स्लोगन लिखकर और जन सर्वेक्षण कर दिया स्वच्छता का संदेश
=================
गरोठ। एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर मे स्वयंसेवकों ने स्वच्छता और समाज सेवा के नारे लिखी तख्तियों के साथ प्रभात फेरी निकाली। उसके पश्चात स्वच्छता अभियान को वह्द रूप देते हुए ग्राम जागरूकता मिशन की शुरुआत की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने ग्रुप बनाकर गांव में सार्वजनिक स्थानों, दुकानों, घर की दीवारों पर स्लोगन लिखे। जागरूकता मिशन के दौरान 100 से अधिक स्थानों पर स्लोगन लिखे गए। साथ ही ग्राम सर्वेक्षण भी किया गया। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें समझाया कि स्वास्थ्य ही सम्पत्ति है और वे अपने आसपास गंदगी कर स्वयं के और अपने परिवार के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अगर आप कचरा डस्टबिन में न डालकर इधर-उधर फेंकेंगे तो गंदगी फैलेगी, कचरा नालियों में जमा होगा, जिससे पानी की निकासी सही से नहीं हो पाने के कारण मच्छर पनपेंगे और मलेरिया, डेंगू, जैसी बिमारियां फैलेगी। इसके साथ ही ग्रामीणों ने शपथ ली कि जैसे हम अपने घर में सफाई रखते हैं वैसे ही अपने आस-पास सफाई रखेंगे। ग्राम सर्वेक्षण में स्वयंसेवकों ने 80 से अधिक घरों का सर्वे किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी के नेतृत्व में रोहित सूर्यवंशी, कुणाल कुमार, आशीष कुमार, दिलीप सिंह, तुफान गेहलोत, पिंटू गेहलोत, विष्णु सूर्यवंशी, राजेश नाथ, राहुल सेन, किरण गायरी, नितेश धाकड़, अजय रावत, रामप्रसाद कोयला, राकेश सुरावत, रेशम नाथ, हंसू शर्मा, ज्योति सुरावत, प्रवीणसिंह, ने जागरूकता मिशन को विस्तार रूप दिया।