शारिरीक तथा बौद्धिक विकास हो रहा है। वे पढाई के साथ-साथ अच्‍छी चीजें सीखरहे है। भाषा एवं गणित सीखने में बच्‍चों की रूची बढी रही है। कलेक्‍टर ने बच्‍चों व्‍दारा तैयारकिए गए विभिन्‍न मॉडल का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बच्‍चों कोचाकलेट एवं टाफियां वितरित की और मेले में उपस्थित बच्‍चों व शिक्षकों के साथ सेल्‍फी पाइंटपर सेल्‍फी भी ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}