अपराधमंदसौर जिलाशामगढ़
शराब पीने से रोकने पर भाई ने बहन को धमकाया

==================
शामगढ़-शराब का नशा शराबी से क्या-क्या नहीं करवा सकता है शराब के नशे में व्यक्ति रिश्तो को भी भूल कर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी पर भी आ सकता है lऐसा ही मामला शामगढ़ थाने के ग्राम धामनिया दीवान का आया है जहां पर एक बहन ने अपने भाई सद्दाम हुसैन पिता अब्दुल सत्तार को शराब पीने से रोकने पर गाली गलौज की एवं जान से मारने की धमकी दे डाली l जिस पर फरियादी ने शामगढ़ थाने पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई l शामगढ़ पुलिस ने आरोपी सद्दाम के खिलाफ 294, 427,506 की धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है l