मंदसौरमंदसौर जिला

पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा होने पर सिंधी समाज ने मनाई खुशियां


भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा ने आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की

मन्दसौर। पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत सरकार द्वारा देश के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा होने पर भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा द्वारा समस्त समाज जन के साथ मिलकर शहर के हृदय स्थल गाँधी चौराहे पर ढोल नगाड़े बजाकर, आतिशबाजी कर व मिष्ठान्न वितरित कर खुशी मनाई गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी काका श्री दृष्टानंद ने कहा कि आडवाणी ने असुलांे के पक्के रहकर अपने असोलों की खातिर अपने पद से इस्तीफा देना भी मंजूर किया जो आज के इस दौर में हर व्यक्ति नहीं कर सकता।
नगरपालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने कहा की आडवाणी ने हमेशा पार्टी व राष्ट्रहित के हर काम में अपना श्रेष्ठ दिया है। आडवाणी भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष है व अयोध्या में बने श्री राम मन्दिर के लिए हुए आंदोलन के प्रणेता भी वे रहे है। आपने अपने त्याग व तपस्या से पार्टी को सींचा है।
लीड कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने कहा कि आडवाणी का यह सम्मान पूरे समाज के साथ देश का सम्मान है। उत्तर मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत ने कहा की श्री आडवाणी युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। आप अपनी युवावस्था से आज तक राष्ट्र हित के कार्यों में लगे होकर सिंधी समाज ही नहीं अपितु पूरे राष्ट्र के गौरव है।
महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुषमा आर्य, जिला अध्यक्ष निर्मला गुप्ता, भाजपा उपाध्यक्ष अजय सिंह चौहान ने भी इस अवसर पर अपने बात कही।
इस अवसर पर समाज के काका बालवानी, किशन चंद कोटक, पं. राजेंद्र शर्मा, मनोहर लालवानी, पं. प्रकाश शर्मा, धीरज पाटीदार,विनय दुबेला, नंदू भाई आडवाणी, मनोहर नैनवानी, दुर्गेश बेलानी, जगदीश हरवानी, वासुदेव चंदवानी, जगदीश लालवानी, कमलेश गन्ना टेकचंदानी, हेमंत पमनानी, शंकर ककनानी, राजकुमार गुप्ता, आरती दवे, मयंक मावर, भगवान भाई चंदवानी, राजूभाई गंगवानी, सुरेश पुरसवानी, त्रिलोक रुपलानी, लक्ष्मणराय मलानी, ललित हरवानी, चंद्रप्रकाश आडवाणी, दिलीप साधवानी, हेमंत कोटक, राजेश मेघानी, चंद्रप्रकाश चंदवानी, देऊभाई सेवानी, सोनू बाबानी, महेश रामनानी, हेमंत गंगवानी, हरीश कोठारी, जीतूभाई हरवानी, बाबा पंचोली, राजेश दवे, मनोज खेराजानी, राकेश लिमानी, रुपेश चंदवानी, सन्नी बुलचंदानी, टोनी टेकचंदानी, अजय तेजवानी, नरेश मनकानी, कैलाश मनवानी, गोपाल पारवानी, भगवाँन दास लालवानी, शाहिद हुसैन, जसवंतसिंह राठौड़, पारिख जी,राजकुमार सोनी, जयनारायण कोठारी, डॉ, कमलेश पमनानी,प्रकाश लालवानी, रुपेश चंदवानी, नितिन शिवदासानी, पं. पवन शर्मा, इन्द्र इसरानी, दीपक बलवानी, हरीश मलकानी, आदि बड़ी संख्या मे शहर वासी इस दौरान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा शाखा प्रदेश मंत्री विजय कोठारी ने किया, स्वागत उद्भोदन युवा शाखा अध्यक्ष दिनेश चंदवानी ने दिया। आभार युवा शाखा महामंत्री चंद्रप्रकाश आडवाणी ने प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}