कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव निलंबित
पिपल्या जौधा () मल्हारगढ़ तहसील कि ग्राम पंचायत संजीत में पदस्थ सचिव लालसिंह डांगी द्वारा लगातार अपने कार्य क्षेत्र में लापरवाही बरतने के चलते जिला पंचायत सीईओ द्वारा उन्हें पंचायत से हटाकर जनपद पंचायत मल्हारगढ़ अटेच किया गया तथा सचिव ईश्वरलाल गवरी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर के द्वारा जारी पत्र म.प्र क्रमांक/पंचायत सेल/24/ 487आदेश/24 के अनुसार प्रभारी अधिकारी पंचायत प्रकोष्ट जिला पंचायत मंदसौर के दिनांक 06/02/2024 की जाँच रिर्पोट अनुसार ग्राम पंचायत संजीत के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत संजीत जनपद पंचायत मल्हारगढ बंद पायी जाकर ग्राम पंचायत संजीत पर ताला लगा हुआ पाये जाने, निरीक्षण के दौरान ग्रामीणजन ग्राम पंचायत संजीत द्वारा यह अवगत कराया गया है कि सचिव प्रतिदिन ग्राम पंचायत में उपस्थित नही होकर अपनी मर्जी से कभी आते और चले जाते है, तथा अपने मुख्यालय की ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं रहने के कारण ग्रामीण जनो को शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है ।
जॉच रिर्पोट अनुसार यह प्रतित होता है कि सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों में कोई रूचि नही ली जाना, शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का ग्रामीणजनों को समय पर लाभ ना दिलाये जाने, ग्राम पंचायत में अक्सर अनुपस्थित पाये जाना, अपने सचिव पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही तथा उदासीनता बरतने के फलस्वरूप श्री लालसिंह डॉगी सचिव ग्राम पंचायत संजीत जनपद पंचायत मल्हारगढ को म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 भाग-2 – (क), (ख) में निहित प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से सचिव के पद से निलंबित किया किया जाकर ग्राम पंचायत संजीत का अतिरिक्त अतिरिक्त सचिवीय प्रभार श्री ईश्वरलाल गवरी सचिव ग्राम पंचायत नापाखेडा को म.प्र. पंचायत सेवा नियम नियम 2011 की कंडिका 12 के तहत 90 दिवस हेतु आगामी आदेश तक सौपा जाता है । श्री डांगी को निलंबन अवधि में शासन के नियमानुसार जीवन भत्ता प्राप्त होता रहेगा तथा निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत मल्हारगढ किया जाता है ।उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील माना जावे