=================
मनासा। मनासा नगर की प्रमुख साहित्यिक, सामाजिक व संस्कृति सांस्कृतिक संस्था संकल्प के संयोजन एवम गांधी 150 (गांधी विचार मंच मनासा) के सह संयोजन में क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं देश के जाने-माने साहित्यकार स्वर्गीय बालकवि बैरागी के जन्मोत्सव पर एक विशिष्ट आयोजन किया जा रहा है। इसमें साहित्य को समर्पित एवं देश भर के कवि सम्मेलनों में अग्रिम भूमिका निभाने वाली प्रेरणा ठाकरे, नीमच अपना प्रमुख वक्तव्य देगी। इससे साथ ही बैरागी जी मुन्ना की नजर में विषय पर समाजसेवी एवं बालकवि बैरागी के पुत्र सुशील नंदन बैरागी अपनी बात रखेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था संकल्प के कार्यक्रम संयोजक कैलाश पाटीदार कबीर (वरिष्ठ अधिवक्ता) ने बताया कि स्थानीय युवा एवं सृजन में लगे वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा कविता पाठ किया जाएगा, साथ ही से बैरागी जी के फिल्मी गीतों को स्थानीय कलाकार अपना स्वर देंगे। यह कार्यक्रम 10 फरवरी को रात्रि 7 से 10 बजे तक स्थानीय विष्णु भोजनालय सभागार, बस स्टैंड, मनासा पर आयोजित होगा।